कर्नाटक के सीएम बोम्मई को हुआ कोरोना, रद्द करनी पड़ी दिल्ली की यात्रा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को कोविड हो गया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को कोविड हो गया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है। बोम्मई ने ट्विटर पर कहा, "मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हल्के लक्षण हैं और खुद को घर पर ही अलग-थलग कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।"
मुख्यमंत्री का सकारात्मक परिणाम तब आया जब कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,042 नए कोविड मामले और दो मौतें दर्ज की गई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,403 है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है।
बेंगलुरु में 1,309 मामले सामने आए, जबकि 1,175 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कुल सक्रिय मामले 8,338 हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है। बेलागवी जिले (110), धारवाड़ (96), मैसूरु (82), हसन (61) जिलों में बेंगलुरु शहरी के बाद सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए।
अब तक, कर्नाटक ने 11,66,46,496 कोविड वैक्सीन खुराक और 67,98,015 एहतियाती शॉट्स दिए हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia