मध्य प्रदेश: सट्टा बाजार में भी हारी बीजेपी, सटोरियों की पहली पसंद बनी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में भी हवा का रुख बदल गया है। बीते दो हफ्तों में राज्य की परिस्थितियां ऐसी बदली हैं कि बाजार ने बीजेपी से अपना रुख मोड़कर कांग्रेस की तरफ कर लिया है।
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन रह गए हैं। 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए पूरे राज्य में चुनावी माहौल अपने चरम पर है। ऐसे में राज्य के सट्टा बाजार पर भी चुनावी रंग चढ़ गया है। खबरों के मुताबिक जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही भोपाल के सट्टा बाजार का भी रुख तेजी से बदलता जा रहा है। बीते दो हफ्तों में राज्य के सट्टा बाजार का पूरा रुख ही पलट गया और बाजार ने बीजेपी से अपना रुख मोड़कर कांग्रेस की तरफ कर लिया है। हवा का रुख ऐसा पलटा है कि बीजेपी को पछाड़कर कांग्रेस सटोरियों की पहली पसंद बन गई है।
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक दो हफ्ते पहले तक मध्य प्रदेश के सट्टा बाजार में सटोरिये आगामी चुनाव में बीजेपी को आगे मानकर चल रहे थे। लेकिन, पिछले कुछ दिनों के दौरान कांग्रेस के प्रचार अभियान और सियासी किलेबंदी से परिस्थितियां ऐसी बदलीं कि बाजार का पूरा मूड बदल गया। खबर के मुताबिक भोपाल का सट्टा बाजार पिछले एक महीने से बीजेपी पर दांव खेल रहा था। लेकिन, अब वह कांग्रेस के पक्ष में हवा होने की बात कर रहा है। सट्टेबाजों के मुताबिक अब परिस्थितियां बिल्कुल उलट गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भोपाल का सट्टा बाजार राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 116 से ज्यादा और बीजेपी को 102 से अधिक सीट मिलने की बात कर रहा है।
मध्य प्रदेश के अलावा सट्टा बाजार में राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लेकर भी हलचल है। सट्टा बाजार में तो राजस्थान में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी तक हो गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ में मुकाबला रोचक बताया जा रहा है इसलिए सटोरिये सेफ खेल रहे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ को लेकर सट्टा बाजार में कोई भविष्यवाणी नहीं कर रहा है।
गौरतलब है कि भारत में सट्टा बाजार पूरी तरह से गैरकानूनी है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तमाम सक्रियता के बावजूद क्रिकेट मैचों और चुनावों में यह पूरी तरह से सक्रिय हो जाता है। बताया जाता है कि चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों की जीत-हार पर बाजार में करोड़ों रुपये दांव पर लगाए जाते हैं। खबरों के अनुसार वर्तमान विधानसभा चुनावों को लेकर भी यह बाजार काफी सक्रिय है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- bjp
- Congress
- Betting
- बीजेपी
- कांग्रेस
- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव
- Madhya Pradesh Assembly Election
- Assembly Elections 2018
- 2018 विधानसभा चुनाव
- सट्टेबाजी