मध्य प्रदेश में जनता से जबरन चुनावी चंदा वसूल रही है शिवराज सरकार: कांग्रेस
मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अरबों रुपये का घोटाला किया। उन्होंने कहा कि करों के जरिए जनता से करोड़ों रुपये कमाने वाली सरकार अब लोगों से चुनावी चंदा वसूल रही है।
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता से चुनावी चंदा लेने पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बीजेपी राज्य में जनता पर दबाव डालकर चंदा वसूल रही है। अजय सिह ने रविवार को जारी एक बयान में जनता से, विशेषकर व्यवसायी वर्ग से अपील की है कि वे बीजेपी को कोई चंदा न दें, क्योंकि वे उनके ही वोटों से सत्ता में बैठे हैं और जीतने के बाद उन्होंने (बीजेपी नेताओं) जनता द्वारा कर के रूप में दिए करोड़ों रुपयों का घोटाला किया है।
उन्होंने कहा, "घोटालों और भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी बीजेपी सरकार ने विकास की राशि में न केवल अरबों रुपये का घोटाला किया, बल्कि व्यापमं जैसे महाघोटाले कर प्रदेश के छात्र-छात्राओं से करोड़ों रुपये वसूले। इसके अलावा डीजल, पेट्रोल पर वैट सहित अन्य करों के जरिए जनता से करोड़ों रुपये कमाने वाली सरकार को अब भी सुकून नहीं मिला तो वह चुनावी चंदे के बहाने जनता की जेब में डाका डालने जा रही है।"
अजय सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार सत्ता के रसूख का इस्तेमाल कर डरा-धमकाकर चंदा वसूली कर रही है। सिह ने जनता से कहा है कि अगर भाजपा चंदा वसूली करती है तो वे कांग्रेस को बताएं, कांग्रेस जबरन वसूली करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराएगी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 12 Aug 2018, 5:44 PM