मध्य प्रदेश: शिव‘राज’ में बीजेपी नेता की दबंगई, ड्यूटी कर रही महिला पुलिस अधिकारी की फाड़ी वर्दी

राज्य की सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ विवाद होने पर उनके साथ अभद्रता करने और उनकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश में आम महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं तो आम बात हैं, लेकिन अब राज्य में महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है, जहां बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने वाहन चेकिंग कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस के अनुसार, यह घटना लिधौरा थाने की थाना प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर द्वारा सोमवार देर शाम वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया, “महिला उपनिरीक्षक वाहनों की चैकिंग कर रही थीं। इसी दौरान मोटर साइकिल से वहां से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी नेता ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी और भागने लगा। लेकिन महिला पुलिस अधिकारी ने उसे रोक लिया और समझाने का प्रयास किया तो वह शख्स अभद्रता पर उतर आया।”

सुरेंद्र जैन ने आगे बताया कि आरोपी बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को लातो और घूसों से मारा और उनकी वर्दी फाड़ दी। जैने ने बताया कि आरोपी बीजेपी नेता का नाम मुबेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी पंकज अभी फरार है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM