लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: बीजेपी सांसद को जूता मारने वाले को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, कहा- कुछ गलत नहीं मिला
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पार्टी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने वाले शक्ति भार्गव को पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस ने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ और उसका मकसद केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करना था।
बीजेपी सांसद को जूता मारने वाले को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, कहा- कुछ गलत नहीं मिला
बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पार्टी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने वाले शक्ति भार्गव को पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने छोड़ दिया है। पुलिस ने कहा कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ और उसका मकसद केवल मीडिया का ध्यान आकर्षित करना था।
ओवैसी ने पीएम को कहा झूठों का सरदार, बोले- आतंकवाद से लड़ना चाहते तो नहीं बनाते आतंक के आरोपी को उम्मीदवार
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप (मोदी) आतंक से लड़ना चाहते तो आतंकवादी के आरोपी को उम्मीदवार नहीं बनाते। ओवैसी ने यह बात बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कही
चुनाव आयोग से साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी खत्म करने की मांग
मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। तहसीन पूनावाला ने चुनाव आयोग से मांग की है कि साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। पूनावाला ने कहा है कि साध्वी के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं में लिप्त होने का मामला चल रहा है, वे जमानत पर बाहर हैं, ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए।
राहुल गांधी ने सकाल मीडिया को दिए गए इंटरव्यू का लिंक शेयर किया
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “सकाल मीडिया ग्रुप के अभिजीत पवार से एक इंटरव्यू में अच्छी चर्चा हुई, मुझे बातचीत में काफी मजा आया। इंटरव्यू का ये है लिंक”
बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा के खिलाफ याचिका, मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित ने चुनाव लड़ने पर उठाए सवाल
मालेगांव ब्लास्ट पीड़ित ने एनआईए कोर्ट में याचिका दाखिल साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए हैं। याचिका में कहा गया है कि साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने से स्वास्थ्य कारणों के चलते जमानत दी थी। ऐसे में वे भोपाल से बीजेपी की टिकट पर चुनाव कैसे लड़ सकती हैं।
मुख्तार अब्बास नकवी को ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर चुनाव आयोग से फटकार
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। साथ ही आयोग ने नकवी से कहा कि आगे वे चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा बलों के संदर्भों का इस्तेमाल न करें और भविष्य में ऐसे बयान देने से बचें।
कर्नाटक: सीएम एचडी कुमारास्वामी के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने तलाशी ली
यूपी: आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया
हमने चुनाव आयोग से फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से रोक हटाने की मांग की है: विवेक ओबरॉय
फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के निर्माता और अभिनेता विवेक ओबरॉय ने दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। ओबरॉय ने कहा, “चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को फिल्म देखी थी, हमने उनसे पूछा फिल्म कैसी लगी? उनका फैसला क्या होगा नहीं पता, लेकिन हम उनके जवाब से खुश हैं। हमने उनसे सिर्फ यही अपील की है कि फिल्म को रिलीज होने दिया जाए।”
केरल: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ केस दर्ज
केरल बीजेपी के अध्यक्ष पीएस श्रीधरन पिल्लई के खिलाफ राज्य की पुलिस ने केस दर्ज किया है। पिल्लई पर अत्तिंगल में सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप लगा है।
चुनाव आयोग द्वारा ‘फिल्म नरेंद्र मोदी’ देखने के बाद विवेक ओबरॉय पक्ष रखने पहुंचे
चुनाव आयोग ने फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को देखने के बाद फिल्म के निर्माताओं को अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय और फिल्म निर्माता अपना पक्ष रखने के लिए चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने पहुंच गए हैं।
दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर जूता फेंका गया
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर जूता फेंका गया है। भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर जीवीएल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी दौरान हॉल में मौजूद एक शख्स ने जूता फेंका। बताया जा रहा है कि आरोपी कानपुर का रहने वाला है।
असम: मतदान को लेकर असम के बुजुर्ग मतदाताओं में उत्साह
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने तालुका में डाला वोट
लखनऊ: नामांकन दाखिल करने के बाद पूनम सिन्हा ने रोड शो किया
लखनऊ में नामांकन दाखिल करने के बाद समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूनम सिन्हा ने गुरुवार को रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव मौजूद थीं। पूनम सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी हैं। कुछ दिन ही पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी।
कांग्रेस का आरोप महाराष्ट्र में धीमे काम कर रहा ईवीएम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र मुख्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम के धीमे काम करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। राज्य कांग्रेस का आरोप है कि महाराष्ट्र के शोलापुर, नांदेड़ और हिंगोली में ईवीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही है और इस वजह से वोटिंग प्रतिशत काफी कम आ रहा है।
कर्नाटक: मैसूर में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके बेटे ने डाला वोट
यूपी: बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधीने सुल्तापुर से नामांकन पत्र दाखिल किया
महाराष्ट्र: बुलढाड़ा के पोलिंग बूथ नंबर 193 पर दिव्यांग मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है
जम्मू-कश्मीर: फारूक और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मतदान किया
लखनऊ: एसपी, बीएसपी और आरलडी की उम्मीदवार पून सिन्हा ने पर्चा भरा
शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की कुछ दिन पहले ही सदस्यता हासिल की थी। अब उन्होंने लखनऊ से एसपी, बीएसपी और आरलडी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह पर कार्रवाई, डीएम ने किसी भी बूथ में जाने पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह पर डीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने भोला सिंह के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने से रोक लगा दी गई है। भोला सिंह यहां के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। इस दौरान वे ईवीएम के पास जाने लगे। बाहर खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद बीजेपी सांसद सुरक्षा कर्मियों से उलझ गए। इस घटना के बाद डीएम ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की है।
पश्चिम बंगाल: बीजेपी उम्मीदवार देवश्री चौधरी ने टीएमसी पर पूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल के के रायगंज से बीजेपी उम्मीदवार देवश्री चौधरी ने टीएमसी पर बूथ कैप्चरिंग की कोशिश का आरोप लगाया है।
मथुरा: मतदान के बाद हेमा मालिनी ने अपनी जीत का किया दावा
बिहार: कटिहार में 98 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया
बीएसपी के प्रत्याशी दानिश अली का आरोप, बुर्के में भेजकर फर्जी मतदान करवा रही बीजेपी
यूपी के अमरोहा से बीएसपी प्रत्याशी दानिश अली ने कहा कि बीजेपी अपने लोगों को बुर्के में भेज रही है और फर्जी मतदान करवा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसद प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।
असम: सिल्चर से कांग्रेस प्रत्याशी सुष्मिता देव ने मां के साथ किया मतदान
कर्नाटक: पूर्व पीएम और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने पत्नी संग वोट डाला
बिहार: भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने परिवार के साथ वोट डाला
बिहार के भागलपुर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने परिवार के साथ वोट डाल दिया है। अश्विनी कुमार चौबे बक्सर से बीजेपी के प्रत्याशी हैं।
मथुरा: राधा वल्लभ कॉलेज में राज बब्बर ने मतदान किया
मथुरा के राधा वल्लभ कॉलेज में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने मतदान कर दिया है। राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में अस्पताल से जाकर 80 साल की बुजुर्ग महिला ने वोट डाला
कर्नाटक: बेंगलुरु के जयानगर में 91 साल के बुजुर्ग दंपत्ति ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
तमिलनाडु: चेन्नई में एएमएमके प्रमुख टीटी दिनाकरन ने डाला वोट
बिहार: भागलपुर में 90 साल की बुजुर्ग मतदाता उर्मिला और आशा ने मतदान किया
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के गांदरबल में मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाता
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में नवविवाहित जोड़े ने मतदान किया
चेन्नई: डीएम के प्रमुख एमके स्टालिन ने डाला वोट
कर्नाटक: सीएम एचडी कुमारास्वामी ने पत्नी के साथ मांड्या में मतदान किया
तमिलनाडु: डीएमके महासचिव अनबझगन ने वोट डाला
तमिलनाडु में डीएमके महासचिव अनबझगन ने अपना वोट मयलापुर के एक मतदान केंद्र पर डाल दिया है।
मणिपुर: सीएम एन बीरेन सिंह मतदान किया
जब आज आप वोट देंगे तो ध्यान रखिए कि आप 'न्याय' के लिए वोट कर रहे हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब आज आप वोट देंगे तो ध्यान रखिए कि आप 'न्याय' के लिए वोट कर रहे हैं। हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए न्याय, हमारे संघर्षरत किसानों के लिए, उन छोटे व्यापारियों के लिए जिनके व्यवसाय नटबंदी में बर्बाद हो गए थे। उन लोगों के लिए जिन्हें उनकी जाति या धर्म के कारण सताया गया।”
तमिलनाडु: शिवगांगा में बीजेपी उम्मीदार एच राजा ने वोट डाला
बेंगलुरु: आरएसएस नेता दत्तात्रेय होसबोले ने मतदान किया
कार्नाटक: तुमकुर उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला
तमिलनाडु: तुत्थूकुडी में कनिमोझी ने डाला वोट
तमिलनाडु के तुत्थूकुडी में कनिमोझी ने अपना वोट डाल दिया है। तुत्थूकुडी लोकसभा सीट से की कनिमोझी चुनाव लड़ रही हैं ।
निर्मला सीतारमण और पी चिदंबरम ने डाला वोट
कर्नाटक: पीडब्ल्यूडी मंत्री रेवन्ना ने मतदान से पहले पूजा की
पुडुचेर: उप-राज्यपाल किरण बेदी ने मतदान किया
बेंगुरु: अभिनेता प्रकाश राज वोट डालने के लिए बोलिंग बूथ पर लाइन में लगे
पश्चिम बंगाल: डार्जीलिंग में बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों पर पहुंचे मतदाता
छत्तीसगढ़: मतादन के बीच एनकाउंटर, दो नक्सली मारे गए
महाराष्ट्र: सोलापुर में गर्भवती महिला ने पति के साथ मतदान किया
मणिपुर: राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने डाला वोट
कर्नाटक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण ने जयानगर में मतदान किया
पुडुचेर: उप-राज्यपाल किरण बेदी मतदान के लिए लाइन में लगीं
तमिलनाडु: सीएम पलानीस्वामी ने सेलम में मतदान किया
कर्नाटक: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारण मतदान के लिए जयानगर में पोलिंग बूथ पर पहुंचीं
पीएम मोदी ने मतदाताओं से मतदान की अपील की
पश्चिम बंगाल: ईवीएम में खराबी के चलते दिनाजपुर में अभी भी मतदान शुरू नहीं हो पाया है
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में ईवीएम में खराबी के चलते अभी भी मतदान शुरू नहीं हो पाया है।
तमिलनाडु: कार्ति चिदंबरम ने अपनी पत्नी के साथ शिवगंगा में डाला वोट
महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने डाला वोट
महाराष्ट्र के सोलापुर में सुशील कुमार शिंदे ने वोट डाल दिया है। शिंदा यहां से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।
तमिलनाडु: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने डाला वोट
12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। 1629 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बेंगलुरु में लोग मतदान के लिए बोलिंग बूथ पर लाइन में लगे हुए हैं।
12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर 7 बजे शुरू होगा मतदान, तैयारी पूरी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। 1629 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, इनमें से 120 महिलाएं हैं। दूसरे चरण में 97 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नगदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद्द कर दिया गया, जबकि कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा पूर्व सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, असम की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5 लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों पर, तमिलनाडु की 38 सीटों पर और पुदुच्चेरी की 1 सीट पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में 95 में से 55 सीट ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीत पाई है। इस चरण में जिन 95 सीटों पर आज मतदान होगा, उन पर 2014 में एनडीए ने 32, यूपीए ने 16 और अन्य ने 49 सीटों पर कब्जा जमाया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia