उत्तर प्रदेश के इन तीन और जिलों में कर्फ्यू में ढील, अब सिर्फ 11 शहरों में पाबंदी

उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को ध्यान में रखते हुए तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। ये जिले हैं गाजीपुर, लखीमपुर खीरी और जौनपुर।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को ध्यान में रखते हुए तीन और जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई है। ये जिले हैं गाजीपुर, लखीमपुर खीरी और जौनपुर। बुधवार के दिन इन जिलों में 600 से कम कोरोना के एक्टिव मामले दर्ज किए गए। ऐसे में अब कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी बाजारों को सवेरे 7 बजे से शाम के 7 बजे के बीच खोले जाने की अनुमति दी गई है। इन जिलों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू पहले ही की तरह जारी रहेंगे। यूपी के अब सिर्फ 11 जिलों में ही कोरोना कर्फ्यू लागू है। इससे पहले 5 और जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया था। जिनमें मुरादाबाद, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, सोनभद्र और बिजनौर शामिल थे।

बता दें कि रविवार के दिन राज्य की योगी सरकार द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए थे। इसके मुताबिक यूपी के 55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू में राहत दी गई थी। नए दिशानिर्देश के मुताबिक जिस भी जिले में कोरोना के एक्टिव मामले की संख्या 600 से कम हो जाती है तो सुबह 7 बजे से शाम के 7 बजे कोरोना कर्फ्यू में कुछ राहत दी जाएगी।


रविवार को जारी हुए नए दिशानिर्देश के मुताबिक रेस्टोरेंट्स होम डिलीवरी, सब्जी मंडी को सिर्फ अनुमति दी गई है। धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल 5 श्रद्धालुओं ही जा सकते हैं। मांस, मछली और अंडों की दुकानों को सैनिटाइजेशन और उचित साफ सफाई के बाद ही खोला जाएगा। जिम, स्विमिंग पूल, कोचिंग, सिनेमा, मॉल्स अब भी बंद रहेंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia