अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में आज फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव पर होगी सार्वजनिक सुनवाई
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में सोमवार से सार्वजनिक सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत द हेग में सोमवार से कुलभूषण जाधव के मामले में सार्वजनिक सुनवाई करेगा। इस मामले में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से कोर्ट के भीतर अपना-अपना पक्ष रखेंगे। बता दें कि कुलभूषण जाधव पिछले काफी समय से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं, उन पर पाकिस्तान ने भारत का जासूस होने का आरोप लगाया है, जबकि भारत लगातार इन आरोपों से इनकार करता आ रहा है।
साल 2017 में पाकिस्तान की अदालत ने जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी, जिसके बाद भारत ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग किया था। जिसके बाद आईसीजे की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को इस मामले की सुनवाई करते हुए जाधव की सजा को रोकने का फैसला दिया था। साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18-21 फरवरी तक का समय तय किया था।
खबरों के मुताबिक, भारत की पैरवी वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे और पाकिस्तान की ओर से वकील खावर कुरैशी पक्ष रखेंगे। आईसीजे ने हेग में 18 से 21 फरवरी तक मामले में सार्वजनिक सुनवाई का समय तय किया है।
- भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हरीश साल्वे के 18 फरवरी को पहले दलीलें पेश करने की संभावना है।
- पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिवक्ता खावर कुरैशी 19 फरवरी को देश की ओर से दलीलें पेश करेंगे।
- इसके बाद भारत 20 फरवरी को इस पर जवाब देगा जबकि इस्लामाबाद 21 फरवरी को अपनी आखिरी दलीलें पेश करेगा।
भारत की ओर से दिए गए दलील
एक ओर पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को जासूस बताया है तो वही दूसरी ओर भारत ने दलील देते हुए कहा है कि कूलभूषण को कोई जासूस नहीं है बल्कि पाकिस्तान के सैनिकों ने उन्हे अफगानिस्तान के बॉर्डर से किडनैप किया। वही भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने विएना संधि का उल्लंघन भी किया है क्योंकि कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस मुहैया नहीं कराया गया।
बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय विवादों का हल करने के लिए आईसीजे की स्थापना की गई थी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- India
- Pakistan
- पाकिस्तान
- भारत
- कुलभूषण जाधव
- kulbhushan Jadhav
- अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत
- International Court Of Justice