मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, कहा- संविधान और लोकतंत्र की ताकत के बलबूते जमानत मिली

जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने 'भारत माता की जय' और इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। सिसोदिया ने कहा कि इस आदेश के बाद बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहा हूं।

मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए
मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया। रिहाई के वक्त मनीष सिसोदिया के साथ आप सांसद संजय सिंह भी नजर आए।

जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने 'भारत माता की जय' और इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। सिसोदिया ने कहा कि इस आदेश के बाद बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहा हूं। सिसोदिया ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की ताकत के बलबूते जमानत मिली; इसी ताकत से हमारे नेता अरविंद केजरीवाल की रिहाई भी सुनिश्चित होगी।


उन्होंने कहा कि हमने इस कानूनी लड़ाई को संवैधानिक रूप से उसके तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। उच्चतम न्यायालय के प्रति आभारी हूं जिसने तानाशाही पर कड़ा प्रहार करने के लिए संविधान की ताकत का इस्तेमाल किया।

बता दें कि तिहाड़ में बंद दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे। कथित शराब घोटाले में ट्रायल शुरू होने में हुई देरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में जमानत दे दी है।

जमानत मिलने के बाद उनके तिहाड़ से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था और वह बाहर आ गए। उनका रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंचा था, जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia