मध्य प्रदेश: भोजशाला परिसर में ASI का सर्वेक्षण आठवें दिन भी जारी, सुरक्षा कड़ी की गई
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में भोजशाला परिसर में 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। सर्वेक्षण के आठवें दिन एएसआई दल में दो नये विशेषज्ञ शामिल हुए।
मध्य प्रदेश की उच्चतम अदालत के निर्देशानुसार, धार स्थित भोजशाला और कमाल मौला की मस्जिद के परिसर में, भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य कठोर सुरक्षा के मध्य लगातार आठवें दिन भी, शुक्रवार को अनवरत जारी रहा।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा हर शुक्रवार को अदा की जाने वाली नमाज के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई।
एएसआई दल के सदस्य अलग-अलग उपकरणों से लैस होकर इस विवादित परिसर में सुबह छह बजे सर्वेक्षण के लिए पहुंचे। धार के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मौजूदा सुरक्षा बलों के अलावा शुक्रवार को भोजशाला परिसर में 35 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए। भोजशाला परिसर में पहले आमतौर पर लगभग 1,600 लोग नमाज अदा करते थे, लेकिन एएसआई का सर्वेक्षण शुरू होने बाद पिछले शुक्रवार अपराह्न एक से तीन बजे के बीच इस परिसर में लगभग 2,400 लोगों ने नमाज अदा की थी।’’
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में भोजशाला परिसर में 150 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। सर्वेक्षण के आठवें दिन एएसआई दल में दो नये विशेषज्ञ शामिल हुए।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया, ‘‘सुरक्षा व्यवस्था के तहत सर्वेक्षण शुरू होने के पहले दिन से ही भोजशाला परिसर और इसके आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए थे।’’
रमजान का यह तीसरा शुक्रवार है। पिछले सप्ताह नमाज के दौरान एएसआई का दल भोजशाला परिसर से बाहर निकल गया था।
सूत्रों ने बताया कि एएसआई दल ने भोजशाला परिसर में अपने सर्वेक्षण के दौरान एक जगह नींव के नीचे कुछ शहतीर (बीम) देखे हैं और दल को इससे कोई ठोस निष्कर्ष निकालने के लिए परिसर के अन्य स्थानों की खुदाई भी करनी पड़ सकती है।
हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले आशीष गोयल तथा गोपाल शर्मा और मुसलमानों के नेता अब्दुल समद सर्वेक्षण के दौरान एएसआई दल के साथ थे।
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने 11 मार्च को एएसआई को छह सप्ताह के भीतर भोजशाला परिसर का "वैज्ञानिक सर्वेक्षण" करने का आदेश दिया था। इसके बाद एएसआई ने 22 मार्च से इस परिसर का सर्वेक्षण शुरू किया था।
यह परिसर एक मध्ययुगीन स्मारक है जिसे हिंदू समुदाय वाग्देवी (सरस्वती) का मंदिर मानता है, जबकि मुस्लिम समुदाय इसे कमाल मौला मस्जिद बताता है।
एएसआई के सात अप्रैल 2003 को जारी आदेश के अनुसार तय व्यवस्था के मुताबिक हिंदुओं को प्रत्येक मंगलवार भोजशाला में पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुस्लिमों को हर शुक्रवार इस जगह पर नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia