अजब एमपी की गजब कहानी! शराब की बोतलों पर प्रशासन ने लगवा दिए ‘मतदाता जागरूकता’ के स्टीकर
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए झबुआ के जिला प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर बांट दिए। इन स्टीकरों को शराब की बोतलों पर लगाकर लोगों के बीच पहुंचाने का आदेश दिया गया था।
अपनी घोषणाओं के लिए जानी जाने वाली मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार और उसका प्रशासनिक अमला एक बार फिर अजीब फैसले को लेकर चर्चाओं में है। चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने का एक अभियान प्रशासन के लिए फजीहत बन गया है।
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए झबुआ के जिला प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों पर मतदाता जागरूकता के स्टीकर बांट दिए। इन स्टीकरों को शराब की बोतलों पर लगाकर लोगों के बीच पहुंचाने का आदेश दिया गया। जैसे ही लोगों के बीच यह स्टीकर पहुंचा शिवराज सरकार और प्रशासन की आलोचना शुरू हो गई। शराब की बोतलों पर लगे मतदाता जागरूकता अभियान के स्टीकर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार और प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई। किरकिरी होने के बाद झबुआ जिला प्रशासन ने तत्काल इन सभी स्टीकरों को शराब की दुकानों से वापस लौटाने का आदेश जारी करना पड़ा।
वहीं झबुआ के एक्साइज अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने बड़े स्तर पर चल रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत शराब की बोतलों पर भी स्टीकर लगाकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल इस अभियान को रोकने का फैसला लिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि जारी किए गए सभी स्टीकरों को दुकानदारों से वापस ले लिया गया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। राज्य में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Madhya Pradesh
- शिवराज सरकार
- मध्य प्रदेश
- मतदाता जागरूकता अभियान
- शराब की बोतलों पर स्टीकर
- Voter Awareness Stickers