बाजारों में लौटने लगी रौनक, दुकानें खुली तो बाजारों में उमड़ी भीड़, राहत न बने आफत इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हो गया है, जो 31 मई तक रहेगा। केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में राज्य सरकारों को छूट दी है कि वे अपने हिसाब से राज्यों में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन तय करें।

प्रमोद पुष्कर्णा
प्रमोद पुष्कर्णा
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र सरकार के ऐलान के बाद लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हो गया है, जो 31 मई तक रहेगा। केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में राज्य सरकारों को छूट दी है कि वे अपने हिसाब से राज्यों में ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन तय करें। इसी के साथ राज्य में क्या-क्या छूट दी जाएं इसका फैसला भी राज्यों पर ही छोड़ गया है। ऐसे में राज्यों ने अपने यहां की परिस्थितियों को देखते हुए फैसले लिए हैं।

पिछले 50 दिनों से अधिक समय से प्रदेश में जारी क‌र्फ्यू व लॉकडाउन के कारण लोगों की जिंदगी घरों तक ही सिमटकर रह गई थी। में ही रहने से जिंदगी की गति बहुत धीमी हो गई थी। मगर, सोमवार से लॉकडाउन में मिली ढील और अधिकतर बाजारों को खोलने की अनुमति से सड़कों और बाजारों में फिर से रौनक लौट आई है। कई जगहों पर दुकानें खुलने लगी हैं।

बाजारों में लौटने लगी रौनक, दुकानें खुली तो बाजारों में उमड़ी भीड़, राहत न बने आफत इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

दुकानों के खुलने का समय बढ़ने से दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों को भी राहत मिली है। हालांकि बाजार में ग्राहकों की भीड़ भी बढ़ रही है। लोग अपनी जरुरतों के सामान की खरीदारी के लिए बाजार में पहुंचने लगे हैं, क्योंकि अब बाजार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुलने लगे हैं। बाजार में लंबे समय तक खुलने से अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। लोगों को बाजार में शॉपिंग के लिए अधिक समय मिलने लगा है। लेकिन लॉकडाउन-4 के तहत बाजार को अधिक समय मिलने के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाएं लॉक डाउन-3 की तरह ही लागू रहेंगे। सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जैसी स्थिति रहेगी। जरूरी हो तो घरों से निकले, बाजारों व सड़कों पर भीड़ न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी।

बाजारों में लौटने लगी रौनक, दुकानें खुली तो बाजारों में उमड़ी भीड़, राहत न बने आफत इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

आगे हम आपको बताने जा रहे हैं कि लॉकडाउन के चौथे चरण में उत्तर भारत के राज्यों ने लॉकडाउन 3 के मुकाबले 4 में कितनी छूट दी है:-


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 31 मई तक सभी तरह की सामान्य विमान यात्राएं, मेट्रो रेल सेवाएं, स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल थिएटर, असेंबली हॉल, सभी पूजा स्थल आदि पहले की तरह ही बंद रहेंगे। कंटेनमेंट, बफर, रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन का निर्धारण केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से निर्धारित मापदंडों के मुताबिक ही किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह की औद्योगिक गतिविधियों की इजाजत होगी, लेकिन इनमें मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।

दिल्ली

लॉकडाउन 4.0 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्रालय की तरफ से गाइडलाइन जारी होने के बाद दिल्ली सरकार ने कई तरह की छूट देने का ऐलान किया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के साथ जिंदगी भी चलती रहेगी। अब हमें अपनी अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे खोलने की दिशा में बढ़ना है। लॉकडाउन 4 में भी दिल्ली मेट्रो नहीं चलेगी, सभी शैक्षणिक संस्थान, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, पार्क, थिएटर, बार बंद रहेंगे। किसी भी तरह की बड़ी गैदरिंग पर भी रोक है। सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा नाई की दुकानें, स्पा और सलून बंद रहेंगी। हर तरह की प्राइवेट गाड़ियों की आवाजाही को इजाजत दे दी गई है। जिसमें फोर व्हीलर में 2 पैसेंजर से ज्यादा की इजाजत नहीं होगी। वहीं टू-व्हीलर पर सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठ सकता है। इसके अलावा सभी मार्केट भी खोलने का फैसला लिया गया है। मार्केट कॉम्पलैक्स में ऑड-ईवन के हिसाब से दुकानें खोली जाएंगी।


बिहार

लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए बिहार सरकार ने भी गाइडलाइन जारी कर दी हैं। सरकार ने सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों को रेड जोन घोषित कर दिया है और इन इलाकों में सरकार कोई रियायत नहीं देने जा रही है। इसके अलावा अन्य सभी इलाकों को सामान्य क्षेत्र घोषित किया गया है। नई गाइलाइन के मुताबिक अब राज्य में कपड़ों की दुकानें खोली जा सकेंगी लेकिन रेड जोन में ये छूट भी नहीं मिलेगी। जिलों में कपड़े, फर्नीचर, बर्तन, साइकिल, स्पोर्ट्स सामग्री की दुकानें खोलने की मंजूदी दे दी गई है. लेकिन ये दुकानें हफ्ते में 3 दिन ही खुल सकेंगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia