पहले हाफ अब माफ, दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार का बड़ा तोहफा
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजधानी वासियों को को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को फ्री में बिजली देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि यह छूट आज यानी 1 अगस्त से लागू होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजधानी वासियों को को बड़ी राहत दी है। केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को फ्री में बिजली देने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि यह छूट आज यानी 1 अगस्त से लागू होगी।
वहीं 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को 50 फीसदी की छूट मिलेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह ऐलान किया। बता दें कि अभी तक 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 622 रुपए देने पड़ते थे। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली कंपनियों का घाटा 17 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गया है। साथ ही उन्होंने कहा, 'जो जो लोग दिल्ली में बिजली की 200 यूनिट तक खपत करते हैं, उनको अपने बिजली के बिल देने की जरूरत नहीं होगी। उनके बिजली के बिल माफ होंगे। यह घोषणा इसलिए संभव हुई क्योंकि दिल्ली के लोगों एक ईमानदार सरकार को चुना।'
इससे पहले बिजली नियामक दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने बुधवार को 2019-20 के लिए नयी बिजली दरें घोषित कीं थीं। इसके तहत मीटर के किराये को कम और प्रति इकाई बिजली की दरों को बढ़ाया गया है। इससे घरेलू श्रेणी के सभी ग्राहकों को बिजली बिल में 750 रुपये तक की बचत होगी।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Arvind Kejriwal
- अरविंद केजरीवाल
- केजरीवाल सरकार
- Delhi Assembly
- बिजली कंपनी
- दिल्ली विधानसभा चुनाव
- बिजली बिल
- Kejriwal Goverment
- Electricity Company