कमल हासन के सियासी सफर की शुरूआत, एपीजे अब्दुल कलाम के घर पर पहुंचे, केजरीवाल होंगे समारोह में शामिल
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर से निकलने के बाद कमल हासन ने कहा एक महान शख्स के सादगी भरे घर से राजनीतिक सफर शुरू करने की मुझे खुशी है।
दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन आज अपनी राजनीतिक सफर का आगाज करने जा रहे हैं। कमल हासन ने रामेश्वरम स्थित पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के आवास पर गए, जहां दिवंगत राष्ट्रपति के भाई और भाभी से मुलाकात की। इसके बाद एपीजे अब्दुल कलाम के दफ्तर और मेमोरियल भी जाएंगे।
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के घर से निकलने के बाद कहा, “महानता एक सामान्य सी शुरुआत से आती। असल में यह बस सादगी से ही आएगी। एक महान शख्स के सादगी भरे घर से सफर शुरू करने की मुझे खुशी है।”
कमल हासन ने एपीजे अब्दुल कलाम के घर से ही अपनी पहली राजनीतिक रैली की शुरुआत की। पूर्व राष्ट्रपति के घर से जब कमल हासन का काफिला निकला तो सड़क की दोनों तरफ उनके समर्थकों का भारी हूजूम था, जो ‘अगले सीएम की जय’ का नारा लगा रहे थे।
उन्होंने रामेश्वरम में गणेश महल के मछुआरों से मुलाकात की और कहा कि कई राजनीतिक दल कई तरह के वादे करते हैं और जब वो वादे पूरे नहीं होते तो कई तरह के बहाने बनाने लगते हैं।
इससे पहले मदुरै पहुंचने पर कमल हासन ने कहा, “मदुरै में पार्टी का झंडा शाम को फहराएगा और उस समय झंडे के पीछे के विचार के बारे में बताया जाएगा।”
फिल्म अभिनेता कमल हासन की पार्टी के औपचारिक गठन पर मदुरै में होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
राजनीति के मैदान में उतरने से पहले फिल्मस्टार कमल हासन ने बीते 18 फरवरी को सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की थी और उन्होंने कहा था कि और उन्होंने कहा था कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं। कमल हासन के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी राजनीति में उतरेंगे।
कमल हासन का आज का तय कार्यक्रम
सुबह 7:45- रामेश्वरम स्थित एपीज कलाम हाउस पहुंचेंगे
8:15- एपीजे कलाम स्कूल
8:50- गणेश महल पहुंचेंगे, जहां मछुआरों से मुलाकात करेंगे
11:10- एपीजे कलाम मेमोरियल
11:20- मदुरै के लिए रवाना
12:30- रामनाथ पुरम में जनसभा
2:30 - परमाकुडी में जनसभा
3:00- मनामदुरै में जनसभा
5:00- मदुरै के ओथकडाई मैदान पहुंचेंगे
6:00- राजनीतिक पार्टी का झंडा लहराया जाएगा
6:30- जनसभा
8:10 से 9 बजे तक- भाषण
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia