नेपाल में आंधी-तूफान से भारी तबाही, 27 लोगों की मौत, 400 से ज्यादा घायल

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पारसा जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। सैकड़ों घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

नेपाल में कई जगहों पर शक्तिशाली तूफान आने से 27 लोगों की मौत हो गई है। ‘द हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के दक्षिणी जिले बारा और उससे सटे परसा में रविवार शाम आए तूफान में करीब 400 लोग घायल हो गए।

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक, घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पारसा जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) के मुताबिक, बचाव अभियानों के तेज होने से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। डीपीओ ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी। राहत और बचाव अभियानों के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने तूफान में मरने वालों के प्रति दुख जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार बिष्णु रिमल के अनुसार, बचाव अभियानों में तेजी लाने के लिए सैन्य बलों को भी तैनात कर दिया गया है।

रिमल ने प्रांत दो के अटॉर्नी जनरल दीपेंद्र झा द्वारा बचाव अभियानों में नेपाली सैन्य बलों को तैनात करने की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वहां तत्काल दो बटालियन तैनात कर दी गई हैं, काठमांडू में यहां मिड एयर बेस में नाइट विजन हैलीकॉप्टर्स को बचाव अभियानों के लिए तैयार रखा गया है। हमारी सुरक्षा एजेंसियां मौसम के अनुकूल होने का इंतजार कर रही हैं।”

खबरों के मुताबिक, तूफान से बड़े स्तर पर नुकासान हुआ है। वहीं अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। ऐसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia