बड़ी खबर LIVE: पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन बढ़ना तय, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने किया ऐलान

लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

11 Apr 2020, 10:46 PM

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 529, अब तक 40 की मौत

11 Apr 2020, 10:45 PM

दिल्ली के निजामुद्दीन जाने की बात छिपाने पर कुपवाड़ा के शख्स पर केस दर्ज

11 Apr 2020, 10:42 PM

आजादपुर मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के लिए डीसीपी को डीएम ने दिया आदेश


11 Apr 2020, 10:31 PM

झारखंड में 28 विदेशियों के खिलाफ केस दर्ज, टूरिस्ट वीजा पर आकर धार्मिक सभा में भाग लेने का आरोप

11 Apr 2020, 10:25 PM

दिल्ली के संगम विहार में एक शख्स में हुई कोरोना की पुष्टि, इलाक को किया गया सील

राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद मकान नंबर-9 के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील कर दिया गया है। साकेत के एसडीएम के मुताबिक इलाका 25 अप्रैल तक सील रहेगा।


11 Apr 2020, 9:22 PM

चंडीगढ़ में जारी रहेगा कर्फ्यू - उप राज्यपाल

11 Apr 2020, 9:21 PM

तेलंगाना में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद तेलंगाना ने भी राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया है।


11 Apr 2020, 9:00 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 187 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1761 हुई

11 Apr 2020, 8:57 PM

हरियाणा में कोरोना के तीन नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 165 बुई


11 Apr 2020, 8:54 PM

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने मुंबई पुलिस के फ्लैग मार्च में भाग लिया

11 Apr 2020, 8:53 PM

10 माह के कोरोना पॉजिटिव बच्चा हुआ पूरी तरह से स्वस्थ्य, अस्पताल से मिली छुट्टी


11 Apr 2020, 8:29 PM

गोवा में तबलीगी जमात के सभी 46 लोगों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

11 Apr 2020, 8:28 PM

छत्तीसगढ़ सरकार ने घर से बाहर निकलने वालों के लिए मास्क अनिवार्य किया


11 Apr 2020, 8:19 PM

गुजरात में कोरोना के आज 36 नए केस आए सामने, राज्य में कुल 468 लोगों को संक्रमण

11 Apr 2020, 8:17 PM

पंजाब में कोरोना के 7 और मामले आए समाने, राज्य में संक्रमितों की संख्या 158 हुई


11 Apr 2020, 8:16 PM

महाराष्ट्र में अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही से नहीं किया तो 30 के बाद भी जारी रहेगा लॉकडाउन

11 Apr 2020, 8:15 PM

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के कुल 7529 मरीज, अब तक गई 242 लोगों की जान


11 Apr 2020, 8:14 PM

कर्नाटक में कोरोना के 8 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हुई

11 Apr 2020, 8:12 PM

लॉकडाउन में लापरवाही बरतने के मामले में दिल्ली पुलिस के 2 एसएचओ हुए लाइन हाजिर


11 Apr 2020, 7:42 PM

कोरोना के कारण राजस्थान सरकार 9वीं और 11वीं के छात्रों को प्रमोट करेगी

11 Apr 2020, 7:39 PM

पिछले 72 घंटों में गुरुग्राम जिले में कोई भी कोरोना का मामला नहीं आया सामने


11 Apr 2020, 7:38 PM

दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा के ड्राइवरों को 5000 रुपये की वित्तीय मदद देने की प्रक्रिया शुरू की

दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फतहट सेवा, मक्सी कैब, ईको-फ्रेंडली सेवा, ई-रिक्शा और स्कूल कैब ड्राइवरों को 5000 रुपये की एक बार की वित्तीय मदद देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

11 Apr 2020, 7:24 PM

पंजाब: अमृतसर के मेयर ने सफाई कर्मियों के बीच राशन,गल्वस और सेनिटाइजर बांटे


11 Apr 2020, 7:22 PM

महाराष्ट्र: पुणे में 3 और कोरोना के मरीजों की मृत्यु, जिले में अब तक 29 लोगों की मौत

11 Apr 2020, 7:21 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 24 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 405 हुई


11 Apr 2020, 7:10 PM

कश्मीरी गेट के पास शेल्टर होम में लगी आग नियंत्रण में, जान की नुकसान नहीं

11 Apr 2020, 7:00 PM

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 50, अब तक एक की मौत


11 Apr 2020, 6:59 PM

कोरोना पीड़ित 2.5 साल के बच्चे को अस्पातल से मिली छुट्टी

11 Apr 2020, 6:58 PM

पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा

महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे।


11 Apr 2020, 6:53 PM

मुंबई में आज कोरोना वायरस के 189 मामले आए सामने, शहर में कुल 1,182 लोग संक्रमित

11 Apr 2020, 6:49 PM

तमिलनाडु में रोकोना के 58 नए मामले आए सामने, राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 969 हुई


11 Apr 2020, 6:46 PM

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग 4 महीने बाद खुला

श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को चार महीने बाद शनिवार को फिर से खोल दिया गया, जिसका उपयोग केवल लद्दाख क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने के लिए किया जाना है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी शनिवार को दी।

उन्होंने कहा, "किसी भी सार्वजनिक, निजी या यहां तक कि पैदल चलने वालों को अगले आदेश तक आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।"

जोजिला पास में भारी बर्फबारी के बाद 425 किलोमीटर का राजमार्ग बंद कर दिया गया था, जो लद्दाख क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।

11 Apr 2020, 6:44 PM

दिल्ली: कश्मीरी गेट के शेल्टर होम में भीषण आग, गुस्साए लोगों ने किया पथराव


11 Apr 2020, 6:41 PM

बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बांटे भोजन

11 Apr 2020, 6:40 PM

केरल में आज कोरना के 10 नए मामले, कुल पॉजिटिव केस की संख्या 373 हुई


11 Apr 2020, 6:27 PM

दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास एक शेल्टर होम में लगी आग

11 Apr 2020, 6:26 PM

मध्य प्रदेश: धार में धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ केस


11 Apr 2020, 6:17 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 24 नए केस, कुल संख्या 405 हुई

11 Apr 2020, 6:16 PM

हिमाचल में आज कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, अब तक 32 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव


11 Apr 2020, 6:15 PM

उत्तराखंड में आज कोरोना का कोई मामला नहीं, राज्य में अब तक 35 लोगों में संक्रमण

11 Apr 2020, 6:14 PM

राजस्थान में एक दिन में बढ़ गए 117 कोरोना के केस, कुल संख्या 678 हुई


11 Apr 2020, 6:12 PM

जम्मू-कश्मीर: कठुआ के एक पंचायत के 2,500 लोगों भूखों के लिए एक वक्त का खाना छोड़ेंगे

11 Apr 2020, 6:10 PM

तमिलनाडु: रामेश्वरम में लॉकडाउन तोड़ने वालों के गाड़ियों पर सफेट पेंट लगा रही पुलिस


11 Apr 2020, 6:08 PM

लॉकडाउन और रोकथाम उपायों के बिना, भारत में 15 अप्रैल तक 8.2 लाख मामले होते: लव अग्रवाल

11 Apr 2020, 5:52 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, राज्य में संक्रमितों संख्या 448 हुई


11 Apr 2020, 5:34 PM

केंद्र सरकार द्वारा बिना योजना के थोपी गई तालाबंदी से मजदूरों का बुरा हाल- कांग्रेस

11 Apr 2020, 5:32 PM

लॉकडाउन में कुछ जगहों पर जी सकती है राहत, कई जगहों पर रहेगी ज्यादा कड़ाई-सीएम ममता


11 Apr 2020, 5:30 PM

कोरोना को रोकने में कुछ हद तक सफल रहा है महाराष्ट्र- सीएम उद्धव ठाकरे

11 Apr 2020, 5:25 PM

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 17 नए केस, राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 224 हुआ


11 Apr 2020, 5:23 PM

पश्चिम बंगाल में 10 जून तक बंद रहेंगी स्कूलें, लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमत- ममता

11 Apr 2020, 5:20 PM

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का ऐलान- राज्य में 30 अप्रैल तक जारी रहेगा लॉकडाउन


11 Apr 2020, 5:13 PM

मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम ने की लॉकडाउन दो सप्ताह और बढ़ाने की बात, कई मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर दिया समर्थन

लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमति दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं।

11 Apr 2020, 5:06 PM

भारतीय रेलवे आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ और मेंडिपथर (मेघालय) तक पार्सल ट्रेनें चलाएगा: पीआरओ, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे


11 Apr 2020, 5:06 PM

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे 28,256 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है

वित्त मंत्रालय की ओर जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे 28,256 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है:

11 Apr 2020, 5:06 PM

पंजाबः मोहाली के डीएम ने जिले में सभी धार्मिक स्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है।


11 Apr 2020, 4:47 PM

श्रीनगर में 16 और लोगों को क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गई है

श्रीनगर में 16 और लोगों को क्वारंटीन से छुट्टी दे दी गई है। उन्हें दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रखा गया। अब तक कुल 1827 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है।

11 Apr 2020, 4:45 PM

बिहार में 24 घंटे में एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

बिहार में 24 घंटे में एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही संख्या बढ़कर 61 हो गई है, वहीं 18 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।


11 Apr 2020, 4:17 PM

कोविड 19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है: लव अग्रवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुंयक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए भारत ने तेजी से तैयारी की है। देश में 586 कोविड 19 समर्पित अस्पताल और 1 लाख से अधिक आबेड और 11,500 आईसीयू बेड हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अब तक 642 लोग ठीक हो चुके हैं, कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है। कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं।

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि आज गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को आवश्यकता अनुसार सुरक्षा प्रदान करें।

11 Apr 2020, 4:08 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने हम लोगों से कहा कि हमें लॉकडाउन में समझौता नहीं करना चाहिए: कर्नाटक के सीएम, बीएस येदुरप्पा

कर्नाटक के सीएम, बीएस येदुरप्पा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम लोगों से कहा कि हमें लॉकडाउन में समझौता नहीं करना चाहिए। हमें 15 दिन लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह मिल रही है। उन्होंने कहा कि 1-2 दिन में अगले 15 दिन की गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगीः


11 Apr 2020, 4:08 PM

हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है: पीएम मोदी

मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है, जब मैंने राष्ट्र के नाम सन्देश दिया था, तो प्रारम्भ में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है,देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया।

उन्होंने आगे कहा, “और अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए,समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है, जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।”

11 Apr 2020, 3:39 PM

दिल्ली के सीएम ने केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- पीएम मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सही लिया

कोरोना पर 4 घंटों तक मुख्यमंत्रियों के साथ चली पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई। कई राज्यों के सीएम लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में हैं। वहीं बैठक खत्म होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दावा किया है कि लॉकडाउन बढ़ने वाला है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि पीएम ने लॉकडाउन का विस्तार करने का सही फैसला लिया है। आज, भारत की स्थिति कई विकसित देशों की तुलना में बेहतर है क्योंकि हमने लॉकडाउन की शुरुआत की थी। अगर अभी यह खत्म कर दिया जाता है तो सब बेकार हो जाएगा। स्थिति को ठीक करने के लिए लॉकडाउन को बढ़ाना जरूरी है।


11 Apr 2020, 3:39 PM

गर्दन में चोट की वजह से महाराष्ट्र के अकोला में एक शख्स की मौत।

11 Apr 2020, 3:02 PM

यूपी के मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची टीम पर हमला, सिटी मजिस्ट्रेट जख्मी, 4 पर लगा रासुका

मेरठ में कोरोना की रोकथाम के लिए तैयार गाइडलाइंस के मुताबिक 'हॉट-स्पॉट' करार दिये गये जली कोठी इलाके में शनिवार सुबह बबाल हो गया। जिला प्रशासन, पुलिस और मेडिकल टीम इलाके को सील करने पहुंची थी। उसी वक्त भीड़ ने टीमों पर हमला कर दिया। हमले में मेरठ के सिटी मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार सिंह जख्मी हो गये।


11 Apr 2020, 2:41 PM

मुंबई: धारावी में 150 डॉक्टरों की टीम कर रही कोरोना की जांच

11 Apr 2020, 2:40 PM

मुंबई: धारावी में कोरोना से एक और की मौत, इलाके में अब तक 4 की मृत्यु


11 Apr 2020, 2:37 PM

कर्नाटक: आज कोरोना पॉजिटिव पाए 7 लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे

11 Apr 2020, 2:22 PM

कर्नाटक में बीजेपी विधायक द्वारा जन्मदिन मानने पर उम्मीद है सीएम करेंगे कार्रवाई- डीके शिवकुमार


11 Apr 2020, 2:14 PM

भारतीयों में कोविड-19 महामारी को लेकर कम हुआ डर

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर देशवासियों में भय पैदा न हो इसको लेकर कड़ी मेहनत कर रहे केंद्र के लिए एक राहत की खबर है, वर्तमान समय में महामारी को लेकर देश में लोगों के बीच डर कम हुआ है। आईएएनएस/सी-वोटर के सर्वे में यह बात सामने आई है। इसका अर्थ है कि लोग एक सप्ताह पहले की तुलना में अब कोविड-19 संक्रमण को लेकर कम भयभीत हैं।

11 Apr 2020, 2:05 PM

कर्नाटकः हुबली के शांतनगर नागशेट्टीकोप्पा में पुलिसकर्मी तैनात हैं और लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है


11 Apr 2020, 1:46 PM

पंजाबः लॉकडाउन के बीच लुधियाना में जरूरतमंदों को खाने-पीने का सामान बांट रहा है एक एनजीओ

11 Apr 2020, 1:27 PM

लॉकडाउन के दौरान बर्थडे पार्टी मना रहे पार्षद समेत 11 हिरासत में, पुलिस ने बाद में छोड़ा

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में लॉकडाउन के बावजूद जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए एक जगह एकत्र होने के चलते बीजेपी के पार्षद समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिर बाद में छोड़ दिया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने बताया कि पनवेल नगर निगम के भाजपा पार्षद अजय बहिरा के बंगले पर सभी एकत्र हुए थे।


11 Apr 2020, 1:19 PM

लॉकडाउन के बीच राजौरी जिले के दूर-दराज के इलाकों में स्थानीय प्रशासन के द्वारा पहुंचाया जा रहा है राशन

11 Apr 2020, 1:19 PM

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 214 मामले बढ़े


11 Apr 2020, 1:12 PM

हरियाणा में अब तक कुल 163 कोरोना के मामले सामने आए हैं

हरियाणा में अब तक कुल 163 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें 6 पीड़ित श्रीलंका और 1-1 पीड़ित नेपाल, थाइलैंड. इंडोनेशिया और साउथ अफ्रीका का रहने वाले हैं। राज्य में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है। 64 पीड़ित दूसरे राज्यों के निवासी हैं।

11 Apr 2020, 12:59 PM

कोविड-19 के 50 मामले मोहाली में हो गए हैं

मोहाली के उपायुक्त गिरीश दयालन ने बताया कोविड-19 के 50 मामले मोहाली में हो गए हैं। अकेले जवाहरपुर गांव में अधिकतम 34 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कारण दो लोगों मौत हो चुकी है। जबकि पांच अन्य लोग ठीक हो गए हैं।


11 Apr 2020, 12:55 PM

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में देश में लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में देश में लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी। इंडस्ट्री और कृषि को कुछ छूट देने की मांग भी उन्होंने की। रैपिड टेस्टिंग किट जल्द उपलब्ध कराने को कहा।

11 Apr 2020, 12:42 PM

अरुणाचल प्रदेशः आईटीबीपी ने पापुम पारे जिले के किमिन के बुध बाजार में किया सैनिटाइजेशन का काम


11 Apr 2020, 12:41 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का सुझाव दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि देश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा देना चाहिए।

11 Apr 2020, 11:38 AM

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 92 और मामले सामने आए हैं, इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,666 हो गई है।


11 Apr 2020, 11:31 AM

कोरोना: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक शुरू, लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बातचीत में देश में लागू लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा।

11 Apr 2020, 11:29 AM

कर्नाटक के हुबली में नगर निगम के द्वारा किया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य


11 Apr 2020, 11:25 AM

गुजरात में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए

गुजरात में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए, अब तक राज्य में कुल 432 केस सामने आ चुके हैं। अहमदाबाद में कुल 228 और वडोदरा में 77 मामले अब तक सामने आए।

11 Apr 2020, 10:58 AM

कल वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि रैपेट टेस्टिंग किट अब तक नहीं आए हैं: सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि रैपेट टेस्टिंग किट अब तक नहीं आए हैं। केंद्र सरकार ने जिस वेंडर को ऑर्डर दिया है, हमने भी उसे ही ऑर्डर दिया है। हमने टेस्टिंग किट केंद्र से भी मांगे हैं और अपनी तरफ से भी ऑर्डर किए हैं।


11 Apr 2020, 10:58 AM

जम्मू-कश्मीरः पुंछ में एलओसी के पास किरनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन

11 Apr 2020, 10:55 AM

इंदौर में कल (शुक्रवार) कोरोना के 14 नए मामले सामने आए, अब तक यहां कुल 249 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं

इंदौर में कल (शुक्रवार) कोरोना के 14 नए मामले सामने आए, अब तक यहां कुल 249 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। कल 12 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अब तक कुल 29 लोग ठीक हो चुके हैं।


11 Apr 2020, 10:39 AM

अभी 13,500 पीपीई किट ट्रकों पर लादकर हमारे गोदामों में लेकर जाए जा रहे हैंः सत्येंद्र जैन

11 Apr 2020, 10:16 AM

पिछले 3 दिनों में दिल्ली के चांदनी महल इलाके में कोरोना वायरस पीड़ित कम से कम 3 लोगों की मौत, 52 लोग कोरोना से पीड़ित

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट दिल्ली के डीएम ऑफिस से जानकारी मिली है कि पिछले 3 दिनों में दिल्ली के चांदनी महल इलाके में कोरोना वायरस पीड़ित कम से कम 3 लोगों की मौत हुई है। इलाके की अलग-अलग धार्मिक जगहों पर रहने वाले 102 लोगों की टेस्टिंग हुई, जिसमें 52 लोग कोरोना से पीड़ित मिले थे। इस इलाके के लोगों और वायरस से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से इनकार नहीं किया जा सकता है।


11 Apr 2020, 10:12 AM

केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है

केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हुई है। कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी की मृत्यु हो गई। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे।

11 Apr 2020, 10:12 AM

लखनऊ में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आएः डॉ. सुधीर सिंह, आइसोलेशन वार्ड प्रभारी, KGMU


11 Apr 2020, 9:42 AM

जम्मू-कश्मीरः लॉकडाउन के दौरान इलाकों की निगरानी के लिए पुंछ में पुलिस कर रही ड्रोन का इस्तेमाल

11 Apr 2020, 9:16 AM

राज्य में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं: झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी

झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं। एक मामला रांची के हिंदपीरी से है और 2 कोडरमा और हजारीबाग से। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 17 हुई।


11 Apr 2020, 8:55 AM

देश में कोरोना का कहर जारी, सिर्फ 24 घंटे में 1035 केस आए सामने, इसी दौरान 40 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1035 मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 7447 हो गई है। इसमें 6565 सक्रिय मामले हैं। 643 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 Apr 2020, 8:52 AM

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के DH पोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के DH पोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।


11 Apr 2020, 8:51 AM

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंशिंग उल्लंघन, दिल्ली से मुंबई तक सब्जी मंडी में दिखी भीड़

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद मुंबई के बायकुल्ला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखे। इस दौरान वो सामाजिक दूरी के नियमों को पूरी तरह से नज़रअंदाज कर रहे थे। यही हाल दिल्ली के ओखला मंडी में भी देखने को मिला।

11 Apr 2020, 8:44 AM

आगरा में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए: डीएम

आगरा डीएम प्रभु एन सिंह ने कहा कि आगरा में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए, अब तक यहां कुल 92 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 81 ऐक्टिव मामले हैं।


11 Apr 2020, 8:21 AM

कल 6 नए कंटेनमेंट ज़ोन जुड़ने से राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 30 हुई

कल 6 नए कंटेनमेंट ज़ोन जुड़ने से राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 30 हुई। इन 6 जगहों में नबी करीम इलाका भी शामिल है, इस इलाके को सील कर दिया गया है और यहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

11 Apr 2020, 7:55 AM

कश्मीरः कुलगाम के नंदीमर्ग के एनकाउंटर, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका


11 Apr 2020, 7:54 AM

महाराष्ट्रः औरंगाबाद में 2 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 20

11 Apr 2020, 7:48 AM

अमेरिका में कोरोना का कहर , पिछले 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मौत, 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

कोरोना वायरस कहर बनकर पूरी दुनिया पर इस वक्त टूटा है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने मिल रही है। पिछले 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो गई है। वहीं पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia