हरियाणा में बीजेपी के पास पर्याप्त उम्मीदवार भी नहीं, दलबदल कर आए लोगों को दिए गया टिकट: हुड्डा

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का ‘400 पार’ का दावा केवल एक नारा बनकर रह जाएगा क्योंकि दक्षिण भारत में उसका सफाया हो जाएगा जबकि उत्तरी राज्यों में उसकी सीटें आधी हो जाएंगी।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास अपने पर्याप्त उम्मीदवार नहीं है, इसलिए उसने हरियाणा की 10 लोकसभा सीट पर विपक्षी दलों को छोड़कर आए लोगों को टिकट दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मजबूत दावेदारों की एक सूची है और पार्टी हरियाणा में जिन नौ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, उनके लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। राज्य की कुरूक्षेत्र सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन की घटक आम आदमी पार्टी (आप) चुनाव लड़ रही है।

हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का ‘400 पार’ का दावा केवल एक नारा बनकर रह जाएगा क्योंकि दक्षिण भारत में उसका सफाया हो जाएगा जबकि उत्तरी राज्यों में उसकी सीटें आधी हो जाएंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे ‘‘हरियाणा (जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं) में कांग्रेस सरकार के गठन की नींव भी रखेंगे क्योंकि हर वर्ग भाजपा सरकार से नाखुश है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज बेरोजगार युवा सड़कों पर जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, किसान एमएसपी (फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य) नहीं मिलने से नाराज हैं... वहीं श्रमिक और मध्यम वर्ग आय घटने से निराश हैं।’’

कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वियों ने दावा किया है कि पार्टी मुकाबले से भाग रही है और उसने अभी तक हरियाणा में लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। इस पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए राज्य में अपने उम्मीदवार भी नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और अन्य दलों के लोगों को भाजपा में शामिल किया गया और टिकट दिए गए।’’

हुड्डा ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के पास टिकट के लिए मजबूत दावेदारों की एक लंबी सूची है। सभी नामों पर चर्चा करने में निश्चित रूप से समय लगता है, लेकिन उम्मीदवारी लगभग तय हो चुकी है और पार्टी नेतृत्व कभी भी नाम जारी कर सकता है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia