लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे LIVE: पीएम मोदी ने अपना और कैबिनेट का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें अपना और कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने के लिए कहा है।
पीएम मोदी ने अपना और कैबिनेट का इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंपा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर उन्हें अपना और कैबिनेट का इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें अगली सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने के लिए कहा है।
राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा को भंग करने की सिफारिश करेंगे
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने पहुंचे हैं। यहां वो उनसे 16वीं लोकसभा को भंग करने की अनुशंसा करेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 वीं लोकसभा को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया।
लोकसभा चुनाव: नतीजों से खफा अखिलेश यादव ने सारे प्रवक्ताओं की छुट्टी
लोकसभा चुनाव के नतीजे से समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के तीन बड़े सदस्यों, डिंपल यादव, धमेंद्र यादव और अक्षय यादव की हार हुई है। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को हटा दिया है।
दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचीं, बैठक शुरू
इवांका ट्रंप ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
सऊदी अरब के राजा ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने फोन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी है।
टीएमसी के विधायक और सांसद मेरे संपर्क में थे: बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष
शनिवार को एनडीए की बैठक होगी
महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और गांधी की विचारधारा हार गई: दिग्विजय
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “आज इस देश में महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई और गांधी की विचारधारा हार गई। यह मेरे लिए चिंता का कारण है।”
मुंबई: शिवसेना के जीते हुए उम्मीदवारों ने पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात की
बीजेपी के कुछ लोगों ने विपक्षी पार्टी की मदद की: जया प्रदा
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से चुनाव हारने वाली बीजेपी की जया प्रदा ने कहा, “मैं पार्टी के शीर्ष नेताओं से उन लोगों के बारे में बात करूंगी जिन्होंने विपक्षी पार्टी की मदद की, और उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
सभी 542 सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी 303 और कांग्रेस ने 52 सीटों पर दर्ज की जीत
सभी 542 लोकसभा सीटों पर नतीजे आ गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के खाते में 52 सीटें गई हैं।
पश्चिम बंगाल: बैरकपुर से बीजेपी के अर्जुन सिंह चुनाव जीते
पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतने वाले अर्जुन सिंह ने कहा, “ममता बनर्जी एक प्रतिशोधी महिला हैं, अगर आप उनके साथ हैं तो आप सही हैं, अगर आप उनके साथ नहीं हैं तो आप गलत हैं। वह जानती थी कि अगर मैं छोड़ दूं तो यह उनके लिए बहुत बड़ा झटका होगा और यह स्पष्ट है, इसीलिए उसने हिंसा का सहारा लिया है।”
कर्नाटक: सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बेंगलुरु में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक बुलाई
जम्मू-कश्मीर: लेह, लद्दाख में जीत का जश्न मनाते बीजेपी के कार्यकर्ता
जम्मू-कश्मीर के लेह, लद्दाख में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।
मुस्लिम यूनिर्वसिटी से जिन्ना की तस्वीर को पाकिस्तान भेजना मेरी पहली प्राथमिकता: सतीश कुमार गौतम
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से चुनाव जीतने के बाद सतीश कुमार गौतम ने कहा, “मेरी पहली प्राथमिकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी से जिन्ना की तस्वीर को बाहर निकलाकर पाकिस्तान भेजना है।”
कांग्रेस पार्टी ने अपने जीतने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी
अब तक बीजेपी 302 सीटें जीच चुकी है, 1 सीट पर आगे चल रही है, 541 सीटों के नतीजे आए
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 52 सीटें जीती है। अभी भी 1 सीट का नतीजा आना बाकी है। 1 सीट पर बीजेपी लीड कर रही है। 542 में से 541 सीटों के नतीजे आ चुके हैं।
कर्नाटक में सरकार को कोई खतरा नहीं है: सिद्धारमैया
कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि राज्य में सरकार को कोई खतरा नहीं है।
डीएमके चीफ एमके स्टालिन ने नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों से मुलाकात की
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित सांसदों और विधायकों ने डीएमके चीफ एमके स्टालिन से चेन्नै में पार्टी कार्यालय में मुलाकात की।
अमेठी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष योगन्द्र मिश्रा ने अपने पद से दिया इस्तीफा
अमेठी में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अमेठी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष योगन्द्र मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
ओडिशाः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने हार के बाद दिया इस्तीफा
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि मैंने भी चुनाव लड़ा था, पार्टी ने मुझे एक जिम्मेदारी दी थी, मैं इस पराजय के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं। उन्होंने हार के बाद इस्तीफा दे दिया है।
कोलकाता में शनिवार को सीएम ममता बनर्जी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी कल यानी शनिवार को कोलकाता के कालीघाट में अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगी।
कर्नाटक कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एचके पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दिया
कर्नाटक कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष एचके पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्य राहुल गांधी को पत्र लिखा, “यह हम सभी के लिए आत्मनिरीक्षण करने का समय है। मुझे लगता है कि जिम्मेदारी निभाना मेरा नैतिक कर्तव्य है, इसलिए, मैं पद से अपना इस्तीफा देता हूं।”
अब तक 302 सीटें जीत चुकी है बीजेपी, 4 सीटों के नतीजे आने बाकी
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अब तक बीजेपी 302 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 52 सीटें जीती है। अभी भी 4 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। 4 सीटों में से 1 पर बीजेपी, 2 पर बीजेडी, 1 पर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
मध्य प्रदेश: चुनाव जीतने के बाद प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी के भोपाल दफ्तर पहुंचीं
आंध्र प्रदेश: 30 मई को जगन मोहन रेड्डी लेंगे सीएम पद की शपथ, अधिकारी बधाई देने घर पहुंचे
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस की जीत के बाद पार्टी चीफ जगन मोहन रेड्डे के घर के बार सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 30 मई को जगन मोहन रेड्डे सीएम पद की शपथ लेंगे।
जम्मू-कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला जीत के जश्न में डांस करते दिखे
म्यांमार की विदेश मंत्री आंग सान सू की ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
कर्नाटक: हासन से जीतने वाले जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना ने सीट छोड़ने की पेशकश
कर्नाटक में जेडीएस की ओर से जीत हासिल करने वाले एकलौते उम्मीवार प्रज्वल रेवन्ना ने एचडी देवगौड़ा की खातिर अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है। रेवन्ना ने कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने सीट छोड़ने की पेशकश करते हुए इच्छा जताई कि इस सीट से चुनाव लड़कर एचडी देवगौड़ा विजयी हों। देवगौड़ा को कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा है।
दिल्ली: पीएम मोदी ने मुरली मनोहर जोशी से मिलने के बाद उनकी तारीफ की
दिल्ली में मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “मुरली मनोहर जोशी एक विद्वान और बुद्धिजीवी उत्कृष्टता हैं। भारतीय शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने हमेशा बीजेपी को मजबूत करने का काम किया।”
दिल्ली: लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुंचे पीएम मोदी
दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद पीएम मोदी मुरली मनोहर जोशी के आवास पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं।
दिल्ली: पीएम मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने पहुंचे, अमित शाह भी मौजूद
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से दिल्ली में उनके आवास पर मिलने पहुंचे हैं। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं।
आडवाणी से मिलने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा, “बीजेपी को आज इस लिए सफलताएं मिलीं, क्योंकि उनके (आडवाणी) जैसे अहम लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई वैचारिक मिसाल पेश की।”
299 बीजेपी और 52 कांग्रेस जीती, 12 अभी भी परिणाम आने बाकी हैं
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अब तक बीजेपी 299 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 52 सीटें जीती है। अभी भी 12 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। 12 सीटों में से 4 पर बीजेपी, 5 पर बीजेडी, 1 पर बीएसपी, 1 पर एनसी, 1 पर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
ओडिशा की पुरी सीट से बीजेपी के संबित पात्रा 11 हाजर वोटों से हारे
ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट बीजेपी के संबित पात्रा हार गए हैं। संबित पात्रा को बीजेडी के पिनाकी मिश्रा 11 हजार वोटों से हरा दिया है। एक तरफ जहां बीजेपी 300 सीटों का आंकड़ा पार करने जा रही है। वहीं इस माहौल में भी बीजेपी के संबित पात्रा पुरी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाए।
आंध्र प्रदेश: वाईएसआर कांग्रेस ने 151 विधानसभा, 22 लोकसभा सीटें जीतीं
आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 सदस्यीय वाले विधानसभा में 151 सीटें जीत ली है और साथ ही इसने 25 में से 22 लोकसभा सीटें भी अपने नाम कर ली है।
कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मध्य रात्रि के बाद तक भी वोटों की गिनती होती रही, लोगों में वाईएसआरसीपी और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के बीच के मुकाबले को लेकर उत्सुकता बनी रही लेकिन शुक्रवार की सुबह तस्वीर साफ हो पाई।
वहीं टीडीपी 23 विधानसभा और तीन लोकसभा सीटें जीतकर दूसरे स्थान पर रही।
चुनाव में आगाज करने वाली अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी (जेएसपी) को एक विधानसभा सीट मिली। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दोनों ही खाली हाथ रह गए।
गुरुवार देर रात घोषित परिणामों में टीडीपी के गाल्ला जयदेव ने वाईएसआरसीपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एम. वेणुगोपाल रेड्डी के ऊपर 4,800 वोटों के अंतर के साथ गुंटूर लोकसभा सीट को बरकरार रखा।
टीडीपी के केसिनेनी नानी और के. राममोहन नायडू ने भी कांटे के मुकाबले के बाद क्रमश: विजयवाड़ा और श्रीकाकुलम लोकसभा सीटों को बरकरार रखा।
बीजेपी 2 और सीटें जीत गई है, बीजेपी की कुल सीटें अब 298 हो गई हैं, कांग्रेस की 52
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अब तक बीजेपी 298 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 52 सीटें जीती है। अभी भी 15 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। 15 सीटों में से 5 पर बीजेपी, 7 पर बीजेडी, 1 पर बीएसपी, 1 पर एनसी, 1 पर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
कुवैत के अमीर अहमद अल-जबर अल-सबा जीसीबी ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पीएम मोदी को जीत की बधाई दी है
यूपी: मुजफ्फरनगर सीट से बीजेपी के संजीव बालियान जीते
उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी के संजीव बालियान जीत गए हैं। उन्होंने आरएलडी के अध्यक्ष अजित चौधरी को हरा दिया है।
295 बीजेपी और 52 सीटें कांग्रेस जीती, 19 पर अभी नतीजे आने बाकी
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अब तक बीजेपी 295 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 52 सीटें जीती है। अभी भी 19 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं। 19 सीटों में से 8 पर बीजेपी, 8 पर बीजेडी, 1 पर बीएसपी, 1 पर एनसी, 1 पर युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है।
सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे
सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। यहां पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट 15 और सिक्किम क्रांति मोचा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की है। यहां पर कुल विधानसभा की 32 सीटें हैं।
बीजेपी 288 और कांग्रेस 50 सीटें जीती, अभी भी कई सीटों के परिणाम आने बाकी
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। अभी भी कई सीटों पर नतीजे नहीं आए हैं। अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक बीजेपी 288 सीटों पर और कांग्रेस 50 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है।
जिन 36 सीटों पर अभी तक नतीजे नहीं आए हैं। उनमें से 15 पर बीजेपी, 10 पर बीजू जनता दल, 3 पर तृणमूल कांग्रेस, 2 पर कांग्रेस और एक-एक सीट पर वाईएसआर कांग्रेस, शिवसेना, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, डीएमके, सीपीएम और बीएसपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia