वीडियो: बेंगलुरु में ‘एरो इंडिया शो’ के दौरान बड़ा हादसा, पार्किंग में लगी आग से 300 गाड़ियां जलकर राख
बेंगलुरु में एरो इंडिया शो के पास कार पार्किंग में सूखी घास में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले सूखी घास में आग लगी, इसके बाद आग ने पार्किंग में मौजूद गाड़ियों को पकड़ लिया। देखते ही देखते करीब 300 गाड़ियां जल गईं।
बेंगलुरु में एरो इंडिया 2019 शो के बीच आग का तांडव देखने को मिला है। कार्यक्रम स्थल के पास कार पार्किंग में भीषण आग लगने से करीब 300 गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खबरों के अनुसार, पार्किंग के पास सूखी घास में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि पहले सूखी घास में आग लगी, इसके बाद आग ने पार्किंग में मौजूद गाड़ियों को पकड़ लिया। देखते ही देखते करीब 300 गाड़ियों में आग लग गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
इससे पहले 19 फरवरी को एरो इंडिया शो के उद्घाट से पहले भी एक हादसा हुआ था। प्रैक्टिस के दौरान विमान आपस में टकरा गए थे। हादसे में दो पायलटों की जान बच गई थी, लेकिन एक पायलट साहिल कि इस हादेस में जान चली गई थी। विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की वजह से वह विमान से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उनकी मौत हो गई।
सूर्य किरण ऐरोबैटिक टीम ने अपने दिवंगत साथी साहिल को नम अनोखों से श्रद्धांजलि दी थी। सात सूर्य किरण विमानों वाली इस टीम ने आसमान में 'इनकम्प्लीट डायमंड' फॉर्मेशन बनाया था और अपने साथी साहिल को याद किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
- Aero India Show
- Yelahanka Air Force Station
- Bengaluru Fire
- Aero India 2019
- एरो इंडिया शो
- बेंगलुरु में आग
- एरो इंडिया शो के पास आग