मध्य प्रदेश: पट्टाधारियों के लिए सीएम कमलनाथ की खास सौगात, पट्टे की जमीन का मालिकाना हक देगी सरकार
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 255 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है। निर्माण एजेंसी के चयन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है।
मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पट्टाधारियों को मालिकाना हक दिया जाएगा, और इसके लिए सरकार राजस्व संहिता में संशोधन करेगी। इसके साथ ही सरकार अतिथि शिक्षकों को सेवा से अलग नहीं किया जाएगा। बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिपरिषद के फैसलों की जानकारी राज्य के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने दी।
राजस्व मंत्री राजपूत ने बताया, "राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जाने वाली जमीन के पट्टों पर पट्टाधारी को पहले मालिकाना हक नहीं मिलता था। उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर वाली पुस्तिका दी जाती थी। लेकिन इसका इस्तेमाल बैंक से लोन लेने, जमानत सहित अन्य कार्यो में नहीं किया जा सकता था।"
राजस्व मंत्री के अनुसार, "सरकार ने राजस्व संहिता की धारा 244 में संशोधन करके ग्रामीण क्षेत्र के पट्टाधारियों को मालिकाना हक दिए जाने का फैसला किया है। इससे पट्टाधारी राजस्व पुस्तिका का इस्तेमाल बैंक से लोन लेने, कोर्ट से जमानत आदि के लिए कर सकेंगे।"
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बताया, "यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों को सेवा से अलग नहीं किया जाएगा। उन्हें अनुभव और योग्यता के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। नियमितीकरण के लिए सरकार ने एक समिति बनाई है, जिसके फैसले के आधार पर ही निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि सरकार एक वर्ग या विभाग के लिए कोई फैसला नहीं ले सकती है।"
इसके अलावा मंत्रिपरिषद ने जबलपुर के भेड़ाघाट नगर में सब रीजनल विज्ञान केंद्र की स्थापना करने की मंजूरी दी है। महिला बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए 255 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूर की गई है। निर्माण एजेंसी के चयन की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia