कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का हुआ अंतिम संस्कार, सोनिया-राहुल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर के धवन के पार्थिव शरीर को फूलों से लदे एंबुलेंस में रखकर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय लाया गया। जहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

फोटोः बिपीन
फोटोः बिपीन
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे आर के धवन का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता का अंतिम संस्कार बुधवार शाम 5 बजे दिल्ली में हुआ। धवन का 6 अगस्त की शाम को एक स्थानीय अस्पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया था।

इसे पहले आर के धवन के पार्थिव शरीर को फूलों से लदे एंबुलेंस में रखकर अंतिम दर्शन के लिए कांग्रेस मुख्यालय लाया गया। जहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

फोटोः बिपीन
फोटोः बिपीन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन का हुआ अंतिम संस्कार, सोनिया-राहुल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस मुख्याल में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के श्रद्धांजलि देने के बाद धवन का पार्थिव शरीर लोदी श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनकी चिता को मुखाग्नि दी गई।

फोटोः बिपीन
फोटोः बिपीन

धवन के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। सोमवार को धवन के निधन की खबर आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया था। उन्होंने कहा कि धवन के निधन से पार्टी को अपूर्णिय क्षति हुई है। आर के धवन को मैं अपने बचपन से जानता हूं और वह कांग्रेस परिवार के महत्वपूर्ण और वरिष्ठ सदस्य थे। उनके निधन ने कांग्रेस परिवार में शून्य पैदा कर दिया है। सभी उन्हें प्रेम और सम्मान करते थे और उनके प्रशंसक थे। मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं।’’

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आरके धवन के निधन पर दुख जाहिर किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि धवन के जाने से पार्टी और देश को बड़ा नुकसान है। कांग्रेस हमेशा उनके योगदान को याद करेगी। इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने धवन के निधन पर दुख जताया और परिवार के प्रति संत्वाना जताई है।

राज्यसभा सांसद रह चुके आर के धवन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निजी सचिव रहे थे। वह 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के समय उनके साथ मौजूद थे और वह उस घटना के प्रत्यक्षदर्शी भी थे। आर के धवन की शुरुआती पढ़ाई देहरादून और फिर बनारस हिदू विश्वविद्धालय (बीएचयू) से हुई थी। उन्होंने काफी देर से साल 2012 में 74 साल की उम्र में शादी की थी। वह अक्सर कहा करते थे कि वह कांग्रेस और गांधी परिवार के सच्चे सेवक थे, इसलिए उन्होंने निष्ठापूर्वक सेवा में पूरी जिंदगी बिताने का निर्णय लिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 08 Aug 2018, 8:15 PM