मध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ बोले- कैलाश विजयवर्गीय तय करें वह बीजेपी नेता हैं या माफिया नेता

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय द्वारा पिछले दिनों इंदौर में दिए गए बयान को लेकर कहा, “यह तो कैलाश विजयवर्गीय को ही तय करना पड़ेगा कि वह बीजेपी के नेता बने रहना चाहते हैं या माफिया का नेता बनना चाहते हैं।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा इंदौर में दिए गए आग लगाने वाले बयान पर रविवार को तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह विजयवर्गीय को तय करना है कि वह बीजेपी के नेता रहना चाहते हैं या माफिया के नेता।

मुख्यमंत्री कमलनाथ से यहां संवाददाताओं ने विजयवर्गीय द्वारा पिछले दिनों इंदौर में दिए गए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, "यह तो कैलाश विजयवर्गीय को ही तय करना पड़ेगा कि वह बीजेपी के नेता बने रहना चाहते हैं या माफिया का नेता बनना चाहते हैं।"


बता दें कि बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने इंदौर में शहर की समस्याओं को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बुलाया था। जब अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे तो विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं के साथ संभागायुक्त के निवास के सामने धरना दिया। इस दौरान उनकी अधिकारियों से बहस भी हुई। बहस के दौरान विजयवर्गीय ने कहा था, "अगर संघ के पदाधिकारी शहर में न होते तो इंदौर में आग लगा देता।"

रविवार को बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत बीजेपी के ही 350 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सभी पर धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है।

राज्य में यूरिया संकट के सवाल पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "यह केंद्र सरकार के रवैए के कारण हुआ है। केंद्र ने लापरवाही की है और यह उसी का नतीजा है।"

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia