राहुल की विनम्रता, पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए अय्यर से माफी मांगने को कहा
राहुल गांधी के कहने पर मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के बारे में अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली। अय्यर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कहने का वह अर्थ नहीं था जो लगाया जा रहा है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर से आग्रह किया है वे अपने शब्दों के लिए माफी मांगे। राहुल ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पर हमला करने के लिए बीजेपी और पीएम नियमित तौर पर घटिया भाषा का उपयोग करते हैं। लेकिन कांग्रेस की संस्कृति और विरासत उनसे अलग है। मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल की गई भाषा को सही नहीं मानता हूं। कांग्रेस पार्टी और मैं चाहते हैं कि अय्यर इसके लिए माफी मांगे।”
राहुल गांधी की इस प्रतिक्रिया के बाद मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के बारे में अपने शब्दों के लिए माफी मांग ली। अय्यर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कहने का वह अर्थ नहीं था जो लगाया जा रहा है। उन्होंने साफ किया, “मैंने किसी जाति के बारे में नीच शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।” उन्होंने कहा, “अंग्रेजी के शब्द ‘लो’ का हिंदी अनुवाद किया था जिसकी वजह से विवाद हो गया। अगर नीच का अर्थ ‘लो बॉर्न’ होता है तो मैं माफी मांगता हूं।”
अय्यर ने अपने बयान पर हंगामा करने पर बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं। और मैं गुजरात में चुनाव प्रचार भी नहीं कर रहा हूं तो फिर मेरे बयान पर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है?”
इससे पहले एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में अय्यर ने कहा था, “वे (पीएम मोदी) नीच आदमी हैं। ऐसे समय में इस तरह की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है।” अय्यर ने ये बातें पीएम मोदी के उस बयान पर कही थीं जिसमें उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए उन पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया था। मोदी ने एक रैली में कहा कि राष्ट्र के निर्माण में अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान था, लेकिन कुछ लोगों ने उसे कम करने की कोशिश की जिसमें वे सफल नहीं हो पाए।
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के ठीक पहले अय्यर के इस बयान से सियासी माहौल बेहद गर्म हो गया। बीजेपी और खुद पीएम मोदी ने अय्यर के बयान को लपकते हुए कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। बीजेपी ने इस बयान को अपने पक्ष में इस्तेमाल करने की कोशिशें भी शुरू हो गई थी, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी की सारी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए विनम्रता का जो प्रदर्शन किया उससे बीजेपी फिर बैकफुट पर चली गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 07 Dec 2017, 7:33 PM