लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: मोदी बड़े रक्षा विशेषक्ष, उन्होंने सोचा मौसम बादलों वाले हैं तो रडार पर नहीं आएंगे: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। एटरस्ट्राइक के दौरान बादलों वाले बयान का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी बड़े रक्षा विशेषक्ष हैं। उन्हें लगा मौसम क्लाउडी है रडार पर नहीं आएंगे। लेकिन रडार पर आ गए।
मोदी बड़े रक्षा विशेषक्ष, उन्होंने सोचा मौसम बादलों वाले हैं तो रडार पर नहीं आएंगे: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इतने बड़े रक्षा विशेषक्ष हैं कि उन्होंने खुद ही तय कर लिया कि हवाई जहाज कौन बनाएगा। जिसने कभी भी एक जहाज नहीं बनाया था उसे जमीन भी दे दी और कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया। एचएएल से नहीं बनावाया। एटरस्ट्राइक के दौरान बादलों वाले बयान का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी बड़े रक्षा विशेषक्ष हैं। उन्हें लगा मौसम क्लाउडी है रडार पर नहीं आएंगे। लेकिन रडार पर आ गए।
तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी
तेलंगाना विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी। ई वेंकटराम रेड्डी को वारंगल, कोमाटीरेड्डी लक्ष्मी को नालगोंडा और उदय मोहन रेड्डी को रंगा रेड्डी से टिकट दिया गया।
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का ‘निजी सहायक’ 1 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष का 'निजी सहायक' बताने वाले एक व्यक्ति और उसके साथी को आसनसोल स्टेशन पर सोमवार को एक करोड़ रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेलवे पुलिस ने दोनों को बैग के साथ उस वक्त गिरफ्तार किया, जब दोनों स्टेशन से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। गौतम चट्टोपाध्याय और लक्ष्मीकांत शॉ आसनसोल स्टेशन पर एक विशाल बैग के साथ संदिग्ध रूप से चल रहे थे, जिसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए रोक लिया। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से एक करोड़ रुपए बरामद किए गए। रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं देने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गौतम गंभीर दो वोटर आईडी कार्ड मामला, 31 मई को तीस हजारी कोर्ट में अगली सुनवाई
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के दो वोटर आईडी रखने मामले में अगली सुनवाई 31 मई को होगी। तीस हजारी कोर्ट ने अगली सुनवाई में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी को अदालत में पेश होने को कहा है। उसी दिन आतिशी इस मामले में अपना बयान दर्ज करावएंगी।
इंदौर में प्रियंका गांधी का रोडशो, उमड़ी भारी भीड़
प्रियंका गांधी ने इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मायावती का पीएम मोदी पर पलटवार, बोलीं- गाली उसी को दी जाती है जब वो गाली खाने का काम करे
बीएसपी प्रमुख मायावती ने गोरखपुर में कहा, “अपनी जन सभाओं में यह बता रहे हैं कि मुझे विपक्षी दल मिलकर आए दिन गाली दे रहे हैं। यह स्वभाविक है किसी भी व्यक्ति को गाली तभी दी जाती है जब वो गाली खाने का काम करता है, श्री मोदी को ध्यान में रख कर चलना चाहिए।”
पांच सालों में मोदी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को 5 मिनट का वक्त नहीं दिया: प्रियंका गांधी
मध्य प्रदेश के रतलाम में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले पांच सालों में सिर्फ मोदी जी ने प्रचार ही किया और काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में मोदी जी ने कह रहे हैं कि वे एक बड़े तपस्वी हैं। वे कह रहे हैं कि उन्होंने 5 सालों में बड़े-बड़े काम किए हैं।
कांग्रेस महासचिव ने कहा, “तपस्या अहंकार को तोड़ती है। तपस्या क्रोध और नफरत का विनाश करती है। इनकी तपस्या ने अहंकार को नहीं तोड़ा है। आज इस सरकार का अहंकार इतना बढ़ चुका है कि आपके बीच आने का एक ही माध्यम है रैलियां। पांच सालों से वे सरकार में बैठे हैं, लेकिन उन्हें पांच मिनट तक का वक्त अपने संसदीय क्षेत्र में जाने का नहीं मिला।
बीजेपी का नाम ‘भारतीय जिन्ना पार्टी’ रख देना चाहिए: कांग्रेस
मध्य प्रदेश में रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर के मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्त पवन खेड़ा ने कहा, “बीजेपी का ‘जिन्ना प्रेम’ एक बार फिर सामने आ गया है और अब इसका नाम ‘भारतीय जिन्ना पार्टी’ कर दिया जाना चाहिए। रतलाम से उम्मीदवार डामोर के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार करने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि डामोर के बयान के लिए प्रधानमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए।
पवन खेड़ा ने प्रेस स बात करते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी आज गुमान सिंह डामोर का प्रचार करने रतलाम गए। जो लोग एएमयू में जिन्ना की फोटो पर बवाल खड़ा करते थे, वह आज एक ऐसे व्यक्ति का प्रचार करने गए जिसने जिन्ना की तारीफ की।
मध्य प्रदेश: प्रियंका गांधी जनसभा को संबोधित करने रतलाम पहुंचीं
राहुल गांधी ने एचटीएन तिरंगा को दिए गए इंटरव्यू को शेयर किया
मोदी जी ने 15 लाख रुपये का झूठ बोला, हम जनता के साथ 'न्याय' करेंगे: राहुल गांधी
पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 15 लाख रुपये देने का वादा कर पीएम मोदी ने देश की जनता को ठगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता से झूठ बोला, हम ‘न्याया’ करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही महारी सरकार बनेगी, हम ‘न्याय’ योजना लागू करूंगा। उन्होंने कहा कि देश के सबसे 20 गरीब परिवार को 72 हजार रुपये सालाना देंगे।
दिल्ली बीजेपी के चीफ मनोज तिवारी और हरीष खुराना पर चलेगा आपराधिक मानहानि का मुकदमा
नोटबंदी अगर कालेधन के खिलाफ लड़ाई थी तो बैंकों की लाइनों में चोर क्यों नहीं दिखाई दिए: राहुल गांधी
पंजाब के लुधियाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 56 इंच की छाती वाले मोदी ने कहा था कि वे देश के लोगों के खाते में 15 लाख रुपये डालकर दिखाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि नोटबंदी कालेधन के खिलाफ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने जतना से पूछा कि बताइए नोटबंदी के दौरान लाइन में मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोग दिखाई दिए थे। जतना ने जवाब दिया नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि अगर नटोबंदी कालेधन के खिलाफ लड़ाई थी तो बैंकों की लाइनों में चोर क्यों नहीं दिखाई दिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मनमोहन सिंह जी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को नई पहचान दी थी, उसे शक्तिशाली बनाया था। जिसकी तारीफ ओबामा जी तक ने की थी। मोदी ने हिंदुस्तान की शक्ति को नुकसान पहुंचाया है। "न्याय" योजना इसकी भरपाई करेगी।”
मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रयंका गांधी ने पूजा की
मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में कांग्रेस महासचिव प्रयंका गांधी ने पूजा की है। कांग्रेस महासचिव बनने के बाद प्रियंका गांधी पहली बार मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं।वे रतलाम में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वे इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो भी करेंगी।
चुनाव प्रचार के दौरान बोलने की वजह से सिद्दू के गला खराब, दवाइयां ले रहा हैं कांग्रेस नेता
पंजाब: प्रचार के दौरान बाल-बाल बचे सनी देओल, कार का टायर फटा, काफिले की गाड़ियां टकराईं
अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोमवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। अमृतसर-गुरदासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय सनी देओल का एसयूवी का एक टायर फट गया। पुलिस ने बताया कि सनी देओल के काफिले में चल रहे कम से कम चार वाहन एक-दूसरे से भिड़ गए। हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
ममता का भतीजा चुनाव लड़ रहा है, हार के डर से उन्होंने मुझे जाधवपुर में रैली की इजाजत नहीं दी: शाह
सुबह 5 बजे से मतदान कराने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोट से खारिज, रमजान के चलते की थी मांग
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दी है, जिसमें यह मांग की गई थी कि कोर्ट चुनाव आयोग को यह निर्देश दे कि रमजान के महीने में गर्मी को ध्यान में रखकर सुबह 7 बजे की बजाय 5 बजे से मतदान शुरू कराए।
मुझे पता होता कि सुनील जाखड़ गुरदासपुर से मैदान में हैं तो सनी को चुनाव नहीं लड़ने देता: धर्मेंद्र
राहुल गांधी ने 'द प्रिंट' को दिए गए इंटरव्यू का लिंक शेयर किया
आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू ही था, नाम था नाथूराम गोडसे: कमल हासन
तमिलनाडु के अरावाकुरुची विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेता और मक्कल निधि मैय्यम पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था और उसका नाम है नाथूराम गोडसे था।
ममता-बीजेपी में तनातनी जारी, अमित शाह को जावधपुर में रैली की नहीं मिली इजाजत
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की आज पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली है। न्यूज़ एजेंसी एनएनआई ने बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शाह को यह रैली करने की इजाजत नहीं मिली है। साथ ही उन्हें हेलीकॉप्टल लैंड करने की भी इजाजत नहीं दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia