Karnataka Results: कर्नाटक चुनाव के वो 5 बड़े चेहरे जिन्होंने गाड़े झंडे

कर्नाटक में कांग्रेस पूर्ण बहुत के साथ कर्नाटक में सत्ता में वापसी कर रही है। आगे हम आपको बताने जा रहे हैं, इस चुनाव के वो पांच बड़े नामों को जो अपना परचम लहराने में कामयाब रहे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के ऐतिहासिक जीत हुई है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस की ऐसी आंधी चली कि बीजेपी का कई जिलों से सफाया हो गया। वहीं उसके कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। पीएम मोदी के धुआंधार चुनाव प्रचार का भी कोई असर इस चुनाव में नहीं दिखा। बीजेपी की गाली और बजरंगबली को चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश पूरी तरह नाकाम रही। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुत के साथ कर्नाटक में सत्ता में वापसी कर रही है। आगे हम आपको बताने जा रहे हैं, इस चुनाव के वो पांच बड़े नामों को जो अपना परचम लहराने में कामयाब रहे।  

5 बड़े विजेता

1) डीके शिवकुमार, कनकपुरा

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार ने महत्वपूर्ण कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र में 55,000 से अधिक वोटों की बढ़त हासिल करते हुए शानदार जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी से आर अशोक और जेडी (एस) से बी नागराजू के खिलाफ मुकाबला किया। शिवकुमार ने कुल मतों का 72 प्रतिशत, कुल 70,639 मत प्राप्त किए। नागराजू 12,689 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बीजेपी के आर अशोक 10,930 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।


2) बसवराज बोम्मई, शिगगांव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कांग्रेस उम्मीदवार यासिर अहमद खान पठान के खिलाफ 35,000 से अधिक मतों के अंतर से शिगगांव के वीआईपी निर्वाचन क्षेत्र में जीत हासिल की। बोम्मई की इस क्षेत्र से यह लगातार चौथी जीत है। हालांकि बीजेपी को राज्य भर में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सीएम बोम्मई ने अपने कई मंत्रियों के चुनाव हारने के मद्देनजर अपनी सीट बरकरार रखने और चेहरा बचाने में कामयाबी हासिल की।

3) प्रियांक खड़गे, चित्तपुर

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने चित्तपुर सीट से एक बार फिर विजय प्राप्त की है। प्रियंका ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मणिकांत राठौड़ को 13,640 मतों के अंतर से हराया। कांग्रेस उम्मीदवार को 81,323 मत मिले, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार को 67,683 वोट मिले। प्रियांक इस सीट पर तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं।


4) लक्ष्मण सावदी, अठानी

कांग्रेस के लक्ष्मण सावदी ने अथानी की वीआईपी सीट से बीजेपी के महेश कुमाथल्ली को हराया। सावदी ने बीजेपी उम्मीदवार को 76122 मतों के अंतर से हराया। लक्ष्मण सावदी को 131404 मत मिले। बीजेपी के महेश कुमाथल्ली 55282 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

5) सिद्धारमैया, वरुण

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के वी सोमन्ना को हराया। सिद्धारमैया ने बीजेपी बड़े नेता सोमन्ना को 46163 मातों से मात दी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia