लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: बिहार में स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया ईवीएम से भरा ट्रक, आरजेडी ने उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले ईवीएम बदलकर गड़बड़ी की आशंका बढ़ती जा रही है। सोमवार को बिहार में आरजेडी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारण और महाराजगंज सीट के एक स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे ईवीएम से भरे एक ट्रक को पकड़ा और उसे अंदर नहीं जाने दिया।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

20 May 2019, 9:40 PM

मंगलवार को चुनाव आयोग से मिलेगा 21 विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल

20 May 2019, 8:33 PM

बिहार में स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश में पकड़ा गया ईवीएम से भरा ट्रक, आरजेडी ने उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव के मतगणना से पहले ईवीएम बदलकर गड़बड़ी की आशंका बढ़ती जा रही है। सोमवार को बिहार में आरजेडी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सारण और महाराजगंज सीट के एक स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रहे ईवीएम से भरे एक ट्रक को पकड़ा और उसे अंदर नहीं जाने दिया।

आरजेडी ने ईवीएम भरे ट्रक का फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि उस समय मौके पर इलाके के बीडीओ भी मौजूद थे, जो इस बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दे पाए। फिलहाल उस ट्रक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

20 May 2019, 8:11 PM

पश्चिम बंगाल के भाटापारा में अनिश्चित काल के लिए धारा 144 लगाया गया


20 May 2019, 6:52 PM

ममता बनर्जी से मिले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, कोलकाता में हुई मुलाकात

23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मिले। इससे पहले उन्होंने सोमवार को दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

20 May 2019, 5:09 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे

23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।


20 May 2019, 4:39 PM

मुंबई: चुनाव की समीक्षा के लिए देवेंद्र फडणवीस ने अपने आवास पर राज्य कोर कमेटी की बैठक बुलाई

20 May 2019, 3:03 PM

नागपुर: आरएसएस महासचिव भैयाजी जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की


20 May 2019, 2:54 PM

लोकसभा चुनाव: मतदान के दौरान जिन सीटों पर हिंसा हुई है, उनपर दोबारा हो मतदान- बीजेपी

लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान जिन सीटों पर हिंसा हुई हैं, उन सीटों पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से मिलक दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

20 May 2019, 2:39 PM

योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर को ओम प्रकाश राजभर के मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई

ओम प्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश की कैबिनेट से बर्खास्त करने के बाद उनका मंत्रालय अनिल राजभर को दे दिया गया है।


20 May 2019, 1:53 PM

मुझे 1 हजार प्रतिशत विश्वास है कि टीडीपी चुनाव जीतेगी: चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “मुझे 1,000 प्रतिशत विश्वास है कि टीडीपी चुनाव जीतेगी। मुझे 0.1 प्रतिशत भी शंका नहीं है। हम जीतने जा रहे हैं।”

20 May 2019, 1:42 PM

केरल: पिनारायी विजयन ने जीत का दावा किया

केरल के सीएम सीपीएम के नेता पिनारायी विजयन ने कहा, “हमें बड़ी जीत मिलने जा रही है। सबरीमाला मुद्दे से केरल में चुनाव पर असर नहीं पड़ा। हम सभी जानते हैं, वहां दिक्कतें किसने पैदा कीं।”


20 May 2019, 12:55 PM

दिल्ली में चुनाव आयोग से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, पश्चिम बंगाल में हिंसा की शिकायत की

दिल्ली में चुनाव आयोग से बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में हिंसा की शिकायत की। चुनाव आयोग से बीजेपी ने मांग की है कि जिन जगहों पर 7वें चरण में हिंसा हुई थी, उन जगहों पर दोबारा मतदान कराया जाए।

20 May 2019, 12:49 PM

अखिलेश यादव ने लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती से उनके घर पर की मुलाकात

लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावती से मुलाकात करने के बाद उनके घर से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव निकल चुके हैं। माना जा रहा है कि 23 मई को आने वाले चुनाव के नतीजों को ध्यान में रखकर दोनों नेताओं ने चर्चा की है।


20 May 2019, 12:19 PM

लखनऊ: अखिलेश यादव, मायावती के घर मुलाकात करने पहुंचे

आखिरी चरण का मतदान खत्म होने का बाद लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीएसपी प्रमुख मायावती से उनके घर पर मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं।

20 May 2019, 12:18 PM

20 साल से गलत साबित हो रहे हैं एग्जिट पोल, ये असली नतीजे नहीं: वेंकैया नायडू

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह वास्तविक नतीजे नहीं हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा, एग्जिट पोल वास्तविक नतीजे नहीं होते। 1999 से ज्यातातर एग्जिट पोल गलत हुए।” नायडू ने गुंटुर में एक अनौपचारिक बैठक में यह बात कही।


20 May 2019, 12:01 PM

मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन को मद्रास हाई कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच से मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन को अग्रिम जमानत मिल गई है। कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का हिंदू आतंकवादी कहा था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए कहा था कि जहां का यह मामला है, याचिकाकर्ता इस मामले को वहीं की कोर्ट में ले जाएं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia