सोमवार से पहले जेल में किसी से नहीं मिल  पाएंगे लालू यादव, बेचैनी में कटी जेल की पहली रात

लालू यादव की पहली रात जेल में बेचैनी में कटी। उन्हें शनिवार को किसी से मिलने की इजाजत नहीं मिली थी। रविवार को भी वे किसी से नहीं मिल सकते। अब सोमवार को ही उन्हें इसकी अनुमति मिलेगी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो
user

नवजीवन डेस्क

चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव को सोमवार से पहले किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है। शनिवार को उन्हें यह अनुमति नहीं मिली और रविवार को भी नहीं है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को शनिवार को रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने दोषी ठहराया था, जिसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। यूं तो लालू यादव पहले भी जेल जा चुके हैं, लेकिन शनिवार को जेल जाने के बाद उनकी पहली रात बेचैनी में कटी।

सूत्रों का कहना है कि लालू यादव शनिवार से उपवास पर थे, और उन्होंने रविवार सुबह जेल के गार्डन में चाय और बिस्किट से अपना उपवास तोड़ा।

लालू यादव को सोमवार से सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक लोगों से मिलने की इजाजत होगी, तभी वे अपने परिवार और पार्टी नेताओँ से मिल सकेंगे।

चारा घोटाले में अदालत ने एक और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia