इस राज्य में एक क्लिक पर घर मिल रही 5 लीटर शराब, सामाजिक दूरी बनाए रखने का निकाला तरीका, पंजाब भी कर रहा विचार

कोरोना लॉकडाउन के बीच शराब के लिए जनता सबसे ज्यादा परेशान दिखी। लेकिन अब इस परेशानी का समाधान सरकार ने खोज निकाला है, एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में अब शराब की होम डिलीवरी शुरू की जा चुकी है, तो वहीं पंजाब सरकार भी घर तक शराब पहुंचाने पर विचार कर रही है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लॉकडाउन 3 के बीच जिस तरह से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ देखी गई उससे सब हैरान है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों को काबू में करने के लिए दिल्ली में 70 प्रतिशत शराब के दाम बढ़ा दिए गए। लेकिन दिल्ली वालों को इससे भी फर्क नहीं पड़ा और मंगलवार को भी दुकानों में उतनी ही भीड़ देखने को मिली जितनी सोमवार को थी।

इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन में ढील मिलते ही शराब के शौकीनों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! यूपी में लाइन में लगकर खरीदी 225 करोड़ की शराब

पंजाब में कल से शुरू होगी शराब की बिक्री

इस बीच पंजाब और छत्तीसगढ़ से शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंजाब में बुधवार से शराब की बिक्री शुरू होगी। देश भर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से राज्य में शराब की बिक्री बंद थी। इसके अलावा बताया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग कायम करने के लिए शाम 6 बजे तक राज्य में होम डिलीवरी की जाएगी। जिलों में शराब की होम डिलीवरी की प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन तय करेगा। बता दें कि पंजाब में कुल कोरोना के मामले अब तक 1233 पाए गए हैं जिसमें से 23 की मौत हो चुकी है। सरकार सामाजिक दूरी बनाने के लिए ही शराब की होम डिलीवरी पर विचार कर रही है।


पंजाब में होम डिलीवरी को लेकर 7 मई को लिया जाएगा अंतिम फैसला

खबर ये भी है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जो दुकानें खोलने की परमिशन है उसमें शराब की दुकानों को भी खोले जाने की परमिशन दी जाएगी और उसके बाद शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी हो सकती है। दरअसल शराब व्यापारियों ने सरकार से होम डिलीवरी की परमिशन मांगी है या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की मांग की है। इसके मद्देनजर पंजाब सरकार होम डिलीवरी की परमिशन दे सकती है लेकिन अंतिम फैसला 7 मई को लिया जाएगा।

बता दें, अप्रैल में लॉकडाउन के कारण पंजाब को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, ऐसे में शराब की होम डिलीवरी से सरकार को शराब की बिक्री से भरपाई की उम्मीद है। इससे लाइसेंस धारक उत्पाद शुल्क का भुगतान करने में भी सक्षम हो सकेंगे। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर विवेक प्रताप सिंह ने कहा, "जब लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तो पुराने लाइसेंस धारियों को एक्सटेंशन दिया गया था और उन्होंने 60 फीसदी शुल्क का भुगतान किया था। बाकी का भुगतान मार्च के अंतिम सप्ताह में किया जाना था।" उन्होंने कहा, " शराब की होम डिलीवरी से भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।होम

छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी शुरू


उधर, छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शराब प्रेमियों की सहूलियत और शराब दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। प्रदेश सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था ग्रीन जोन एरिया में शुरू की है। एक ग्राहक एक बार में 5000 ml तक का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। होम डिलीवरी की सेवा के लिए ग्राहक को 120 रुपये चुकाने होंगे।

अधिकारियों ने बताया, राज्य की शराब दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने , सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें- एक बोतल, दो अद्धे, तीन पव्वे, दो बीयर और तीन बीयर केन: यूपी ने तय कर दी शराब खरीदने की सीमा

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia