बड़ी खबर LIVE: यूपी की मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव की बड़ी जीत, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने मारी बाजी
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने शानदार जीत हासिल की है। वह 2,88000 से ज्यादा वोटों से जीत गई हैं। वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त ने मैंडस चक्रवात के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक की
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को कल साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा
सरकार नहीं चाहती थी किसी भी स्थिति में SP चुनाव जीते, कार्यकर्ताओं पर अन्याय किया गयाः अखिलेश यादव
मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव की जीत पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि किसी भी स्थिति में सपा चुनाव जीते। कार्यकर्ताओं पर अन्याय हो रहा था। वे समाजवादियों के गांव में जाते थे लोगों को डराते थे। कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस से गाली खानी पड़ी।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर हिमाचल प्रदेश चुनाव में जीत का जश्न मनाया
त्रिपुरा सीएम माणिक साहा के काफिले की गाड़ी से महिला घायल, अस्पताल में भर्ती कराया गया
NIA ने तरनतारन ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और वांछित आतंकी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया
भारत को G20 की अध्यक्षता मिलना मामूली बात नहीं, सबको भारत की जरूरत- मोहन भागवत
चोटिल शमी का बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलने पर संदेह: रिपोर्ट
चोट के कारण पहले से ही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से बाहर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं, जिससे उनके बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेलने की संभावना ना के बराबर है। शमी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और वहां से रिपोर्ट्स उनके लिए सही नहीं हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीए स्टाफ अनुभवी गेंदबाज के रिकवरी और रिहैब का रोडमैप तैयार करेगा। फिलहाल उनकी वापसी को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। भारतीय टीम पहले से ही बांग्लादेश में वनडे मैचों में संघर्ष कर रही है और शमी की अनुपस्थिति टेस्ट श्रृंखला से पहले मेहमानों के लिए एक बड़ा झटका है।
चयन प्रदर्शन पर निर्भर, जो बेहतर करेंगी, टीम में रहेंगी : हरमनप्रीत कौर
डीवाई पाटिल स्टेडियम में शुक्रवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले अपने पांच टी20 मैचों में, भारत ने आफ स्पिन आलराउंडर स्नेह राणा और दयालन हेमलता के साथ-साथ बड़ी हिटिंग करने वाली बल्लेबाज किरण नवगिरे को टीम में शामिल नहीं किया, जिन्हें टीम में फिनिशर के रूप में देखा गया था। इसके बजाय, वे बाएं हाथ की तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को लाए हैं, जो सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी (17 विकेट के साथ) और सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी (10 विकेट) में गेंदबाजी चार्ट में शीर्ष पर थीं। उनके साथ, लेग स्पिन आलराउंडर देविका वैद्य भी आठ साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रही हैं।
झारखंड की चर्चित आदिवासी कवयित्री जसिन्ता केरकेट्टा को फोर्ब्स ने 'सेल्फ मेड वीमेन लिस्ट' में शामिल किया
झारखंड की रहने वाली बहुचर्चित कवि और स्वतंत्र पत्रकार जसिन्ता केरकेट्टा को फोर्ब्स इंडिया ने सेल्फ मेड वीमेन की लिस्ट में जगह दी है। इस लिस्ट में भारत में अलग-अलग कार्यक्षेत्रों की 22 महिलाओं को शामिल किया गया है। जनजातीय उरांव समुदाय से आने वाली जसिन्ता झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जि़ले के खुदपोस गांव की रहने वाली हैं और समकालीन हिंदी साहित्य जगत में उनकी पहचान जनजातीय समाज की मुखर आवाज के रूप में हैं। उन्हें साहित्य सृजन के लिए कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। 1983 में जन्मी जसिन्ता के पहले हिन्दी-इंग्लिश द्विभाषिक काव्य-संग्रह 'अंगोर' का अनुवाद जर्मन, इतालवी और फ्ऱेंच भाषाओं में प्रकाशित हुआ। दूसरे हिन्दी-इंग्लिश द्विभाषिक काव्य-संग्रह 'जड़ों की जमीन' का अनुवाद अंग्रेजी और जर्मन भाषा में प्रकाशित हुआ। 2014 में आदिवासियों के स्थानीय संघर्ष पर उनकी एक रिपोर्ट पर बतौर आदिवासी महिला पत्रकार उन्हें इंडिजिनस वॉयस ऑफ एशिया का रिक्गनिशन अवॉर्ड, एशिया इंडिजिनस पीपुल्स पैक्ट, थाईलैंड की ओर से दिया गया। इसके अलावा उन्हें 'यूएनडीपी फेलोशिप', 'प्रेरणा सम्मान', 'रविशंकर उपाध्याय स्मृति युवा कविता पुरस्कार', 'अपराजिता सम्मान', 'जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान', 'वेणु गोपाल स्मृति सम्मान' और 'डॉ. रामदयाल मुंडा स्मृति सम्मान' से सम्मानित किया जा चुका है।
दिल्ली से लेकर कश्मीर तक याद किए गए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को उनकी पहली पुण्यतिथि पर देश याद कर रहा है। सेना ने गुरुवार शाम नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच जनरल बिपिन रावत की पुत्री तारिणी रावत और स्वर्गीय ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की पत्नी गीतिका लिड्डर नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर सीडीएस रावत और ब्रिगेडियर लिड्डर समेत सभी दिवंगत सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि आज ही के दिन पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका और भारतीय सेना के 11 अधिकारियों का निधन हो गया था।
पाकिस्तान के कब्जे से बीएसएफ जवान रिहा, गलती से सीमा पार चला गया था
पंजाब के अबोहर सेक्टर में गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पाक रेंजर्स ने रिहा कर दिया है। दरअसल सीमा पर गश्त के दौरान जवान घने कोहरे की वजह से गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था। अब जवान की सुरक्षित रिहाई हो गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह तड़के बीएसएफ के कुछ जवानों की एक टीम को पंजाब के अबोहर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा में जीरो लाइन पर गश्त के लिए भेजा गया था। सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान एक जवान अनजाने में घने कोहरे के कारण पाकिस्तान की सीमा में चला गया और बाद में पाक रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया। पेट्रोलिंग टीम जब वापस लौटी तो एक हवलदार नहीं मिला।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई
चक्रवात मांडूस के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल में कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
केंद्र सरकार ने दिसंबर 2024 तक 'पीएम स्वनिधि योजना' को बढ़ाया
केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार ने पहले 10 हजार रुपये और फिर 20 हजार रुपये के दूसरे ऋण के अलावा 50 हजार रुपये तक का तीसरा ऋण भी पेश किया था। इसमें देशभर में योजना के सभी लाभार्थियों के लिए 'स्वनिधि से समृद्धि' कॉम्पोनेंट का विस्तार करने का प्रावधान है। रिपोर्ट के अनुसार, 30 नवंबर तक 31.73 लाख स्ट्रीट वेंडर्स ने पहले 10 हजार रुपये के ऋण का लाभ उठाया है। इनमें से 5.81 लाख ने दूसरे 20 हजार रुपये के ऋण का लाभ उठाया है। वहीं, 6 हजार 926 रेहड़ी-पटरी वालों ने 50 हजार रुपये के तीसरे ऋण का लाभ उठाया है।
दिल्ली: गुजरात में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के मुख्यालय पहुंचे
पहलवान हत्याकांड : ओलंपियन सुशील के 2 फरार साथी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि मई 2021 में 23 वर्षीय नवोदित पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में वांछित जेल में बंद ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार के दो सहयोगियों को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुल्तानपुर डबास निवासी 28 वर्षीय अंकित डबास और गांव पूठ कलां निवासी 43 वर्षीय जोगिंदर उर्फ काला के रूप में पहचाने गए दोनों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 50-50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। सागर की मौत के बाद से दोनों फरार चल रहे थे।
हिमाचल में लोगों ने कांग्रेस पर विश्वास किया, प्रियंका गांधी ने जो 10 गारंटी दी है उस पर जनता ने मुहर लगाई है: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्र समिति का बदला नाम, अब कहलाएगी भारत राष्ट्र समिति
राजस्थान: सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा ने बीजेपी के अशोक कुमार को हराया
ओडिशा के पदमपुर उपचुनाव में बीजेडी की बरसा सिंह बरिहा ने 42,679 मतों से जीत दर्ज की
Bhanupratappur By-Election : कांग्रेस की सावित्री मंडावी ने जीता भानुप्रतापपुर का दंगल
उत्तर प्रदेश: मैं इस जीत के लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, मैनपुरी में सपा की जीत पर अखिलेश यादव
यूपी की मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव की बड़ी जीत, 2,88000 से ज्यादा वोटों से जीतीं
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने शानदार जीत हासिल की है। वह 2,88000 से ज्यादा वोटों से जीत गई हैं।
यूपी की मैनपुरी सीट से डिंपल यादव 2,40,322 वोटों से आगे चल रही हैं
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव शानदार जीत की ओर बढ़ रही हैं। फिलहाल डिंपल यादव 2,40,322 वोटों से आगे चल रही हैं।
मैनपुरी लोकसभा सीट डिंपल यादव की भारी बढ़त, शिवपाल ने नेताजी के आदर्शों और विकास की बताई जीत
मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव भारी बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच शिवपाल यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा, “यहां पर सरकार ने जो अधिकारियों को आदेश दिए थे कि कम से कम वोट पड़ने देना है उसे चुनौती की तरह लेते हुए जनता ने नेताजी के आदर्शों और विकास पर जो प्यार देते हुए वोट किया है। इससे सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।”
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी निकले आगे, BJP हुई पीछे
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है। इस सीट पर मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। पिछले 8 राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार केदार गुप्ता बढ़त बनाए हुए थे, वहीं 9वें राउंड के बाद जेडीयू के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है। हालांकि अभी बढ़त हजार-पंद्रह सौ के आसपास ही है, लेकिन 9 नवें राउंड के बाद जदयू के बयान भी लगातार आने शुरू हो गए हैं।
अभी मतगणना चल रही है हमें आखिर तक इंतजार करना चाहिए- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
चुनाव के रूझान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “अभी मतगणना चल रही है हमें आखिर तक इंतजार करना चाहिए लेकिन जो हमारी उम्मीद थी कि हिमाचल में हमारी सरकार बनेगी वह बनती दिखाई दे रही है।"
यूपी चुनाव में मुरझाया कमल, तीनों सीटों पर बीजेपी पिछड़ी
उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर मतगणना जारी है। तीनों सीटों पर बीजेपी की हार दिख रही है। रुझानों में मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव भारी बढ़ बनाए हुए हैं। वहीं, रामपुर विधानसभा सीट से सपा के असीम रजा तो वहीं खतौली साट से आरएलडी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर JDU उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह आगे
मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव बीजेपी प्रत्याशी से 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव अब तक 1,19,500 वोट मिल चुके हैं। डिंपल यादव, बीजेपी प्रत्याशी से 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं। बीजेपी के रघुराज सिंह को 58,650 वोट मिले हैं।
मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी पर बनाई 43 हजार से अधिक वोटों से बढ़त
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर 43 हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है। डिंपल यादव को 77875 और रघुराज को 34472 वोट मिले हैं।
उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी आगे
उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी पर करीब 4,000 मतों से बढ़त बना ली है। आरलडी, समाज वादी पार्टी की सहयोगी पार्टी है। रामपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में सपा के आसिम राजा प्रारंभिक दौर में पिछड़ने के बाद दूसरे राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के आकाश सक्सेना से करीब 1,360 वोटों से आगे चल रहे हैं।
यूपी की मैनपुरी सीट से शुरुआती रुझानों में डिंपल यादव आगे
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव को अब तक 39,883 वोट मिले हैं। बीजेपी के रघुराज को 17,030 वोट मिले हैं। डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज से 22,853 वोटों से आगे चल रही हैं।
उपचुनाव के ये हैं ताजा रुझान
छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि राजस्थान के सरदारशहर में भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त है। ओडिशा की पद्मपुर सीट पर बीजेडी उम्मीदवार आगे हैं। बिहार की कुढ़नी सीट पर बीजेपी आगे हैं। रामपुर में समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। वहीं, खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: सपा प्रत्याशी डिंपल यादव अब तक 16,933 मतों से आगे चल रही हैं
मैनपुरी लोकसभा सीट डिंपल यादव आगे, उन्हें अब तक 8952 वोट मिले
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है। रुझानों के मुताबिक, सपा की डिंपल यादव को अब तक 8952 वोट मिले हैं। वहीं, बीजेपी के रघुराज शाक्य को 3416 वोट मिले हैं।
यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म, बीजेपी आगे
यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की गिनती खत्म हो गई है। शुरुवाती रुझानों में यहां से बीजेपी के आकाश सक्सेना आगे चल रहे हैं।
बिहार की कुढ़नी और यूपी की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी आगे
बिहार की कुढ़नी सीट से बीजेपी आगे चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सैनी आगे चल रहे हैं
छत्तीसगढ़: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी लगातार पिछड़ रही
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी। सपा उम्मीदवार डिंपल यादव यहां से आगे चल रही हैं। बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य लगातार यहां से पीछे चल रहे हैं।
यूपी की रामपुर विधानसभी सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे
यूपी की रामपुर विधानसभी सीट पर वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी आगे चल रह है। मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता की गई।
शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव आगे
शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव आगे चल रही हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य उनके सामने हैं। बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
जसवंतनगर विधानसभा की मतगणना शुरू
जसवंतनगर विधानसभा की मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना स्थल पर एजेंट काउंटर का निरीक्षण करने जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह और एडीएम रामजी मिश्र पहुंचे हैं।
मैनपुरी लोकसभा और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
देश के पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है।
मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें
उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्य रूप से बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच लड़ाई रही। आजम खान की वजह से रामपुर सीट और मुलायम सिंह यादव की वजह से मैनपुरी सीट पर सबकी नजर है।
मैनपुरी लोकसभा और 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों के आज आएंगे नतीजे, सुबह 8 बजे से मतगणना
देश के पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों की आज घोषणा होगी। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।
उपचुनाव की जिन सीटों के नतीजों पर देश की नजर है, उनमें उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट भी शामिल है। इनके अलावा यूपी की खतौली विधानसभा सीट, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढनी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित होंगे। 5 दिसंबर को इन सीटों पर मतदान हुए थे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia