कर्नाटक फ्लोर टेस्ट LIVE: कल होगा शक्ति परीक्षण, बीजेपी विधायक रात भर धरने पर बैठने का किया ऐलान
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यानी कि अब आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाएगी। वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक सदन में ही सोएंगे और धरना देंगे।
बिस्तर तकिया लेकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक प्रभु चौहान
कर्नाटक में शक्ति परिक्षण को लेकर बीजेपी विधायकों के रात भर धरना देने के दौरान विधायक प्रभु चौहान बिस्तर और तकिये के साथ सदन में पहुंचे।
शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत पेश करें कुमारस्वामी: वजुभाई वाला
कर्नाटक के गवर्नर वजुभाई वाला ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी को कल यानि शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक विधानसभा में बहुमत पेश करने के लिए चिट्ठी लिखी है
ठीक होते ही जल्द बैंगलुरू वापस लौटूंगा: कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल
मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल ने कहा, ‘ मैं किसी निजी काम से चेन्नई गया था, जहां मुझे छाती में दर्द कि शिकायत हुई। मैं इलाज के लिए अस्पताल में गया जहं डॉक्टर की सलाह पर मैं मुंबई चला गया और यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गया। जैसे ही ठीक होता हूं, मैं तुरंत बैंगलुरू वापस लौट जाऊंगा।
गठबंधन के विधायक शक्ति परिक्षण में करा रहे देरी: बीएस येदयुरप्पा
कर्नाटक बीजेपी चीफ बीएस येदयुरप्पा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि जेडीएस और कांग्रेस पार्टी के विधायक शक्ति परीक्षण में देरी करा रहे हैं।
विधायक श्रीमंत पाटिल के अपहरण को लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने बैंगलुरू पुलिस से की शिकायत
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने विधायक श्रीमंत पाटिल के अपहरण को लेकर बैंगलुरू पुलिस को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में बीजेपी के विधायक लक्षमण साउदी पर उनके विधायक के अपहरण का आरोप लगाया है।
बीजेपी विधायकों की मांग, राज्यपाल के पत्र का जवाब दें स्पीकर और कराए फ्लोर टेस्ट
सदन को दिनभर के लिए स्थगित किए जाने के बाद राज्य विधानसभा के अंदर बीजेपी विधायक मौजूद है। बीजेपी नेता येदियुरप्पा और बीजेपी विधायकों ने रात भर 'धरना' देने का ऐलान किया है। उनकी मांग है कि स्पीकर राज्यपाल के पत्र का जवाब दे और फ्लोर टेस्ट कराए।
कर्नाटक विधानसभा शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित, बीजेपी विधायक रात भर धरने पर बैठेंगे
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यानी कि अब आज विश्वास मत पर वोटिंग नहीं हो पाएगी। वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि बीजेपी के सभी विधायक सदन में ही सोएंगे। जब तक विश्व मत पर फैसला नहीं हो जाता हम दिन और रात सदन में ही रहेंगे। सभी बीजेपी विधायक यहीं रहेंगे।
श्रीमंत पाटिल की तस्वीरों के साथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित
विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है। कार्यवाही कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों द्धारा श्रीमंत पाटिल की फोटो लहराने के बाद स्थगित हुई है।
कर्नाटक विधानसभा में अपने विधायक श्रीमंत पाटिल की तस्वीरों के साथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा में अपने विधायक श्रीमंत पाटिल की तस्वीरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया, जो कि इनकंपनीडो गए थे और बाद में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती पाए गए। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी के खिलाफ डाउन डाउन के नारे भी लगाए।
राज्यपाल को सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए: एचके पाटिल
कांग्रेस के एचके पाटिल ने कहा कि राज्यपाल को सदन की कार्यवाही में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। हमने देखा है कि राज्यपाल का प्रतिनिधि यहां मौजूद है, हम उस व्यक्ति का स्वागत करते हैं, लेकिन हमें इसका पता होना चाहिए था।
बीएस येदियुरप्पा ने सदन में विश्वासमत पर आज रात 12 बजे तक वोटिंग कराने की मांग की
बीएस येदियुरप्पा ने सदन में विश्वासमत पर आज रात 12 बजे तक वोटिंग कराने की मांग की है। फिलहाल विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा जारी है।
कर्नाटक के राज्यपाल ने विश्वासमत पर आज ही वोटिंग कराने के लिए स्पीकर से कहा
कर्नाटक के राज्यपाल ने विश्वासमत पर आज ही वोटिंग कराने के लिए स्पीकर से कहा है। बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगलुरु में इस संबंध में राज्यपाल से मुलाकात की थी।
मुंबई: कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल को मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ्ट किया गया
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल को इलाज के लिए बॉम्बे हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर से मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
बेंगलुरु: राज्यपाल से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, तुरंत वोटिंग कराने की मांग
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल ने कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात कर अपील की है कि विश्वासमत पर वोटिंग तुरंत करवाई जाए। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार जानबूझकर वोटिंग को टाल रही है।
कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक के लिए स्थगित
कांग्रेस की शिकायत पर स्पीकर ने लिया संज्ञान, विधायक श्रीमंत पाटिल को लेकर मांगी विस्तृत रिपोर्ट
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कांग्रेस की शिकायत पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि तस्वीर में विधायक श्रीमंत पाटिल जिस तरह से दिख रहे हैं वह नेचुरल नहीं लग रहा है। स्पीकर ने कहा कि मुझे शुक्रवार तक विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर गृह मंत्री सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो मैं डीजीपी से बात करूंगा।
विधायक श्रीमंत पाटिल को मुंबई में इलाज के लिए ले जाना बीजेपी की साजिश: दिनेश गुंडू राव
विधानसभा में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा, “हमारे विधायक जहां रह रहे हैं, वहां पास में ही अस्पताल है, फिर उन्हें (विधायक श्रीमंत पाटिल) चेन्नई और फिर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया? वह स्वस्थ हैं, उनके साथ कुछ भी गलत नहीं है। यह बीजेपी की साजिश है।”
स्ट्रेचर पर लेटे कांग्रेस विधायक की तस्वीर को शिवकुमार ने दिखाया, स्पीकर से सुरक्षा की मांग
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि जो विधायक अस्पताल में हैं वो बुधवार शाम तक उनके ही साथ थे। ऐसे में बीजेपी उन्हें जानबूझकर दूर कर रही है और नाटक करवा रही है। शिवकुमार ने सदन में कहा, “8 विधायक एक साथ निकले थे, उनमें से एक (श्रीमंत पाटिल) की तस्वीर मेरे हाथ में है, जो स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं। ये लोग कहा हैं। मैं कांग्रेस विधायकों की सुरक्षा की मांग करता हूं।”
कर्नाटक: एचडी रेवन्ना विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे
एचडी देवेगौड़ा के बेटे कर्नाटक के मंत्री और एचडी रेवन्ना विश्वास प्रस्ताव पर बहस में हिस्सा लेने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं।
कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी विधायक बी श्रीरामुलु से बात करते दिखे डीके शिवकुमार
डीके शिवकुमार बोले- देश और अदालत को गुमराह कर रहे हैं येदियुरप्पा
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। सदन में विश्वास प्रस्ताव पर बीएस येदियुरप्पा बोल रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार सदन में खड़े हुए। उन्होंने कहा, “एक पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते, विपक्ष के नेता होने के नाते, वह (बीएस येदियुरप्पा) देश को गुमराह कर रहे हैं, अदालत को गुमराह कर रहे हैं।” येदियुरप्पा के भाषण के बाद स्पीकर ने 3 बजे तक लंच के लिए सदन को स्थगित करने का फैसला लिया है।
कर्नाटक संकट पर राज्यसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित
कर्नाटक के बागी विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप लागू रहेगा: स्पीकर
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार ने विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कहा कि सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है। उन्होंने सदन में कांग्रेस नेता से कहा कि अभी भी आपके द्वारा जारी व्हिप लागू रहेगा।
19 विधायक विधानसभा ही नहीं पहुंचे हैं
कर्नाटक में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। इस बीच खबर है कि 19 विधायक विधानसभा में नहीं पहुंचे हैं।
ये विधायक सदन में नहीं हैं:
- बैराठी बसवराज
- मुनिरत्ना
- एसटी सोमशेखर
- रमेश जर्किहोली
- श्रीमंत पाटिल
- आनंद सिंह
- बी नागेंद्र
- एमटीबी नागराज
- बीसी पाटिल
- महेश कुमथल्ली
- प्रताप गौड़ा पाटिल
- डॉ. सुधाकर
- रोशन बेग
- शिवराम हेब्बार रोशन बेग
- आर शंकर
- के गोपालैया
- नारायण गौड़ा
- एच विश्वनाथ
- एन महेश
सदन से गैरहाजिर रहने वाले विधायकों को जिस्टर पर हस्ताक्षकर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी: स्पीकर
कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि सदन में जब कोई सदस्य नहीं आना चुनता है तो उन्हें उपस्थिति के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सिद्धारमैया और जगदीश शेट्टार के बीच गरम बहस
कर्नाटका विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस जार है। सिद्धारमैया और जगदीश शेट्टार के बीच गरम बहस हुई है।
जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने 'फ्लोर टेस्ट' के लिए विधानसभा पहुंचे
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी है। जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना ने 'फ्लोर टेस्ट' शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं।
सिद्धरमैया 'फ्लोर टेस्ट' के दौरान विधानसभा में बोल रहे हैं
सिद्धरमैया 'फ्लोर टेस्ट' के दौरान विधानसभा में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ही दिन में एक विधायक ने पार्टी को तीन बार नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लेख किया। उन्होंने इस दौरान समझाया कि बीजेपी नियमों का उल्लंघन कर रही है।
कर्नाटक कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की शिकायत
अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे: बागी विधायक
विश्वास प्रस्ताव पर बहस के बीच बागी विधायकों का बयान आया है। बागी विधायकों ने कहा कि वे अपने फैसले पर अड़े रहेंगे और इस्तीफा वापस नहीं लेंगे।
विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शिवकुमार और बीजीपी विधायकों में तीखी बहस
कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के विधायक भिड़ गए हैं. कांग्रेस की ओर से जब सिद्धारमैया बोल रहे थे, तब बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। इस बीच डीके शिवकुमार बीच में खड़े हुए और बीजेपी विधायकों पर जमकर बरसे।
बार-बार मेरी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है: कुमारस्वामी
सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि मैं पूरे देश के ध्यान में लाना चाहता हूं, कि कौन लोग हैं जो बार-बार इस सरकार को अस्थिर करने के पीछे है। उन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, और हमने यथासंभव तेजी से उनका सामना करने की कोशिश की है।
विपक्ष गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रहा है: कुमारस्वामी
विधानसभा में सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष गठबंधन तोड़ने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार चुनौतियों और बाधाओं से निपट रही है, हमें विकास के लिए एकजुट होने और काम करने की जरूरत है। कुमारस्वामी ने कहा कि बागी विधायक बीजेपी की मदद से सुप्रीम कोर्ट गए थे और, सुप्रीम कोर्ट में मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए।
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर बहस शुरू
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पर बहस शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी इस वक्त सदन में बोल रहे हैं। सीएम कुमारस्वामी ने कहा, “मैं सिर्फ इसलिए सदन में नहीं आया, क्योंकि इस पर सवाल है कि मैं गठबंधन सरकार चला सकता हूं या नहीं। घटनाओं से पता चला है कि कुछ विधायकों द्वारा भी स्पीकर की भूमिका को खतरे में डाल दिया गया है।”
कुमारस्वामी सरकार के लिए राहत, बागी विधायक रामालिंगा रेड्डी बोले- वापस लूंगा इस्तीफा, सरकार के पक्ष में करूंगा मतदान
कर्नाटक में सियासी संकट के बीच थोड़ी राहत की खबर है। बागी विधायक विधायक रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि उन्होंने विधानसभा से अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है और वह सीएम कुमारस्वामी द्वारा पेश किए जाने वाले विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मतदान करेंगे।
कुमारास्वामी पहुंचे विधान सभा, थोड़ी देर में होगा फ्लोर टेस्ट
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधानसभा पहुंचे। उनकी सरकार आज फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी। फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा विधानसभा पहुंच गए हैं। सभी बीजेपी, जेडीएस और कांग्रेस विधायक भी इस वक्त विधानसभा में मौजूद है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा भी फ्लोर टेस्ट के लिए बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे
बेंगलुरु: कांग्रेस नेता सिद्धारमैया पहुंचे विधायक सभा
बेंगलुरु के रमाडा होटल से थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे बीजेपी विधायक
बेंगलुरु के रमाडा होटल से बीजेपी के विधायक थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे, जहां उन्हें फ्लोर टेस्ट में शामिल होना है।
बेंगलुरु: रिसॉर्ट से थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे कांग्रेस के विधायक
कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में बेंगलुरु के रिसॉर्ट में ठहरे कांग्रेस के विधायक थोड़ी देर में विधानसभा के लिए रवाना होंगे। इस बीच रिसॉर्ट से कांग्रेस विधायक वी मुनियप्पा के गायब होने की झूठी खबर फैलाई गई थी। वी मुनियप्पा ने रिसॉर्ट पहुंचकर बताया कि वे घर खाने के लिए बाहर गए थे, किसी राजनीतिक कारण से बाहर नहीं गए थे।
कुमारस्वामी के विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले विधानसभा के बाहर धारा 144 लागू, सुरक्षा कड़ी
सीएम कुमारस्वामी द्वारा विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले कर्नाटक विधानसभा के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही बड़ी संख्या में सुक्षा बलों को तैनात किया गया है। वॉटर कैनन भी मंगाया गया है।
कर्नाटक विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 224 है
- कांग्रेस- 78 + 1 (स्पीकर)
- जेडीएस- 37
- बीजेपी- 105
- निर्दलीय- 2
- बीएसपी- 1
- मनोनीत- 1
इस्तीफे या अयोग्यता के बाद:
- कांग्रेस- 65
- जेडीएस- 34
- बीजेपी- 105
- निर्दलीय- 2
- बीएसपी- 1
- मनोनीत- 1
निर्दलीय विधायक नागेश बेंगलुरु पहुंचे
सीएम कुमारस्वामी द्वारा विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले निर्दलीय विधायक नागेश बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
डीके शिवकुमार, दिनेश गुंडु राव और बीके हरिप्रसाद की विधानसभा के दरवाजे पर रहेगी नजर
कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट के मद्देनजर कांग्रेस ने डीके शिवकुमार, दिनेश गुंडु राव और बीके हरिप्रसाद को विधानसभा के हर दरवाजे पर नजर रखने के लिए कहा है। जाहिर है सदन के दरवाजों से ही विधायक विधानसभा में दाखिल होंगे। इस दौरान विधायकों के साथ बीजेपी कोई खेल न करे इस पर इन तीनों लोगों की नजर रहेगी।
कुमारस्वामी 11 बजे विधानसभा में पेश करेंगे विश्वास प्रस्ताव, सियासी ‘ड्रामा’ आज होगा खत्म
कर्नाटक में करीब 12 दिनों से जारी सियासी संकट आज खत्म हो सकता है। राज्य की कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज सुबह 11 बजे विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। फ्लोर टेस्ट में संख्या बल के आधार पर कुमारस्वामी सरकार के भविष्य का फैसला हो जाएगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia