बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने में सोशल मीडिया हो सकता है कारगर: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “बच्चों के अधिकारों पर और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया ने पूरा वातावरण बदल दिया है। इसका सकारात्मक उपयोग बेटियों को जागरूक बनाने में किया जाना चाहिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समाज में बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने के लिए सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर गुरुवार को जोर दिया। उन्होंने यह बात यहां यूनिसेफ के एक दल से मुलाकात के दौरान कही।

सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस मौके पर कमलनाथ ने कहा, "बच्चों के अधिकारों पर और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया ने पूरा वातावरण बदल दिया है। इसका सकारात्मक उपयोग बेटियों को जागरूक बनाने में किया जाना चाहिए। बेटियों के प्रति मानसिकता बदलने में भी इसका उपयोग किया जाना चाहिए।"

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बच्चों में कुपोषण दूर करने, शिक्षा का अधिकार देने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, हिसा से जुड़े मुद्दों पर सरकार, समुदाय और यूनिसेफ जैसी प्रतिबद्घ संस्थाओं को परस्पर संयुक्त रूप से काम करने की जरूरत बताई।

यूनिसेफ की कंट्री प्रमुख यास्मीन अली हक ने मुख्यमंत्री को इंदौर, बड़वानी के मैदानी अनुभवों की जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु स्वास्थ के लिए अच्छी पहल की गई है।

इस मौके पर यूनिसेफ के राज्य में फील्ड ऑफिस प्रमुख माइकल जुमा, फील्ड सíवस प्रमुख जालपा रत्ना और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia