नोटबंदी का समर्थन करने के लिए कमल हासन ने मांगी माफी, कहा, मोदी भी मान लें गलती
मशहूर अभिनेता कमल हासन ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगी है। हासन ने पीएम मोदी से भी अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने की अपील की है।
मशहूर अभिनेता कमल हासन ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए देशवासियों से माफी मांगी है। एक तमिल पत्रिका में 'अ बिग अपोलजी' शीर्षक से लिखे लेख में हासन ने नोटबंदी के बारे में लिखा, “मैं जल्दबाजी में नोटबंदी का समर्थन करने के लिए माफी मांगता हूं।” उन्होंने आगे लिखा, “पिछले साल जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी, तब मैंने इस फैसले का समर्थन किया था। लेकिन बाद में मुझे मेरी गलती का एहसास हुआ।”
पीएम मोदी को दी माफी मांगने की नसीहत
कमल हासन ने अपने लेख में पीएम मोदी से भी माफी मांगने की अपील की, “अगर अपनी इस गलती को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी माफी मांगते हैं तो मैं उन्हें एक बार और सलाम करूंगा।” हासन ने पीएम मोदी को एक तरह से नसीहत देते हुए लिखा, “अपनी गलतियों को स्वीकार करना एक अच्छे नेता की पहचान होती है और गांधी जी ऐसा करने में सक्षम थे।”
पिछले साल जब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था तो कमल हासन ने खुलकर इस फैसले का समर्थन किया था और पीएम की तारीफ भी की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “मोदी को सलाम, इस फैसले का सभी दलों को पार्टी लाइन से ऊपर उठकर समर्थन करना चाहिए। खास तौर पर आयकर अदा करने वाले लोगों को।”
कमल हासन के इस लेख के बाद नोटबंदी को लेकर फिर से पीएम मोदी पर सवाल उठने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों से कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलें चल रही हैं। बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी मुलाकात ने इस चर्चा को और बल दिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि हासन दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी का चेहरा बन सकते हैं। माना जा रहा है कि वह आने वाले दिनों में सक्रिय तौर पर राजनीति में उतर सकते हैं।
आने वाले दिनों में क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि अपने अभिनय और संवाद अदायगी के अलग अंदाज के लिए लोकप्रिय कमल हासन का यह ताजा लेख मोदी सरकार के फैसलों और काम करने के तरीके की तीखी आलोचना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia