कमलनाथ सरकार ने सरकारी नौकरी की आयु सीमा में किया बड़ा बदलाव, अब इस उम्र तक के उम्मीदवार भी दे सकेंगे पीएससी की परीक्षा

कमलनाथ कैबिनेट की मंगलवार की रात को हुई बैठक में तय किया गया है कि राज्य की सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में राज्य और बाहर के उम्मीदवारों के लिए आयु एक समान होगी। अब लोक सेवा आयोग की परीक्षा में न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 35 वर्ष कर दी गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने सरकारी नौकरी की आयु सीमा में बड़ा बदलाव किया है, अब राज्य के बाहर के उम्मीदवार भी 35 वर्ष की आयु तक लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। यह बदलाव सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों के तहत किया गया है।

कमलनाथ कैबिनेट की मंगलवार की रात को हुई बैठक में तय किया गया है कि राज्य की सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में राज्य और बाहर के उम्मीदवारों के लिए आयु एक समान होगी। अब लोक सेवा आयोग की परीक्षा में न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 35 वर्ष कर दी गई है। पूर्व में बाहरी उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 21 से 28 वर्ष थी। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं आदि के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष करने का निर्णय लिया गया।


सरकार ने लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए खुली प्रतियोगिता से सीधी भर्ती के भरे जाने वाले पदों के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं आदि के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष करने का निर्णय लिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 12 Jun 2019, 3:30 PM