लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले विपक्ष का मोदी सरकार पर तंज, कहा खोखली व हवाहवाई घोषणाओं से देश को मिलेगी मुक्ति

बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर कहा, “बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

आज 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने की संभवना है। सुबह से ही हर न्यूज चैनल पर इसी बात की चर्चा है। चुनाव की तारीखों के लेकर अलग-अलग दलों के नेताओं ने भी ट्वीट किए हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट कर कहा, “बहुप्रतीक्षित लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की आज शाम घोषणा होते ही आचार संहिता के लागू हो जाने से पीएम श्री मोदी की खोखली व हवाहवाई घोषणाओं व शाही खर्चों वाले इनके सरकारी शिलान्यास आदि प्रोग्रामों से देश को मुक्ति तो मिल जायेगी, लेकिन जनता इनके अन्य हथकंडों से भी सावधान रहे।”

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले यूपी के डीजीपी को हटाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “पुलिसकर्मी चोरी से जुड़े मामले में शामिल पाए जा रहे हैं। इसके लिए डीजीपी भी जिम्मेदार हैं। अगर मायावती जी ने कहा है कि डीजीपी को हटाया जाना चाहिए तो उन्होंने सही कहा है। डीजीपी को चुनाव से पहले हटाया जाना चाहिए।”

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मतदाता अपने भविष्य को सुरक्षित रखने का फैसला करेंगे। राज्य में कांग्रेस के वही मुद्दे रहेंगे जो विधानसभा चुनाव में थे।”

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “क्या चुनाव आयोग बीजेपी कार्यालय से संचालित होता है? 2014 में 5 मार्च को चुनाव की घोषणा हुई, 5 दिनो में मोदी जी ने कई रैली, सभा कर लिया, आज गाजियाबाद का भाषण के बाद चुनाव की घोषणा, आचार सहिता के बाद पोस्टर तो उतारने ही पड़ेंगे अब आप कह रहे हैं, बीजेपी सेना के शौर्य का इस्तेमाल न करें।”

उमर अब्दुल्ला ने भी चुनाव की तारीखों के ऐलान पर ट्वीट किया है। उमर ने कहा है कि, ‘ इंतजार के साथ-साथ बीजेपी का करदाताओं के पैसे से प्रचार का चल रहा दौर भी खत्म हुआ। तारीखों का ऐलान हो और एक अच्छी लड़ाई लड़ी जाए।’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia