कहीं चलीं लाठियां तो कहीं खराब रही ईवीएम, ऐसे बीता लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, जानिए कहां पड़े कितने प्रतिशत वोट 

सोमवार को लोकसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो गया। इस दौरान 9 राज्यों की 72 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान के दौरान देश में कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आयीं। इसके अलावा कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के चलते घंटों मतदान प्रक्रिया बाधित रही।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। सोमवार को उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। शाम 7 बजे तक कुल 62.21फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान बिहार में 58.92%, जम्मू कश्मीर में 9.79% मध्य प्रदेश में 66.68% महाराष्ट्र में 55.88% ,ओडिशा में 64.05%, राजस्थान में 66.72%, यूपी में 56.50%, पश्चिम बंगाल में 76.59 और झारखण्ड में 63.77% मतदान हुआ।

इस दौरान देश में कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आयीं तो कहीं ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से मतदान प्रक्रिया घंटों तक प्रभावित रही।

पश्चिम बांगाल के आसनसोल के पोलिंग बूथ नंबर 125 और 129 में बीजेपी और सीपीआईएम कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हंगामे के बाद सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज किया। वहीं दूसरी तरफ आसनसोल की ही बूथ संख्या 199 के बाहर टीएमसी कार्यकर्त्ता सुरक्षा बलों से भिड़ गए। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की गयी।

इसके अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा महाराष्ट्र में ईवीएम में खराबी के वजह से मतदान प्रक्रिया घंटों तक बाधित रही। उत्तर प्रदेश के हरदोई लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए लाइन में खड़े ओमपाल सिंह नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

मतदान के दौरान मुंबई की लोकसभा सीटों पर फिल्मी सितारों की खूब धूम रही। देश भर की कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, पूनम महाजन, उर्मिला मतोंडकर समेत कई उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई। चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किये जाएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia