महाराष्ट्र: 2657 किलो प्याज बेचकर किसान को हुआ 6 रुपया मुनाफा, सीएम फडणवीस को भेजी राशि
महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक किसान को 2657 किलो प्याज बेचने के बाद सिर्फ 6 रुपये का मुनाफा हुआ, जिससे नाराज होकर उन्होंने वो 6 रुपये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मनी ऑर्डर कर दिए।
देश के किसानों को प्याज की कीमतें रुला रही हैं। खास तौर पर महाराष्ट्र के किसान बेहाल है। एक और प्याज बेचने के एवज में मिलने वाली मामूली रकम को लेकर किसान ने सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। दूसरी नासिक जिले में कर्ज और कम कीमत मिलने के कारण बीते दो दिन में दो प्याज किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
खबरों के मुताबिक, अहमदनगर के किसान श्रेयस अभाले को 2657 किलो प्याज बेचने के बाद सिर्फ 6 रुपये का मुनाफा हुआ, जिससे नाराज होकर उसने वो 6 रुपये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मनी ऑर्डर कर दिए। श्रेयस ने कहा, ‘‘संगमनेर थोक बाजार में मैं जब 2,657 किलो प्याज लेकर आया तो मुझे 2,916 रुपए मिले। मजदूरी और परिवहन पर आए खर्च के तौर पर 2,910 रुपए चुकाने के बाद मेरे पास सिर्फ छह रुपए बचे।” इससे नाराज होकर श्रेयस अभाले पूरे राशि को सीएम देवेंद्र फडणवीस को मनी ऑर्डर कर दिया।
बता दें कि कुछ ही दिन पहले नासिक जिले के एक किसान संजय साठे ने प्याज की कीमत से नाराज होकर पूरी कमाई यानी 1064 रुपये मनी ऑर्डर से भेज दिए थे। संजय साठे ने कहा था, “मैंने इस सीजन में 750 किलो प्याज का उत्पादन किया, लेकिन पिछले हफ्ते निफड़ थोक बाजार में मुझे 1 रुपये प्रति किलो का भाव मिल रहा था। किसी तरह मैंने मोल-भाव करके 1.40 रुपये प्रति किलो में सौदा तय किया और 750 किलो प्याज के बदले मुझे 1064 रुपये मिले।”
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 750 किलो प्याज के लिए मिले सिर्फ 1064 रुपये, नाराज किसानों ने पीएम मोदी को भेजी अपनी मेहनत की राशि
दूसरी ओर नासिक जिले में प्याज के सही दाम नहीं मिलने से परेशान दो किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। किसानों की आत्महत्या से इलाके में खलबली मच गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतकों की पहचान तात्याभाउ खैरनर और मनोज धोंडगे के तौर पर हुई है। वे उत्तर महाराष्ट्र के बागलाण के रहने वाले थे। नासिक जिले का भारत में प्याज उत्पादन का 50 प्रतिशत हिस्सा है। जिले के किसान दावा कर रहे हैं कि अच्छी फसल होने के कारण उन्हें उनकी उपज की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- PM Modi
- Farmer
- पीएम मोदी
- किसान
- देवेंद्र फडणवीस
- Modi Goverment
- CM Devendra Fadnavis
- प्याज
- किसानों की खुदकुशी
- Onion