लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा, जलियांवाला बाग नरसंहार पर माफी मांगे ब्रिटेन
लंदन के मेयर सादिक खान ने जलियांवाला बाग कांड पर ब्रिटेन से माफी मांगने को कहा है। 5 दिसंबर को सादिक खान अमृतसर पहुंचे और वहां उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
पंजाब के अमृतसर में लंदन के मेयर सादिक खान ने जलियांवाला बाग कांड पर बयान देते हुए कहा कि ब्रिटेन को इस नरंसहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। 5 दिसंबर को सादिक खान अमृतसर पहुंचे और वहां उन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जलियांवाला बाग परिसर का दौरा करने के बाद सादिक खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने यह बात कही।
ब्रिगेडियर जनरल रेगिनाल्ड डायर के नेतृत्व में 13 अप्रैल 1919 को ब्रिटिश सेना ने महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत सैकड़ों निर्दोष लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं। आलम ये था कि इस दौरान पीड़ितों के पास बचकर भागने की कोई जगह तक नहीं थी, क्योंकि ब्रिटिश सैनिकों ने एकमात्र संकरे प्रवेश द्वार को बंद कर दिया था। इस नरसंहार में वहां मौजूद सैकड़ों लोग मारे गए थे।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ अक्टूबर 1997 में जलियांवाला बाग का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने नरसंहार के लिए माफी नहीं मांगी थी। फरवरी 2013 में जलियांवाला बाग का दौरा करने के दौरान तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने नरसंहार पर अफसोस जताया था, और अब लंदन के मेयर सादिक खान ने जलियांवाला बाग नरंसहार को लेकर ब्रिटेन से माफी मांगने की बात कही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia