लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: एक्जिट पोल ईवीएम से छेड़छाड़ या उन्हें बदलने का गेम प्लान है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को ‘गप’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह ‘हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान’ है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा।
एक्जिट पोल ईवीएम से छेड़छाड़ का गेम प्लान: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को ‘गप’ करार देते हुए रविवार को कहा कि यह ‘हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान’ है। उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा।
एक्जिट पोल के अनुमान असली नतीजों की छवि नहीं हो सकते- कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि एक्जिट पोल के नतीजे असली नतीजों की छवि नहीं हो सकते, क्योंकि जब पूरे राज्य में घूमकर आप नतीजों का अनुमान नहीं लगा सकते तो फिर सर्वे एजेंसियां कैसे अंदाज़ा लगा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में और पंजाब में कांग्रेस का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहने की उम्मीद है।
चुनाव आयोग खुद डरा हुआ है, मोदी के सामने नतमस्तक लेकिन अब और नहीं- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि, “इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से चुनाव के शेड्यूल तक नमो टीवी, मोदी की आर्मी और अब केदारनाथ का ड्रामा, चुनाव आयोग मोदी के सामने नतमस्तक। चुनाव आयोग खुद डरा हुआ है, अब और नहीं।”
मतदान के बीच आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बीच दिल्ली में आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्र बाबू नायडू ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की है।
टीडीपी ने भी की चुनाव आयोग से की पीएम की शिकायत, केदारनाथ में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
टीएमसी के बाद टीडीपी ने भी पीएम मोदी की चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीडीपी ने पीएम मोदी पर केदारनाथ और बदरीनाथ में आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। टीडीपी ने आयोग के लिखे पत्र में कहा है कि पीएम मोदी केदारनाथ और बदरीनात में आधिकारिक यात्रा पर गए हैं। इस दौरान उन्हें मीडिया ने कवरेज दी, जिसका प्रसारण किया गया।
दिल्ली: दरियागंज के बूथ नंबर-32 दोबारा डाले जा रहे हैं वोट
निर्मला सीतारमण ने आदर्श आचर संहिता खत्म होने तक बंगाल में अर्धसैनिक बलों को तैनाती की मांग की
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आदर्श आचर संहिता खत्म होने तक बंगाल में अर्धसैनिक बलों को तैनात रखने की मांग की है।
प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ वोट देने के लिए अभिनेता फरहान अख्तर ने भोपाल के लोगों से अपील की
भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ वोट देने के लिए अभिनेता फरहान अख्तर ने भोपाल के लोगों से अपील की है।
राबड़ी देवी बोलीं- प्रज्ञा के बयान पर नीतीश को तकलीफ तो सरकार से क्यों नहीं हो जाते अलग
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी की प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को दशभक्त बताने वाले बयान पर अगर नीतीश को तकलीफ हो रही है तो वे सरकार से अलग क्यों नहीं हो जाते। राबड़ी देवी ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या विचार करती है, यह उसके ऊपर निर्भर करता है।
टीएमसी का चुनाव आयोग को पत्र, कहा- केदारनाथ में पीएम को मीडिया कवरेज देना आचार संहिता का उल्लंघन
टीएमसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम मोदी पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है। पत्र में लिखा है, “लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान पिछले 2 दिनों से मीडिया द्वारा व्यापक रूप से कवरेज दी जा रही है। यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।”
इस चुनाव में मां-बहनों ने अहम भूमिका निभाई है, मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं: राहुल गांधी
प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे वाले बयान पर नीतीश बोले- ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए: नीतीश
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर बिहार के सीएमन नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा बयान बर्दाश्त से बाहर है और बीजेपी को साध्वी को पार्टी से बाहर करने पर विचार करना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है।
यूपी के चंदौली में नोट देकर दलितों की उंगली पर लगा दी स्याही ताकि न दे पाएं वोट, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप
उत्तर प्रदेश के चंदौली में वोट न देने के लिए नोट बांटने का मामला सामने आया है। चंदौली लोकसभा के ताराजीवनपुर गांव में दलित बस्ती के लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वोट न देने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है। दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि वोट न देने के लिए उनको न सिर्फ पैसे दिए गए, बल्कि उनकी उंगलियों पर चुनाव में इस्तेमाल की जानी वाली स्याही भी लगा दी गई ताकि वो वोट न दे सकें। उनका आरोप है कि उन्हें 500-500 रुपये दिए गए और वोट न देने के लिए कहा गया।
इस मामले में चंदौली के एसडीएम का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता थाने में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता वोट डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को अपनी शिकायत में यह लिखना होगा कि उनकी उंगलियों पर जबरदस्ती स्याही लगाई गई है।
8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 10 करोड़ मतदाता 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मता दांव पर है।
8 राज्यों की 59 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर थोड़ी देर में मतदान शुरू होगा। 10 करोड़ मतदाता 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।
7वें चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर है:
इस चरण में 7 केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गजों की किस्मता दांव पर है। पीएम मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के अजय राय और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव से है। 7वें चरण की प्रमुख सीटों में से बिहार की पटना साहिब सीट भी शामिल है। यहां से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा से है। बक्सर सीट से अश्विनी चौबे और आरजेडी नेता मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से चुनाव मैदान में हैं।
वहीं पंजाब के गुरदासपुर से अभिनेता सनी देओल बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ से है। अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट चुनाव मैदान में हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia