लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: नमो टीवी पर चुनाव आयोग के तीखे तेवर, कंटेट पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक
चुनाव आयोग ने नमो टीवी के कंटेट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि नमो टीवी पर दिखाए जाने वाली किसी भी तरह की राजनीतिक सामग्री को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। आयोग ने कहा कि यह चैनल बीजेपी चला रही है।
नमो टीवी पर चुनाव आयोग के तीखे तेवर, कंटेट पर तुरंत प्रभाव से लगाई रोक
चुनाव आयोग ने नमो टीवी के कंटेट पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि नमो टीवी पर दिखाए जाने वाली किसी भी तरह की राजनीतिक सामग्री को दिखाने पर रोक लगा दी गई है। आयोग ने कहा कि यह चैनल बीजेपी चला रही है।
योगी आदित्यनाथ को अली-बली वाले बयान पर चुनाव आयोग का नोटिस, 24 घंटे में देना होगा जवाब
चुनाव आयोग ने योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अली और बजरंगबली वाले बयान के लिए नोटिस भेजा है। योगी आदित्यनाथ को 24 घंटे में नोटिस का जवाब देना होगा।
चुनाव आयोग ने अब तक 2,626 करोड़ रुपए जब्त किए
चुनाव आयोग ने अब तक 2,626 करोड़ रुपए जब्त किए हैं। जिसमें 607 करोड़ रुपए कैश, 198 करोड़ की शराब, 1091 करोड़ के ड्रग्स, 486 करोड़ के कीमती धातु और 48 करोड़ के अन्य समान बरामद किए गए हैं।
बंगाल की दो सीटों पर सबसे ज्यादा 81% मतदान, बिहार में हल्की रही वोटिंग
हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण के मतदान कराने में सफल रहे हैं: सुरेंद्र कुमार
ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण के मतदान कराने में सफल रहे हैं। मतदान में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। ईवीएम की विफलता दर 1फीसदी से कम रही।
शाम पांच बजे तक जम्मू में 69.74 फीसदी और बारामुला में 32.41 फीसदी हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में गुरुवार को हुए मतदान में जम्मू-पुंछ और बारामुला लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त हो गई है। दोनों सीटों पर शाम पांच बजे तक लगभग 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बारामुला में शाम पांच बजे तक 32.41प्रतिशत मतदान हुए। वहीं जम्मू में शाम पांच बजे तक 69.74 प्रतिशत वोटिंग हुई।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चुनाव डयूटी पर तैनात एक होमगार्ड की मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चुनाव डयूटी पर तैनात एक होमगार्ड की गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, 40 वर्षीय धर्मपाल आज हरिद्वार में मतदान के दौरान चुनाव डयूटी पर था। इस दौरान उसे अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला था।
ओडिशा: वोटिंग के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पैकिंग करते चुनाव अधिकारी
ओडिशा के कालाहांडी जिले में वोटिंग समाप्त होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को लेकर जाया जा रहा है।
शाम 5 बजे तक बिहार में 50.26, यूपी में 59.77 प्रतिशत मतदान
देश के कई जगहों से शाम 5 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत आ गया है। शाम 5 बजे तक बिहर में 50 फीसदी, तेलंगाना में 60.57 फीसदी, मेघालय में 62 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 59.77 फीसदी, मणिपुर में 78.20 फीसदी, लक्षद्वीप में 65.9 फीसदी,असम में 68 फीसदी मतदान हुआ है।
यूपी की बात करे तो सहारनपुर में 63.76 फीसदी, कैराना में 60 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 60.80 फीसदी, बिजनौर में 60.60 फीसदी, मेरठ में 59.40 फीसदी, बागपत में 60.40 फीसदी, गाजियाबाद में 55.20, गौतमबुद्धनगर में 58.00 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
ओडिशाः कालाहांडी जिले के भेजीपादर गांव में रोड नहीं बनने की वजह से लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
ओडिशा के कालाहांडी जिले के भेजीपदर गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण का बहिष्कार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वे 2017 से प्रशासन से शिकायत कर रहे है इसके बावजूद उनके गांव के लिए सड़क नहीं बनाया गया।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- दुनिया कहां जा रही है और आप चौकीदार बना रहे हो, वो भी चोर
रायपुर में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि दुनिया कहां जा रही है, चीन समुद्र के नीच रेल बना रहा है, अमेरिका मंगल ग्रह पर जीवन खोज रहा है। रूस रोबॉटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हो, वो भी चोर।
चुनाव आयोग अधिकारियों के तबादले में ही व्यस्त रहा: चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा- चुनाव आयोग अधिकारियों के तबादले में ही व्यस्त रहा। ईवीएम-वीवीपैट को मेंटेन नहीं कर सका। आपको (मतदाता) गर्मी के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके लिए मुझे बहुत बुरा लग रहा है।
ओडिशा: मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा के 6 बूथों पर नक्सलियों के खतरे को देखते हुए मतदान नहीं हुआ
ओडिशा के मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा के 6 बूथों पर नक्सलियों के खतरे को देखते हुए मतदान नहीं हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
उत्तराखंड: हल्द्वानी में मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपीएटी को पैक करते हुए अधिकारी
गाजियाबाद की कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा का बड़ा आरोप, कहा- मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोका गया
गाजियाबाद की कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम उम्मीदवारों को वोट डालने से रोका गया। बता दें कि इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह हैं।
बीएसपी का आरोप, यूपी में दलितों को वोट देने से रोका गया, चुनाव आयोग से की शिकायत
बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान पुलिस और प्रशासन ने दलित समुदाय के सदस्यों को जबरन वोट डालने से रोका। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
बिहार में शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग, जमुई में वोटिंग खत्म
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार की तीन सीटों पर मतदान जारी है जबकि जमुई में वोटिंग खत्म हो गई है। जमुई में वोटिंग का प्रतिशत 54 फीसद रहा है।
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला ने वोट डाला
मणिपुर: थाउबल जिले के हीरोक में पहले चरण का मतदान खत्म
बिहार: 4 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बिहार की चार सीटों के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ मतदान जारी है। दोपहर 4 बजे तक 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इन लोकसभा सीटों में नक्सल प्रभावित कई इलाकों में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया, जबकि बाकी क्षेत्रों में मतदान अभी जारी है।
बिजनौर: एक मतदान केंद्र पर दूल्हा अपना वोट डालने पहुंचा
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में लोगों ने पहली बार बतौर भारतीय मतदाता वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लिया
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में लोगों ने पहली बार बतौर भारतीय मतदाता वोटिंग की प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बांग्लादेश के साथ हुए एंक्लेव समझौते के तहत 9, 776 लोग 'नए भारतीयों' के तौर पर 2015 में वोटर लिस्ट में जोड़े गए थे।
20 राज्यों की 91 सीटों पर 3 बजे तक 56 फीसदी मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर 3 बजे तक का 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी भी कई जगहों पर पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदान जारी है।
महाराष्ट्र में 3 बजे तक 46.13 प्रतिशत मतदान हुआ
जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 46.17 प्रतिशत मतदान
उत्तराखंड: बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने पौड़ी में वोट डाला
बिहार में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। 3 बजे तक औरंगाबाद में 38.50 प्रतिशत, गया में 44 प्रतिशत, नवादा में 43 प्रतिशत और जमुई में 41.34 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ओडिशा: बीजेडी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, बीजेपी पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
ओडिशा में बीजेडी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र लिखकर बीजेपी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में बीजेडी ने कहा है कि मतदान के दौरान बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस की, जिसे ओटीवी न्यूज़ चैनल द्वारा दिखाया गया।
मिजोरम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
मिजोरम में 55.20 प्रतिशत, त्रिपुरा में 68.65 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 69.94 प्रतिशत 3 बजे तक का मतदान हुआ है।
उत्तर प्रदेश में 3 बजे तक 50.86 प्रतिशत मतदान हुआ
नागालैंड, असम, तेलंगाना, मेघालय में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
लक्षद्वीप, उत्तराखंड और मणिपुर में 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
महाराष्ट्र: नागपुर में 3 बजे तक 38.35 फीसदी मतदान
माहाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्नी के साथ डाला वोट
बीएसपी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा- दलितों को मतदान से रोका जा रहा
बीएसपी ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। पार्टी ने पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में यूपी पुलिस द्वारा दलितों को मतदान करने से रोका जा रहा है। पार्टी ने तुरंत इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।
20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। दो पहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत आ गया है। दोपहर 1 बजे तक सिक्किम में 40 फीसदी वोटिंग हुई है। आंध्र प्रदेश में 41 प्रतिशत, लक्षद्वीप में 37.7 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 56 प्रतिशत, असम में 44 प्रतिशत, त्रिपुरा में 53 प्रतिशत और मिजोरम में 43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं अरुणाचल प्रदेश में 41 प्रतिशत और तेलंगाना में 39 प्रतिशत मतदान हुआ है। उत्तराखंड में 1 बजे तक करीब 41 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 1 बजे तक करीब 39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट पर 35 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है।
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में ट्रैक्टर पलटने से 3 की मौत, 9 घायल, वोट डालने के बाद घर जा रहे थे मतदाता
महाराष्ट्र में मतदान के बीच गढ़चिरौली में हादसा हुआ है। यहां के शंकरपुर गांव में ट्रैक्टर पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं। वोट डालने के बाद मतदाता घर जा रहे थे।
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में मतदान जारी, पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता
महाराष्ट्र: दुनिया की सबसे छोटी महिला ‘ज्योति अमगे’ ने नागपुर के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला
हैदराबाद: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने वोट डाला
यूपी के शामली में एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान की कोशिश, बीएसएफ कर्मी ने की फायरिंग
उत्तर प्रदेश के शामली में कुछ लोगों ने पोलिंग बूथ में घुसकर फर्जी वोट डालने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर तैनात बीएसएफ कर्मी ने हवाई फायरिंग की। हवाई फायरिंग के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। वहीं डीएम ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते बीएसफ कर्मी ने फायरिंग की है।
तेलंगाना: सीएम चंद्रशेखर राव ने डाला वोट
अखलाक के परिवार का वोटर लिस्ट में नाम नहीं
यूपी के ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में अखलाक के पूरे परिवार का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। बीएलओ के अनुसार, बीते कई महीने से उस घर में कोई सदस्य नहीं रह रहा था। साल 2015 में यूपी के ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में गोमांस रखने की अफवाह की वजह से लोगों ने अखलाक नाम के शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में अखलाक के बेटे को भी गंभीर चोट आई थी।
आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में टीडीपी नेता एस भास्कर रेड्डी की मौत
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में टीडीपी और वाईएसआरसीपी समर्थकों के बीच झड़प में टीडीपी नेता एस भास्कर रेड्डी की मौत हो गई है।
बिहार में दोपहर 1 बजे तक करीब 34 प्रतिशत मतदान
बिहार में मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। औरंगाबाद में 34.60 प्रतिशत, गया में 33 प्रतिशत, नवादा में 37 प्रतिशत और जमुई में 29 प्रतिशत मतदान हुआ है।
रायबरेली: सोनिया गांधी का रोड शो शुरू, थोड़ी देर बाद करेंगी नामांकन
उत्तराखंड की 5 सीटों पर 1 बजे तक 41.27 फीसदी मतदान
हैदराबाद: टॉलीवुड अभिनेता नागा चैतन्य वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे
उत्तराखंड: योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में अपना वोट डाला
संजीव बालियान को चुनाव आयोग की फटकार, फर्जी वोटिंग के आरोपों को बताया गलत
यूपी के मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। साथ ही आयोग ने बालियान के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने इलाके में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया था। आयोग ने कहा कि पहचान के बाद ही वोट देने दिया जा रहा है।
पुंछ में पोलिंग बूथ पर ईवीएम पर कांग्रेस का बटन काम नहीं करने की वजह से बदला गया: चुनाव आयोग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पोलिंग बूथ पर ईवीएम पर कांग्रेस का बटन काम नहीं करने की वजह से बदला गया। चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी है।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम पर काम नहीं कर रहा कांग्रेस का बटन- उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “पुंछ के पोलिंग स्टेशन पर ईवीएम पर कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा है।”
यूपी: रायबरेली में नामांकन से पहले सोनिया गांधी ने पूजा की, राहुल गांधी मौजूद
आंध्र प्रदेश: बंदरलापल्ली में वाईएसआरसीपी और टीडीपी कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
आंध्र प्रदेश के बंदरलापल्ली में वाईएसआरसीपी और टीडीपी कार्यकर्ता भिड़े। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है।
आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में पोलिंग बूथ के बाहर जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली में पोलिंग बूथ के पास आईईडी धमाका
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली में पोलिंग बूथ के पास आईईडी धमाका हुआ है। इस धामाके में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
तेलंगाना: रेणुका चौधरी ने डाला वोट
तेलंगाना के खम्माम से कांग्रेस उम्मीदवार रेणुका चौधरी ने अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हमारी जीत होगी।
जम्मू और बारामूला में 11 बजे तक 24 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
जम्मू और बारामूला में 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं पश्चिम बंगाल की दो सिटों पर 38.08 और त्रिपुरा की एक सीट पर 26.5 फीसदी मतदान हुआ है।
नागालैंड: दीमापुर में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर कतार में खड़े मतदाता
यूपी: खाने के पैकेट पर लिखा 'नमो फूड', नोएडा के सेक्तर 15 में एक पोलिंग बूथ भेजा गया खाना
उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 15 में एक पोलिंग बूथ पर पुलिस कर्मियों को खाना भेजा गया है। खाने के पैकेट पर ‘नमो फूड’ लिखा है। सोशल मीडिया पर खाने के पैकेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
8 संसदीय क्षेत्रों में 11 बजे तक 24 फीसदी से वोटिंग
आंध्र प्रदेश: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम खराबी को लेकर चुनाव आयोग को खत लिखा
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ईवीएम खराबी को लेकर चुनाव आयोग को खत लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, “जिन जगहों पर 9.30 बजे तक ईवीएम की खराबी के चलते मतदान शुरू नहीं हो पाया वहां पर दोबारा मतदान कराया जाए।”
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 9.30 बजे तक मतदान शुरू नहीं होने के चलते लोग अपने घर वापस लौट गए, वे दोबारा मतदान करने नहीं आएंगे। ऐसे में इन जगहों पर दोबारा मतदान कराया जाए।
असम: डिब्रूगढ़ में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने डाला वोट
अमेठी: बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने नामांकन से पहले पति के साथ पूजा की
बिहार: जमुई में पिंक बूथ पर मतदान के लिए खड़ीं महिला मतदाता
जम्मू: कश्मीरी पंडित ने डाला वोट, कहा- हम लौटना चाहते हैं बारामूला
बिहार: गया में बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे
महाराष्ट: केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहिर ने चंद्रपुर में अपना वोट डाल डाल दिया है। महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर चुनाव मैदान में हैं।
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा में पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। मंगलवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बीजेपी विधायक की जीम को उड़ा दिया था। इस हमले में बीजेपी विधायक समेत 5 लोगों की जान चली गई थी।
बिहार में सुबह 10 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान
बिहार में सुबह 10 बजे तक करीब 14 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह 10 बजे तक औरंगाबाद में 13.46 प्रतिशत, गया में 19 प्रतिशत, नवादा में 9 प्रतिशत, जमुई में 14 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मायावती ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
अखिलेश यादव ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की
सुबह 9 बजे तक का मदान प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 18.12 प्रतिशत, मिजोरम में 17.5 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 10.2 प्रतिशत, मणिपुर में 15.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।
महाराष्ट्र: नागपुर में नितिन गडकरी ने डाला वोट
लक्षद्वीप में सुबह 9 बजे तक करीब 10 फीसदी मतदान
हैदराबाद: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट
तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान निकोबार में 9 बजे तक 10 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी से ज्यादा मतदान
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सुबह 9 बजे तक 8 प्रतिशत, कैराना में 10 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 10 प्रतिशत, मेरठ में 10 प्रतिशत, बिजनौर में 11 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12 प्रतिशत और गौतमबुद्धनगर में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतारें
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। बड़ी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में मतदाता ने कहा, हम इलाके में शांति चाहते हैं
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में एक मतदाता ने कहा, “हम इस बार एक ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहते हैं जो हमारी आवाज को संसद में उठा सके। हम इलाके में शांति चाहते हैं।”
आंध्र प्रदेश: अनंतपुर में जनसेना के उम्मीदवार ने पोलिंग बूथ पर ईवीएम को तोड़ा, गिरफ्तार
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में जनसेना पार्टी के विधायक पद के उम्मीदवार मधुसूदन गुप्ता ने पोलिंग बूथ पर ईवीएम को तोड़ दिया है। इस घटना के बाद मधुसूदन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों और विधानसभा की 175 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।
नागालैंड में सुबह 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए समझदारी से मतदान करें: राहुल गांधी
20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समझदारी से वोट करें। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “2 करोड़ नौकरी, 15 लाख रुपये बैंक खाते में और अच्छे दिन के बजाय कोई नौकरी नहीं, नोटबंदी, किसानों को दर्द, गब्बर सिंह टैक्स, सूट बूट की सरकार, राफेल, झूठ...झूठ..झूठ, अविश्वास, हिंसा, नफरत और डर मिला। आज आपको भारत की आत्मा और उसके भविष्य के लिए वोट करना है। समझदारी से मतदान करें।”
जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
जम्मू-कश्मीर के जम्मू और बारामूला लोकसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे इसका संपन्न होगा। अधिकारियों ने कहा, "जम्मू और बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है।"
जम्मू के ग्रामीण इलाकों आर.एस.पुरा, सुचेतगढ़, सांबा और नौशेरा में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं को कतार में खड़ा देखा गया। गांधीनगर, चिन्नी, सतवारी जैसे शहरी क्षेत्रों में सुबह कम संख्या में मतदाता निकले। अधिकारियों ने दिन चढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई है।
बारामूला लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के लिए बहुत कम मतदाता आएं खासकर सोपोर, बारामूला ओल्ड टाउन, कुपवाड़ा और बांदीपोरा जैसे शहरी केंद्रों में सुबह के समय बहुत कम मतदाता घरों से बाहर निकले।
बारामूला के गुरेज, कर्नाह और उरी जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों से आई रपटों में कहा गया है कि अच्छी-खासी संख्या में मतदाता सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकले हैं।
उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में डाला वोट
उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिफेंस कॉलोनी में बीथ नंबर 124 पर अपना वोट डाला।
उत्तर प्रदेश: मुज्जफरनगर जैन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 4 पर ईवीएम खराब
उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर के मीनाक्षी चौक इलाके के जैन इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 4 पर काफी देर से ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही है।
अरुणाचल प्रदेश: ईटानगर में पोलिंग बूथ पर मदान के लिए कतार में खड़े मतदाता
तेलंगाना: के कविता ने निजामाबाद में डाला वोट
तेलंगाना के निजामाबाद से टीआरएस उम्मीदवार के कविता ने अपना वोट पोथंगल में डाल दिया है।
महाराष्ट्र: गोंडिया में 92 साल के मतदाता ने परिवार संग डाला वोट
आंध्र प्रदेश: आईटी मंत्री नारा लोकेश ने अमरावती में डाला वोट, टीडीपी की जीत का दावा किया
कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम खराब, लगी लंबी कतारें
महाराष्ट्र के नागपुर, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बागपत और बिजनौर में कुछ पोलिंग बूथों पर इवीएम खराब होने की शिकायत मिली है। इवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग, उत्तराखंड में 8 बजे तक 10% मतदान
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग जारी है। उत्तराखंड में सुबह 8 बजे तक का मतदान प्रतिशत आ गया है। यहां पर पहले घंट में 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में बुजुर्ग महिला मतदाता ने वोट डाला
आंध्र प्रदेश: कडपा में वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने वोट डाला
आंध्र प्रदेश के कडपा में वाईएसआर कांग्रेस के चीफ जगन मोहन रेड्डी ने वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया।
पश्चिम बंगाल: कूचबिहार में बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे
मणिपुर: इंफाल में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़
मणिपुरके इंफाल मतदान जारी है। यहां के पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में मतदाता वोट के लिए मतदान केंद्र का रुख कर रहे हैं।
हैदराबाद: तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने डाला वोट
उत्तराखंड: देहरादून में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने डाला वोट
उत्तराखंड के देहरादून में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमेश पोखरियाल निशंक ने अपना वोट डाल दिया है।
आंध्र प्रदेश: टीडीपी उम्मीदवार केसिनेनी श्रीनिवास ने डाला वोट
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से टीडीपी उम्मीदवार केसिनेनी श्रीनिवास ने गुनाडाला में सेंट जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
आंध्र प्रदेश: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने परिवार के साथ अमरावती में डाला वोट
उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत हल्द्वानी में मतदान के लिए लाइन में लगे
उत्तराखंड: हल्द्वानी में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार
उत्तराखंड के हल्द्वानी में मतदान जारी है। यहां के पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश: बागपत में वोट करने पहुंच रहे मतदाताओं का फूलों हो रहा स्वागत
उत्तर प्रदेश के बागपत में पोलिंग संख्या 126 पर वोट करने पहुंच रहे मतदाताओं का फूलों से स्वागत किया जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में मतदान जारी, कम संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं मतदाता
छत्तीसगढ़: नक्सल प्रभावित बस्तर में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रह है। यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश: अमरावती में पोलिंग बूथ पर लगी मतदाओं की लंबी कतार
महाराष्ट्र: नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाता
उत्तराखंड: देहरादून में बूथ संख्या 75 पर ईवीएम में खराबी
उत्तराखंड के देहरादून में बूथ संख्या 75 पर ईवीएम में खराबी के चलते मतदान अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
जम्मू-कश्मीर: गांधीनगर और जम्मू में मतदान, मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की भीड़
जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी है। गांधीनगर और जम्मू में मतदान केंद्रों पर सुबह में मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है।
मेघालय में महिला मतदाता के लिए गुलाबी बूथ की व्यवस्था
मेघालय की 2 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए मेघालय में विशेष इंतजाम किए गए हैं, यहां अलग से गुलाबी बूथ की व्यवस्था की गई है, जिसकी संख्या करीब 60 है। राज्य में 52 फीसदी मतदाता महिलाएं हैं।
यूपी: सहारनपुर में मतदान जारी है, मतदाता, धीरे-धीरे मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं
आंध्र प्रदेश: विशाखापटनम में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लगी
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।”
महाराष्ट्र: नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने वोट डाला
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपना वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है, सभी को मतदान करना चाहिए।
पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरु
पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरु
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। हालांकि नक्सल प्रभावित इलाकों और पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे या सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे या फिर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।
पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वहीं असम की 5, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, जम्मू कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, नगालैंड-मिजोरम की 1-1, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5 और पश्चिम बंगाल की 2 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
पहले चरण में 91 लोकसभा सीटों के लिए कुल 1279 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें से 559 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। पहले चरण में 37 लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
पहले चरण में 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी के पश्चिमी हिस्से के 8 सीटों पर मतदान होना है। बीजेपी के लिए यह चरण काफी अहम है, क्योंकि 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। हालांकि एक सीट पर उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। पहले चरण में मतदान होने वाली सीटों में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना और बिजनौर शामिल हैं।
पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान हो रहा है। एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान जमुई से एक बार फिर से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। गया लोकसभा क्षेत्र से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महागठबंधन के प्रत्याशी हैं। औरंगाबाद में भी एनडीए बनाम यूपीए का मुकबला है। बीजेपी ने वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं महागठबंधन की तरफ से हम के उपेन्द्र प्रसाद चुनावी मैदान में हैं।
महाराष्ट्र की नागपुर सीट अहम है। यहां आरएसएस का मुख्यालय है और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनावी मैदान में हैं। जबकि चंद्रपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री हसंराज अहिर बीजेपी के उम्मीदवार हैं।
लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। पहले चरण का 11 अप्रैल यानी आज मतदान होगा। जबकि 19 मई को सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।
पहले चरण में ये बड़े चेहरे चुनाव मैदान में हैं
पहले चरण में कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसाल होगा। इस चरण में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष अजित सिंह, केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह, महेश शर्मा, हरीश रावत और नितिन गडकरी जैसे बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।
यूपी के मुजफ्फनगर लोकसभा सीट पर आरएलडी अध्यक्ष अजीत सिंह का मुकाबला बीजेपी के संजीव बालियान से है।
अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी बागपत से केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर से लड़ रहे हैं चुनाव।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह कांग्रेस की डॉली शर्मी के खिलाफ मैदान में हैं।
महाराष्ट्र की चंद्रपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर चुनाव मैदान में हैं।
बिहार के जमुई से एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान चुनाव मैदान में हैं।
नैनीताल-उद्धमसिंह नगर से उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत का मुकाबला बीजेपी के विजय भट्ट से है।
हैदराबाद से एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी कांग्रेस के टिकट पर तेलंगाना के खम्माम से चुनाव लड़ रहीं हैं।
सहारनपुर लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इमरान मसूद चुनाव मैदान में हैं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस के टिकट पर उत्तराखंड की पौड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia