वीडियो: अमित शाह बोले मोदी सरकार पॉवर हाउस, ट्रांसलेटर ने कन्नड़ में कहा मोदी जी ट्रांसफार्मर
कर्नाटक में मतदान की तारीख सिर पर आ गई है और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कहना कुछ चाहते हैं, लोग समझ कुछ रहे हैं। वजह हैं वे अनुवादक जो उनके साथ ही मंच पर खड़े होकर भाषण का अनुवाद करते हैं।
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत हिंदी से कन्नड़ अनुवाद करने वाले नेता बन गए हैं। और इसका शिकार लगातार बन रहे हैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह। उनके साथ एक लगातार कॉमेडी शो हो रहा है। वे कहते हैं मोदी सरकार पॉवर हाउस, ट्रांसलेटर कन्नड़ में कहता है मोदी सरकार ट्रांसफार्मर, अमित शाह कहते हैं कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार जला हुआ ट्रांसफार्मर, ट्रांसलेटर कन्नड़ में कहता है कर्नाटक सरकार पॉवर हाउस....
अमित शाह झुंझलाते हैं, हाथ से बिजली के बल्ब का आकार बनाकर ट्रांसलेटर को समझाते हैं, पीछे पलटकर बीजेपी नेताओं को देखते हैं, और इस सबके बीच जनसभा में मौजूद लोग ठहाके लगाते हैं। फिर भाषण शुरु करते हैं, लंबा सा वाक्य बोल देते हैं, अनुवादक आधी बात कन्नड़ में कहता है, वे फिर उसे कहते हैं, पूरी बात करो, वह बोलना शुरु करता है, अर्थ का अनर्थ कर देता है।
अमित शाह फिर बोलना शुरु करते हैं, पहले दो शब्दों के बाद ही अनुवाद कन्नड़ में शुरु हो जाता है। अमित शाह समझाते हैं। लोग ठहाके लगाते हैं।
अमित शाह ने मंगलवार को चिकमंगलूर और श्रृंगेरी में दो चुनावी रैलियां की। इन दोनों जगहों पर ट्रांसलेटरों की वजह से अमित शाह को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।अमित शाह भाषण के बीच में ही कई बार ट्रांसलेट करने वाले पर नाराज होते भी दिखे। लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी जमकर मजा लिया।
मुसीबत यहीं खत्म नहीं हुई, औरी कई बार तो माइक्रोफोन ने भी साथ छोड़ दिया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia