दिल्ली में कांवड़ियों का तांडव, कार छू गई तो पुलिस के सामने सरेआम गुंडागर्दी
दिल्ली के मोती नगर इलाके में एक कार के छू जाने से नाराज कांवड़ियों ने पुलिस की मौजूदगी में करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाया और कार को चकनाचूर कर दिया। कार एक महिला चला रही थी, जिसने कांवड़ियों का रुख देखकर वहां से निकल जाने में ही भलाई समझी।
राजधानी दिल्ली में बुधवार को सरेआम कांवड़ियों की गुंडागर्दी देखने को मिली। एक कार के हल्के से छू जाने से नाराज शिवभक्तों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर तांडव किया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कांवड़ियों ने पूरी कार को चकनाचूर कर दिया। घटना राजधानी के मोती नगर इलाके की है। इस दौरान वहां पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वह तमाशाबीन बनी रही और कांवड़िये करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाते रहे। कार एक महिला चला रही थी, जिन्होंने कांवड़ियों का रुख देखकर गाड़ी से बाहर निकल जाने में ही भलाई समझी। हालांकि, महिला कार चालक ने इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है, लेकिन पुलिस ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मोती नगर इलाके में गलती से एक कार एक कांवड़िये से छू गई। बस इतनी सी बात पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया और कार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कांवड़ियों में से एक शख्स ने कार की खिड़कियों और दरवाजों को तोड़ डाला और फिर सबने मिलकर कार को सड़क पर पलट दी। पुलिस के अनुसार कार एक महिला चला रही थी और उसमें उसके साथ एक पुरुष मित्र भी सवार था। कांवड़ियों और कार सवार शख्स के बीच इससे पहले झड़प भी हुई। पुलिस के अनुसार पीसीआर के पास फोन कॉल आया था, जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने कांवड़ियों के समूह को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। हालात के काबू में नहीं आ पाने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया, लेकिन उनके घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही कांवड़ियों का समूह अपना काम कर फरार हो चुका था।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई पत्रकारों और जानी-मानी हस्तियों ने इस घटना की आलोचना करते हुए ट्वीट किये हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को तोड़फोड़ की इस घटना का वीडियो मिल गया है, जिसमें कांवड़ियों को हॉकी स्टिक और डंडों से कार में तोड़फोड़ करते हुए देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia