महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव साथ लड़ेगी: उद्धव ठाकरे बोले- जो छोड़कर गए उन्हें वापस नहीं लेंगे

जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि जो लोग चले गए हैं क्या वह उन्हें वापस लेंगे? इस पर उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब
user

नवजीवन डेस्क

आज मुंबई में महाविकास अघाड़ी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी की जमकर आलोचना की। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं 22 जनवरी को कालाराम मंदिर गया था। 23 जनवरी को नासिक में कहा गया कि बीजेपी मुक्त राम चाहती है। अयोध्या और नासिक बीजेपी मुक्त राम हो गए हैं। जहां-जहां राम हैं, वहां-वहां बीजेपी हार गई है। राम बीजेपी मुक्त हो गए हैं।

जब उद्धव ठाकरे से पूछा गया कि जो लोग चले गए हैं क्या वह उन्हें वापस लेंगे? इस पर उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया कि बिल्कुल नहीं।

बता दें कि शनिवार को महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों ने मुंबई में मीडिया से बात की। इस दौरान पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमारी मीटिंग हुई है। हम सब साथ हैं, सभी साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, हम सभी दल चुनाव साथ लड़ेंगे।


नैरेटिव तो बीजेपी ने ही सेट किया था-ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक पुराना गाना है। पारिजात में मेरे दरवाजे के पास फूल क्यों गिरते हैं? गाना माणिक वर्मा का है। अगर आप नहीं जानते तो शरद पवार जानते हैं। फिर भी हम पारिजातक को पानी डालने के लिए नहीं छोड़ेंगे। कुछ महीने पहले अमित शाह ने कहा था, नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं, चंद्रबाबू के लिए दरवाजे बंद हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के ही लोग कहते थे कि संविधान बदलने वाला है। उन्होंने ही इस कथा को स्थापित किया था। अच्छे दिन की कहानी का क्या हुआ? 15 लाख का क्या हुआ? अगर हम चीजों को 2014 तक ले जाएं, तो कहानी किसने तय की?

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia