लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद शाह जवाब देने की इजाजत देंगे

पीएम मोदी की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “मोदी जी को बधाई। बेहतरीन प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी आधी लड़ाई को दिखा रहा है। अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया।”

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

17 May 2019, 10:03 PM

एआईएडीएमके के उम्मीदवार वी.एलुमलाई के पास से 20 लाख रुपए बरामद, जांच में जुटी इनकम टैक्स विभाग

17 May 2019, 8:38 PM

दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू

17 May 2019, 7:03 PM

लाहौल-स्पीति के ताशींग पहुंचे मतदान दल की टीम

एक मतदान दल विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र लाहौल-स्पीति के ताशींग पहुंच गए हैं। मतदान केंद्र समुद्र तल से 15256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।


17 May 2019, 6:51 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

आंध्र प्रदेश के सीएम सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि चुनाव आयोग ने 25 दिनों के बाद चंद्रगिरी एसी और चित्तूर पीसी के 5 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान करने का आदेश दिया है, उन्हें सभी शिकायतों को एक साथ संबोधित करना होगा, उन्हें उचित कार्रवाई करनी होगी।

17 May 2019, 6:47 PM

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद शाह जवाब देने की इजाजत देंगे

पीएम मोदी की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “मोदी जी को बधाई। बेहतरीन प्रेस कॉन्फ्रेंस उनकी आधी लड़ाई को दिखा रहा है। अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया।”


17 May 2019, 6:42 PM

मंडी: चुनाव की तैयारी में लगे पोलिंग अधिकारी

17 May 2019, 6:40 PM

आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 19 मई को 59 सीटों पर होगा मतदान

आखिरी चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 19 मई को 59 सीटों पर होगा मतदान। आज 50 सीटों पर प्रचार खत्म हुआ। गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 9 सीटों पर प्रचार खत्म हुआ था।


17 May 2019, 5:30 PM

पीएम की पहली और आखिरी प्रेसवर्ता पर रणदीप सुरजेवाला का तंज, कहा- 1 सवाल नहीं, 1 जबाब नहीं

पीएम की पहली और आखिरी प्रेसवर्ता पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा, “मोदीजी की पहली और आखिरी प्रेसवार्ता, अमित शाह की बैसाखी बना। खोदा पहाड़, निकली चुहिया। 1 घंटे का भाषण, पत्रकारों के चेहरे पर थकान, पत्रकारिता पर बहुत सारा प्रवचन, 1 सवाल नहीं, 1 जबाब नहीं।”

17 May 2019, 4:57 PM

हमने पीएम मोदी के झूठ को उजागर किया: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमने पीएम मोदी के झूठ को उजागर किया है। हमने बताया कि वह 15 लाख रुपये नहीं दे सकते हैं। 23 तारीख को पता लग जाएगा कि जनता क्या चाहती है। वैसे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल क्यों नहीं किया जाता है।”


17 May 2019, 4:52 PM

कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष की भूमिका को बखूबी निभाया है। हमने पीएम मोदी और उनकी सरकार को घेरा। उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। हमने पूरे देश में किसानों का मुद्दा उठाया। उनसे जो वादा किया उसे पूरा किया है। हमने अपना काम कर दिया है। अब जनता क्या फैसला करती हैं वह उसपर निर्भर है।”

17 May 2019, 4:45 PM

प्रेस कांफ्रेंस कर रहे पीएम से राहुल का सवाल, बताएं राफेल से जुड़े सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह प्रेस कांफ्रेंस कर रहें। मैंने पीएम मोदी से राफेल को लेकर सवाल पूछा था। मैं उन्हें भ्रष्टाचार पर बहस की चुनौती दी थी, लेकिन उन्होंने मुझसे बहस नहीं की।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की फिलॉसफी हिंसा की है और उन्होंने मेरे और मेरे परिवार के बारे में काफी कुछ कहा लेकिन मैंने उनके माता-पिता के बारे में कुछ नहीं कहा।


17 May 2019, 4:44 PM

राहुल गांधी ने सभी को धन्यवाद कहा

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले में आपका धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ ही प्रेस का भी जिसने पूरे चुनाव प्रचार का कवरेज किया। सबसे बड़ा धन्यवाद हिंदुस्तान की जनता को जो इस देश को आने वाले दिनों में रास्ता दिखाने का काम करेगी। कांग्रेस के जो कार्यकर्ता हैं, जो बूथ कार्यकर्ता हैं, हमारी जो टीम है उन्हें मेरा धन्यावाद।”

17 May 2019, 4:08 PM

उत्तर प्रदेश: कुशीनगर में प्रियंका गांधी ने दिव्याग को अपने साथ स्टेज पर बैठाया


17 May 2019, 3:52 PM

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मीडिया को संबोधित करने से राजनीतिक दल के नेता बचें: चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद स्टार प्रचारक और अन्य राजनीतिक दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को संबोधित करने और चुनाव मामलों पर साक्षात्कार देने से बचें।

17 May 2019, 3:34 PM

यूपी: कुशीनगर में प्रियंका गांधी का रोड शो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पार्टी प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन में रोड शो कर रही हैं। इससे पहले आज उन्होंने मिर्जापुर में रोड शो किया।


17 May 2019, 3:16 PM

बीजेपी और आरएसएस गॉड के लवर्स नहीं, गोड-से लवर्स हैं: राहुल गांधी

बीजेपी नेताओं द्वारा गोडसे के समर्थन में और महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले बयान देने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आखिरकार मुझे यह पता चल गया कि बीजेपी और आरएसएस गॉड के लवर्स नहीं, गोड-से लवर्स हैं।”

17 May 2019, 3:10 PM

महात्मा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी नेता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद शाह जवाब देने की इजाजत देंगे

17 May 2019, 2:35 PM

हेगड़े के बयान पर कांग्रेस बोली, मोदी-शाह की जोड़ी प्रचार में गांधी और विचार में गोडसेवादी है

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के बाद मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े और बीजेपी सांसद नलिन कटील द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेाला ने कहा बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला।

सुरजेवाला ने कहा, “लगता है कि बीजेपी और उसके नेता मोदी जी और शाह जी के इशारे पर आए दिन देश के स्वतंत्रता सेनानियों, देश के रणबांकुरों और देश के शहीदों का अपमान करने की उन्होंने ठान रखी है। आज फिर मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने उसके बीजेपी के सांसद नलिन कटील और मध्य प्रदेश बीजेपी इकाई के मीडिया प्रभारी अनिल सौमित्र ने आज फिर बापू के लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने भारत के सभी स्वतंत्रता सेनानियों और इतिहास पुरूषों के खिलाफ एक युद्ध छेड़ रखा है। रोज नया मुखौटा लगाकर एक मोदी अनुयायी आता है और भारत की आत्मा, महात्मा को अपमानित करने की कोशिश करता है। यह एक प्रकार से भारत की अस्मिता के खिलाफ मोदी सरकार का गोरिल्ला युद्ध है।

मोदी और शाह की जोड़ी प्रचार में गांधी और विचार में गोडसेवादी है। गोडसे ने 1948 में बापू की हत्या की मगर 2014 से 2019 तक मोदी जी के कट्टर समर्थकों ने गोडसे को राष्ट्रभक्त बनाकर भारत की आत्मा की कई बार हत्या की है।

17 May 2019, 1:58 PM

हमारी सरकार बनते ही देश मे दो बजट बनेंगे: राहुल गांधी

कर्जमाफी को लेकर भी उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए का कर्ज मोदीजी ने माफ किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप जो यहां सेब उगाते हैं, जो छोटे व्यवसाय करते हैं, उनका कितना कर्ज माफ किया तो भीड़ से आवाज आई- एक भी रुपया नहीं। राहुल ने कहा कि मोदीजी यहां चाइना का सेब मंगाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में फूड प्रोसेसिंग प्लांट की जरूरत है। सेब उत्पादकों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार बनते ही देश मे दो बजट बनेंगे। एक आम बजट और दूसरा किसान बजट। किसानों को कर्ज वापिस करने के लिए जेल में नही डाला जा सकता।


17 May 2019, 1:58 PM

मोदी जी आडवाणी और अन्य अनुभवी नेताओं से नही सीखते है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे पत्रकार पूछते है कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे। लेकिन मोदी जी पत्रकार आपसे पूछते है कि आप आम कैसे खाते है, कुर्ता कैसे पहनते है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम वीरभद्र सिंह जी से गले मिलते है क्योंकि उनमें तजुर्बा है इसलिए उनसे सीखने को मिलता है। लेकिन मोदी जी आडवाणी और अन्य अनुभवी नेताओं से नही सीखते है।”

17 May 2019, 1:48 PM

मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले से बंद किया था: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी ने अपने कैबिनेट को नोटबंदी के समय रेसकोर्स रोड में ताले से बंद किया था। सच्चाई है, एसपीजी वाले मेरी भी सिक्यॉरिटी करते हैं, इन्होंने मुझको बताया।


17 May 2019, 1:46 PM

हिमाचल के सोलन में राहुल गांधी बोले- नोटबंदी जैसी भयंकर गलती करने वाले मोदी ने माफी नहीं मांगी

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, “पीएम मोदी में इतना ज्ञान है कि उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा, राडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा।”

उन्होंने बेरोजगारी, किसान, जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा, “नोटबंदी से उन्होंने देश को सबसे बड़ा चोट दिया, नोटबंदी के समय उन्होंने कैबिनेट को ताले में बंद किया। उन्होंने भयंकर गलती की, लेकिन आजतक मोदीजी ने इसके लिए माफी नहीं मांगी।”

उन्होंने आगे कहा, “35 हजार करोड़ रुपये में साल भर मनरेगा चल जाता है जबकि मोदी ने 35 हजार करोड़ नीरव मोदी को दे दिया। मोदी ने विजय माल्या का 10 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया। राफेल मामले में 30 हजार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। अगर मोदी देश के 10-15 उद्योगपतियों के खाते में पैसे डाल सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी 25 करोड़ लोगों को खाते में भी साल के 72 हजार रुपये डाल सकती है।”

17 May 2019, 1:31 PM

मिर्जापुर: प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान सड़कों पर दिखा जनसैलाब, समर्थकों ने लगाए ‘गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है’ के नारे

यूपी के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका हाथ हिलाते और जोड़ते सबका अभिवादन करते आगे बढ़ती रहीं। इसी बीच सड़कों पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और ‘गली-गली में शोर है चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए।


17 May 2019, 1:13 PM

दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता हैं पीएम मोदी: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में रोड शो के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “अब आप समझ लीजिए कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को आपने पीएम बना दिया है। इससे तो अच्छा आप अमिताभ बच्चन को ही बना देते, करना तो किसी ने कुछ नहीं था आपके लिए।”

17 May 2019, 12:45 PM

आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू आज चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे


17 May 2019, 12:39 PM

प्रज्ञा के बाद हेगड़े के बायान से भी बीजेपी ने किया किनारा, अपने नेताओं के बायन से बैकफुट पर बीजेपी

लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार और बीजेपी नाथूराम गोडसे पर अपने नेताओं और मंत्रियों के बयान से बुरी तरह घिर गई है। बैकफुट पर गई बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर के बाद अब अनंत हेगड़े के बयान से भी किनारा कर लिया है। बीजेपी अध्यक्ष ने अमित शाह ने कहा कि अनंत हेगड़े का बयान व्यक्तिगत था, उससे पार्टी इत्तेफाक नहीं रखती।

मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े ने प्रज्ञा ठाकुर का बचाव करते हुए कहा था कि नाथूराम गोडसे पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है। इससे पहले प्रज्ञा ने कहा था, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और रहेंगे।” बयान पर बवाल मचने के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने माफी मांग ली थी।

17 May 2019, 12:16 PM

यूपी: मिर्जापुर में प्रियंका गांधी का रोड शो जारी


17 May 2019, 11:53 AM

यूपी के मिर्जापुर में प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो शुरू हो गया है। रोड शो में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

17 May 2019, 11:44 AM

पीएम की पत्नी पर बोलने वाली मायावती शादी करतीं तब पता चलता कैसे पति को संभालते हैं: आठवले

वाराणसी में पीएम मोदी के लिए चुनाव प्रचार करने गए एनडीए के सहयोगी और मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी प्रमुख मायावती पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की पत्नी पर बोलने वाली मायावती शादी करतीं तब पत चलाता कैसे पति को संभालते हैं। आठवले ने कहा कि मायावती को पीएम पत्नी की चिंता करने की जगह खुद शादी कर लेनी चाहिए।


17 May 2019, 11:23 AM

महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी उम्मीदवार ने आनंद ने अपने जन्मदिन पर 'चौकीदार ही चोर है' का केक काटा

17 May 2019, 11:01 AM

गोडसे पर माफी मांगने की नहीं है जरूरत: केंद्रीय मंत्री अनंनत हेगड़े

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने और उसके बाद दबाव में माफी मांगने के बाद अब मोदी के मंत्री अनंत हेगड़े का इस पर विवादित बयान आया है। उन्होंने कहा कि गोडसे पर माफी मांगने की जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: पीएम मोदी पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद शाह जवाब देने की इजाजत देंगे

17 May 2019, 10:48 AM

गोडसे को देशभक्त बताने के बाद बढ़ा प्रज्ञा का बीपी, बुरहानपुर रोड शो में नहीं गईं

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने के बाद भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर का गुरुवार को बीपी बढ़ गया था। इस बयान के बाद प्रज्ञा की चारों तरफ निंदा हुई थी। गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर बुरहानपुर के रोड शो में शामिल नहीं हुईं। बताया जा रहा है कि बीपी बढ़ने से उन्होंने सारे कार्यक्रमों में शामिल होना स्थगित कर दिया है। हालांकि बाद में अपने बयान पर प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।

17 May 2019, 10:12 AM

मोदी को जितवाने के लिए लोगों को वाराणसी में धमकी दी जा रही: मायावती

बीएसी प्रमुख मायावती ने कहा, “पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहां के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है। उससे वहां मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा? चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है?”


17 May 2019, 10:03 AM

मध्य प्रदेश: जिला निर्वाचन आयोग ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान के मामले राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला निर्वाचन आयोग ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के बयान के मामले राज्य निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंप दी है। प्रज्ञा ठाकुर ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। इसी मामले से जुड़ी यह रिपोर्ट है।

17 May 2019, 9:37 AM

पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खरगौन में रैली को संबोधित करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खरगौन में रैली को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सलेमपुर-गोरखपुर में रैलियां करेंगे। वहीं एसपी-बीएसपी की साझा रैली चंदौली में होगी, जहां पर मायावती-अखिलेश-अजित सिंह मौजूद रहेंगे।


17 May 2019, 9:23 AM

आज थमेगा आखिरी चरण का प्रचार, यूपी में प्रियंका करेंगी रोड शो, हिमाचल में राहुल की रैली

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो करेंगी।

आखिरी चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4 और चंडीगढ़ की एक सीट पर मतदान होगा। 23 मई को नतीजे आएंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia