दिल्ली अग्निकांड पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी, सोनिया, और राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने जताया दुख
दिल्ली अग्निकांड को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी,कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई राजनेताओं ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
रविवार की सुबह दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में फैक्ट्री में लगी आग में मृतकों की संख्या 43 हो गई है। इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालाँकि घायलों में कुछ हालत बेहद गंभीर है जिस वजह से मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इस हादसे के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और पीम मोदी समेत कई राजनेताओं ने घटना पर दुःख क्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली की अनाज मंडी में एक कारखाने में रविवार सुबह लगी भीषण आग पर हैरानी जताई है। उन्होंने अपने बयान में हताहतों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अधिकारी अन्य लोगों की जान बचा लेंगे और घायलों को तत्काल उपचार सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बीजेपी की केंद्रीय सरकार और आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार के अधिकारियों से पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
दिल्ली अग्निकांड पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रानी झांसी रोड पर दिल्ली की अनाज मंडी में लगी आग बेहद भीषण है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस घटना में खो दिया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी घटनास्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दिल्ली अग्निकांड के मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। बयान में कहा गया, “पीएम मोदी ने दिल्ली में दुखद आग के कारण अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। पीएम ने आग में गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए भी 50,000 रुपये की मंजूरी दी है।”
दिल्ली अग्निकांड पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए, “दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की दुखद खबर सुनकर बहुत पीड़ा हुई है। मेरी गहन संवेदना प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन लोगों को बचाने और मदद मुहैया कराने की भरसक कोशिश कर रहा है।”
अनाज मंडी में एक फैक्ट्री में आग से मौत पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “संबंधित अधिकारियों को तत्काल आधार पर सभी संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे में मरने वाले लोगों के लिए मुआवाजे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये सरकार देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज सरकार करवाएगी, उन्हें 1-1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
दिल्ली अग्निकांड में बिहार के मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है। बिहार सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजा दिया जाएगा।
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन घटना की जांच होनी चाहिए। किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी, यह एक दुखद घटना है।
दिल्ली के अनाज मंडी में फैक्ट्री में लगी आग से मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली के अनाज मंडी मे, भीषण आग लगने से कईयो की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
दिल्ली अग्निकांड पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने की खबर काफी परेशान करने वाली है। मृतकों के परिवार और प्रियजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आशा है कि राहत और बचाव कार्य जल्द से जल्द और सुचारू ढंग से किया जाएगा।”
दिल्ली अग्निकांड पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी में आग लगने से हुई दर्दनाक मौतों पर बेहद दुखी हूं। मैं दिवंगत परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। मैं भी अभी वहां पहुंच रहा हूं। मैं दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वहां पहुंच कर लोगों की मदद करें।”
चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने अपने संसदीय क्षेत्र में हुए अग्निकांड को लेकर दुःख जताया ह। उन्होंने कहा, “मेरे संसदीय क्षेत्र में आज हुई आग की घटना को लेकर मैं बहुत दुखी हूं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और झांसी से तुरंत दिल्ली लौट रहा हूं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia