दिल्ली: सीएम केजरीवाल के सुरक्षा में एक और चूक, कारतूस के साथ मिलने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में मिर्च पाउडर से हमले का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने आए एक शख्स के पास से अवैध कारतूस बरामद हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। बीते दिनों मिर्च पाउडर फेंके जाने के बाद अब एक युवक जिंदा कारतूस के साथ उनसे मिलने पहुंच गया। सीएम निवास पर तैनात सुरक्षाबलों को उसकी तलाशी के दौरान उसके पर्स से जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने उसे अवैध कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इस युवक की पहचान मोहम्मद इमरान के रुप में हुई है। पूछताछ के दौरान युवक ने यह कहते हुए अपना बचाव किया है कि वह गलती से अपने साथ जिंदा कारतूस लेकर सीएम से मिलने पहुंच गया, जबकि उसका इरादा गलत नहीं था। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे जिंदा कारतूस मस्जिद में डोनेशन में मिले थे, जिसे उसने अपनी जेब में रख लिया था। बाद में वह इसे अपनी जेब से निकालना भूल गया और इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री से मिलने पहुंच गया। पुलिस अब भी उससे पूछताछ जारी रखे हुए है और मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले भी अरविंद केजरीवाल पर हमला हुआ था, जब दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल के ऊपर मिर्च पाउडर फेंकने की घटना सामने आई थी। दिल्ली सचिवालय से जब अरविंद केजरीवाल बाहर निकल रहे थे, तभी एक व्यक्ति ने उनके उपर मिर्च पाउडर फेंक दिया था। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में केजरीवाल का चश्मा भी टूट गया था। घटना के बारे में एक आला अधिकारी ने बताया था कि यह हमला उस वक्त हुआ था जब केजरीवाल तीसरी मंजिल स्थित अपने चेंबर से लंच करने के लिए निकले थे। इसी दौरान व्यक्ति ने उनके उपर मिर्च पाउडर फेंक दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Nov 2018, 10:59 AM