आज बजेगा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे बुलाई प्रेस कांफ्रेंस, चुनाव की तारीखों होगा ऐलान: रिपोर्ट्स
देश भर में लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग ने प्रेंस कांफ्रेंस बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे।
लोकसभा चुनाव का आज बिगुल बजने वाला। आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेंगे। पिछले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही हुआ था।
ऐसी संभावना जाताई जा रही है कि इस बार चुनाव आयोग 7 चरणों में चुनावा करा सकता है। वहीं उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव कराए जाने की संभावना है। बिहार में 4 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। देश के सभी राज्यों में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो रहा है। 16वीं लोकसभा का चुनाव 9 चरणों में हुआ था। लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक हुआ था। लोकसभा चुनाव 2014 में वोटों की गिनती 16 मई को हुई थी और उसी दिन नतीजों का ऐलान हुआ था।
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्वीट कर एक आंकड़ा शेयर किया है। इसके अनुसार, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में 5 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देरी हुई है।
डॉ. एस. वाई. कुरैशी के आंकड़े के अनुसार, 2004 में 1 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 3 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था। इस बार 2 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 4 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच पांच चरणों में और 2014 में 7 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच 9 चरणों में चुनाव खत्म हुआ था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Lok Sabha Elections 2019
- Central Election Commission
- चुनाव आयोग
- Chief Election Commissioner
- मुख्य चुनाव आयुक्त
- 2019 Loksabha Elections
- लोकसभा चुनाव 2019
- लोकसभा चुनाव की तारीख
- सनील अरोड़ा
- Sunil Aroa