कल रिहा होंगे पायलट अभिनंदन, इस वजह से पाकिस्तान उन्हें छोड़ने पर हुआ मजबूर 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने को ऐलान किया है। शुक्रवार को उन्हें रिहाकर दिया जाएगा। अभिनंदन को जिनेवा संधि के तहत छोड़ा जा रहा है। इस संधि के मुताबिक युद्धबंदियों को लौटाना होता है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पाकिस्तान में फंसे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की देश वापसी का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान शुक्रवार को वह भारतीय पायलट अभिनंदन को रिहा कर देगा। पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांति की पहल के तहत उन्होंने भारतीय पायलट को छोड़ने का फैसला लिया है। भारतीय विंग कमांडर की रिहाई जेनेवा संधि के नियमों के अनुसार हो रहा है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अभिनंदन को छोड़ने के ऐलान के बाद पाक फौज ने उन्हें रेड क्रॉस को सौंप दिया है, जो उनकी भारत वापसी की प्रकिया पूरी करेगा।

ऐसे में ये जानना जरूरी है कि युद्ध बंदियों के नियम क्या होते हैं। क्या होता है अगर कोई सैनिक किसी दूसरे देश की सीमा में पकड़ा जाता है। हम आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय जिनेवा संधि के तहत युद्धबंदियों को लेकर क्या नियम हैं।

जिनेवा संधि के तहत युद्धबंदियों को डराया-धमकाया नहीं जा सकता। उन्हें अपमानित नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं कोई भी देश युद्धबंदियों को लेकर जनता में उत्सुकता पैदा नहीं कर सकता। इस संधि के मुताबिक युद्धबंदियों पर या तो मुकदमा चलाया जा सकता है या फिर युद्ध के बाद उन्हें लैटाना होता है। हालांकि पकड़ गए युद्धबंदियों को अपना नाम, सैन्य पद और नंबर बताने होते हैं।

इस संधि की मुख्य बातें:

  • सन 1949 से लागू हुई संधि का मकसद ऐसे सैनिकों की रक्षा करना है जिसे दुश्‍मन देश की सेना ने पकड़ लिया हो।
  • इस संधि के मुताबिक पकड़े गए सैनिक के साथ मानवीय बर्ताव किया जाएगा।
  • जैसे ही किसी देश के सैनिक, चाहे वह स्‍त्री हो या पुरुष, उसे पकड़ा जाता है, संधि उसी समय लागू हो जाती है।
  • इस संधि के तहत किसी भी युद्धबंदी को प्रताड़ित करना गैर-कानूनी है।
  • सैनिक के पकड़ते समय उसकी जाति, उसका रंग, धर्म, जन्‍म या पैसा और इस तरह की बातों के बारे में नहीं पूछा जाएगा।
  • संधि में साफ कहा गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कैदी सिर्फ अपना नाम, जन्‍मतिथि, रैंक और सर्विस नंबर को ही बताएगा।

आपको बता दें कि एक दिन पहले पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने भारतीय क्षेत्र में हमले की कोशिश की थी, जिसे भारतीय जेट ने नाकाम कर दिया था। इस कार्रवाई में पाकिस्तान का एक F 16 जेट मार गिराया गया और इसी दौरान भारत का एक मिग 21 भी गिर गया और विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में ले लिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 27 Feb 2019, 5:29 PM