महंत परमहंस दास की बीजेपी को चेतावनी, कहा, 2019 तक राम मंदिर नहीं बना तो अंजाम भुगतने के लिए रहें तैयार
महंत परमहंस दास ने कहा है कि अगर बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में आना चाहती है तो उसे राम मंदिर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो हम उसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे।
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दे को लेकर शून्य से शिखर तक का सफर तय करने वाली बीजेपी अब खुद ही अपने ही बनाए जाल में फंसती नजर आ रही है। 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर नहीं बनने पर महंत परमहंस दास ने बीजोपी को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
महंत परमहंस दास ने कहा कि अगर बीजेपी 2019 लोकसभा चुनाव में दोबारा सत्ता में आना चाहती है तो उसे राम मंदिर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने ऐसा नहीं किया तो हम उसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि उसकी लोकसभा चुनाव में हार हो। महंत सुरेश दास ने यह प्रतिक्रिया केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के उस बयान पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी 2019 का लोकसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia