कपिल सिब्बल ने PM के बयान पर उठाए सवाल, पूछा-अगर कोई घुसपैठिया नहीं आया तो जवानों को क्यों देनी पड़ी जान?

भारत-चीन विवाद पर प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार को घेर रही है। कपिल सिब्बल ने पूछा है कि पीएम ने सर्वदलीय बैठक में क्यों कहा कि 'किसी ने भी हमारे क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की'? तो 20 सैनिक कैसे मारे गए।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

भारत-चीन विवाद पर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सरकार को घेर रहे है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएम, रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रालय के अलग अलग बयान को लेकर सवाल उठाए हैं। कपिल सिब्बल ने अपने एक बयान में कहा, चीनी घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- राहुल ने PM के बयान को फिर बताया झूठा, बोले- सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा चीन ने भारत के इस हिस्से में किया कब्जा

कपिल सिब्बल ने पूछा कि पीएम ने सर्वदलीय बैठक में क्यों कहा कि 'किसी ने भी हमारे क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की'? पीएमओ ने आधिकारिक बयान से इन शब्दों को क्यों हटाया? अगर 'किसी ने भी हमारे इलाके में घुसपैठ नहीं की', तो 20 सैनिक कैसे मारे गए और 85 घायल हुए और 10 जवानों को कैसे पकड़ लिया गया? चीनियों ने कब्जा कर लिया ?

कपिल सिब्बल ने आगे कहा, 'जिन्होंने कुर्बानी दी उनके परिवार के लोग अब पूछते हैं कि बताइए प्रधानमंत्री हमें जवाब चाहिए। आर्मी जनरल के बयान और सेटेलाइट इमेजरी दिखाती है कि चीनियों ने इस पार आकर कब्जा करने की कोशिश की और किया। वो 8Km तक अंदर आए, 60 परमानेंट ढांचे और बंकर बनाए। वो वहां बैठे हुए हैं और हम कह रहे हैं कि वहां कोई कब्जा नहीं हुआ। 20 जवानों को क्यों कुर्बानी देनी पड़ी, हमारे 85 जवान घायल हैं और 10 जवानों को कैद भी किया चीन ने इसकी क्या जरूरत थी अगर चीनी सिपाही सरहद के इस पार आए ही नहीं थे।

गौरतलब है कि सोमवार की रात लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। चीन के साथ सीमा विवाद पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें कांग्रेस सहित 20 राजनीतिक दलों ने भाग लिया। बैठक के बाद कई पार्टियों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक के दौरान ही पीएम मोदी से कई सवाल किए थे।

इसे भी पढ़ें- प्रतिद्वंद्वी शक्ति के रूप में उभरते भारत को लेकर हमेशा आशंकित रहा है चीन, ‘गलवान हमला’ इसी का नतीजा तो नहीं!

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia