लोकसभा चुनाव नतीजे: मुंबई उत्तर-मध्य से कांग्रेस की जीत, वर्षा गायकवाड़ ने BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम को हराया

शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उज्जवल निकम आगे चल रहे थे। आखिरी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को मात दे दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है, बीजेपी 242 सीटों पर सिमटती दिख रही है। वहीं एनडीए की बात करें तो एनडीए 300 का आंकड़ा भी पहुंच नहीं पाई है। इस चुनाव में कांग्रेस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिर बात महाराष्ट्र की ही क्यों ना हो। मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट हार गयी है। पाकिस्तानी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को बीजेपी ने टिकट दिया था ,लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी वर्षा गायकवाड़ के आगे उज्जवल निकम टिक नहीं पाए।

शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उज्जवल निकम आगे चल रहे थे। आखिरी राउंड में वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को 16514 मतों से मात दे दी। वर्षा गायकवाड़ को कुल 445545 मत मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम को कुल 429031 वोट प्राप्त हुए। शुरुआती रुझानों में बीजेपी के उज्जवल निकम आगे चल रहे थे। आखिरी राउंड में वर्षा गायकवाड़ ने बीजेपी प्रत्याशी उज्जवल निकम को मात दे दी।


बता दें कि इस सीट पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर थीं। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं, जिसमें विले पार्ले, कांदिवली, कुर्ला, बांद्रा ईस्ट, बांद्रा वेस्ट और कलिना शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia