राजधानी में सुबह 3 बजे तक छलकेगा जाम, दिल्ली सरकार जल्द कर सकती है ऐलान
दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी में है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।
दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी में है।
हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।
सरकार के एक जानकार सूत्र ने बताया कि आबकारी नीति 2021-22 के तहत जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि सरकार नए समय के सुरक्षित क्रियान्वयन के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बैठक करेगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग भी है, उन्होंने गुरुवार को एक आधिकारिक नोट में विभाग से रेस्तरां के बंद समय को बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही यह सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए, कि अगर कोई बार या रेस्तरां सुबह 3 बजे तक खुला रहता है तो उसे परेशान नहीं किया जाए।
सिसोदिया ने अपने नोट में आगे कहा, दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी, जिसमें गुरुग्राम और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रेस्तरां को सुबह 3 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia